/sootr/media/media_files/2025/12/19/externship-vs-internship-benefits-students-guide-2025-12-19-13-06-29.jpg)
आज के दौर में डिग्री के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज होना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है। आपने 'Internship' के बारे में तो बहुत सुना होगा, लेकिन क्या आपने 'Externship' के बारे में सुना है?
आजकल जॉब मार्केट में ये शब्द बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है। अगर आप एक स्टूडेंट हैं या नई जॉब ढूंढ रहे हैं, तो यह आपके लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। इजी वे में कहें तो ये किसी प्रोफेशनल के काम को करीब से देखने का एक सुनहरा मौका है। आइए जानें..
/sootr/media/post_attachments/premium-photo/indian-business-team-professional-group-photo-business-promotion_1257902-483-936051.jpg)
एक्सटर्नशिप क्या है
एक्सटर्नशिप (Externship) एक बहुत ही कम समय का प्रोफेशनल लर्निंग एक्सपीरियंस होता है। इसमें आप किसी कंपनी में जाकर काम नहीं करते (career opportunity) बल्कि वहां के एक्सपर्ट्स को काम करते हुए देखते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के मुताबिक, इसका असली मकसद काम करवाना नहीं। बल्कि आपको उस फील्ड की समझ देना है। ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ये तय नहीं कर पा रहे कि उन्हें किस करियर में जाना चाहिए। इसे 'जॉब शैडोइंग' के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि आप शैडो की तरह एक्सपर्ट के साथ रहते हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Indian Army Internship 2026: लाइव डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका, 21 दिसंबर है लास्ट डेट
![]()
इंटर्नशिप और एक्सटर्नशिप के बीच अंतर
बहुत से लोग इन दोनों शब्दों के बीच कंफ्यूज हो जाते हैं, लेकिन इनमें जमीन-आसमान का फर्क है। इंटर्नशिप में आपको एक प्रॉपर वर्कवीक फॉलो करना पड़ता है और अक्सर आपको प्रोजेक्ट्स पर काम भी करना होता है।
वहीं, एक्सटर्नशिप में आपको कोई फुल-टाइम कमिटमेंट देने की जरूरत नहीं होती है। ये आमतौर पर हफ्ते में केवल 8 से 10 घंटे की होती है, जो बहुत ही फ्लेक्सिबल है। इंटर्नशिप महीनों चलती है जबकि एक्सटर्नशिप कुछ दिनों या एक-दो हफ्तों में पूरी हो जाती है।
एक्सटर्नशिप के कुछ एडवांटेज
कम समय में ज्यादा जानकारी:
आप बहुत कम समय में जान पाते हैं कि असल में ऑफिस में काम कैसे होता है।
नेटवर्किंग का मौका:
आपको सीधे इंडस्ट्री के बड़े लीडर्स और प्रोफेशनल्स से बात करने का मौका मिलता है।
करियर का चुनाव:
अगर आप कंफ्यूज हैं, तो एक्सटर्नशिप आपको सही करियर चुनने में मदद करती है।
कोई भारी बोझ नहीं:
इसमें आपको डेडलाइन्स या भारी-भरकम टास्क पूरे करने का दबाव नहीं रहता है।
ये खबर भी पढ़ें...
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/03/Services-Professionals1-456781.jpg)
एक्सटर्नशिप की शुरुआत कैसे करें
आजकल कई बड़ी कंपनियां और स्टार्टअप्स एक्सटर्नशिप प्रोग्राम्स ऑफर कर रहे हैं। आप लिंक्डइन (linkdln) पर जाकर अपनी पसंद के प्रोफेशनल्स (internship opportunity) को मैसेज कर सकते हैं।
उनसे रिक्वेस्ट करें कि क्या आप कुछ दिनों के लिए उनके काम को शैडो कर सकते हैं। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल भी आजकल छात्रों को ऐसी अपॉर्चुनिटीज दिलाने में काफी मदद कर रहे हैं। याद रखिए, एक छोटी सी एक्सटर्नशिप आपके रिज्यूमे में बहुत बड़ी वैल्यू ऐड कर सकती है। career news
ये खबर भी पढ़ें...
Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/cloud/2023/04/20/SCY6sgng-image-413554.png)