करियर को लेकर हैं कंफ्यूज तो Externship है बेस्ट सॉल्यूशन, कम समय में मिलेगी इंडस्ट्री की पूरी जानकारी

एक्सटर्नशिप एक शॉर्ट-टर्म प्रोफेशनल अनुभव है जिसमें आप किसी एक्सपर्ट को काम करते हुए देख कर करियर की बारीकियां समझते हैं। यह इंटर्नशिप से अलग है। आइए जानें कैसे...

author-image
Kaushiki
New Update
externship-vs-internship-benefits-students-guide
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज के दौर में डिग्री के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज होना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है। आपने 'Internship' के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आपने 'Externship' के बारे में सुना है?

आजकल जॉब मार्केट में ये शब्द बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या नई जॉब ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। इजी वे में कहें तो ये किसी प्रोफेशनल के काम को करीब से देखने का एक सुनहरा मौका है। आइए जानें..

Indian business team professional group photo for business promotion |  Premium AI-generated image

एक्सटर्नशिप क्या है 

एक्सटर्नशिप (Externship) एक बहुत ही कम समय का प्रोफेशनल लर्निंग एक्सपीरियंस होता है। इसमें आप किसी कंपनी में जाकर काम नहीं करते (career opportunity) बल्कि वहां के एक्सपर्ट्स को काम करते हुए देखते हैं। 

यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के मुताबिक, इसका असली मकसद काम करवाना नहीं। बल्कि आपको उस फील्ड की समझ देना है। ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ये तय नहीं कर पा रहे कि उन्हें किस करियर में जाना चाहिए। इसे 'जॉब शैडोइंग' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि आप शैडो की तरह एक्सपर्ट के साथ रहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

Indian Army Internship 2026: लाइव डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका, 21 दिसंबर है लास्ट डेट

More Indian professionals want to work at homegrown firms, survey says -  Times of India

इंटर्नशिप और एक्सटर्नशिप के बीच अंतर

बहुत से लोग इन दोनों शब्दों के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं, लेकिन इनमें जमीन-आसमान का फर्क है। इंटर्नशिप में आपको एक प्रॉपर वर्कवीक फॉलो करना पड़ता है और अक्सर आपको प्रोजेक्ट्स पर काम भी करना होता है। 

वहीं, एक्सटर्नशिप में आपको कोई फुल-टाइम कमिटमेंट देने की जरूरत नहीं होती है। ये आमतौर पर हफ्ते में केवल 8 से 10 घंटे की होती है, जो बहुत ही फ्लेक्सिबल है। इंटर्नशिप महीनों चलती है जबकि एक्सटर्नशिप कुछ दिनों या एक-दो हफ्तों में पूरी हो जाती है।

Most Indian professionals likely to be working from office: LinkedIn -  Commercial Design India

एक्सटर्नशिप के कुछ एडवांटेज

  • कम समय में ज्यादा जानकारी: 

    आप बहुत कम समय में जान पाते हैं कि असल में ऑफिस में काम कैसे होता है।

  • नेटवर्किंग का मौका: 

    आपको सीधे इंडस्ट्री के बड़े लीडर्स और प्रोफेशनल्स से बात करने का मौका मिलता है।

  • करियर का चुनाव: 

    अगर आप कंफ्यूज हैं, तो एक्सटर्नशिप आपको सही करियर चुनने में मदद करती है।

  • कोई भारी बोझ नहीं: 

    इसमें आपको डेडलाइन्स या भारी-भरकम टास्क पूरे करने का दबाव नहीं रहता है।

ये खबर भी पढ़ें...

Microsoft Internship: हजारों छात्रों को मिलेगी Copilot और AI ऑटोमेशन की फ्री ट्रेनिंग, ऐसे करें अप्लाई

Main Home - ProRecognition

एक्सटर्नशिप की शुरुआत कैसे करें

आजकल कई बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप्स एक्सटर्नशिप प्रोग्राम्स ऑफर कर रहे हैं। आप लिंक्डइन (linkdln) पर जाकर अपनी पसंद के प्रोफेशनल्स (internship opportunity) को मैसेज कर सकते हैं।

उनसे रिक्वेस्ट करें कि क्या आप कुछ दिनों के लिए उनके काम को शैडो कर सकते हैं। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल भी आजकल छात्रों को ऐसी अपॉर्चुनिटीज दिलाने में काफी मदद कर रहे हैं। याद रखिए, एक छोटी सी एक्सटर्नशिप आपके रिज्यूमे में बहुत बड़ी वैल्यू ऐड कर सकती है। career news

ये खबर भी पढ़ें...

Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई

Reliance Marketing Internship 2025 स्टूडेंट्स को दे रहा फ्री इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 15 हजार रुपए

internship career news linkdln internship opportunity career opportunity Externship
Advertisment