Sarkari Naukri Exam : जॉब के साथ होगी गवर्मेंट एग्जाम की तैयारी, बस अपना लें ये टिप्स

हर साल लाखों युवा UPSC, BPSC, UPPSC और MPPSC जैसे एग्जाम में शामिल होते हैं। लेकिन अपनी प्राइवेट जॉब के साथ तैयारी करने में परेशानी होती है। आप कुछ टिप्स से दोनों चीजें बैलेंस कर सकते हैं।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
Goverment Exam Tips
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Goverment Exam Preparation Tips: हर साल लाखों युवा यूपीएससी, बीपीएससी, UPSC Exam और MPPSC exam जैसी कॉम्पिटिटिव और Goverment Exam Tips में शामिल होते हैं। 

इन कॉम्पिटिटिव एग्जाम  को पास करके केंद्र और राज्य सरकार के विभागों में नौकरी पाई जाती है।

इन एग्जाम का लेवल कठिन और सफलता के चांसेस कम होने के कारण कई उम्मीदवार अपनी प्राइवेट जॉब के साथ  GOVERMENT JOB की तैयारी करते हैं। जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भी कोई परेशानी न उठाना पड़ेगी।   

एक ही परीक्षा पर फोकस करें 

अक्सर उम्मीदवार एक ही साल में कई कॉम्पिटिटिव एग्जाम का फॉर्म भर लेते हैं। अगर आप फुल टाइम जॉब के साथ सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर होगा कि एक बार एक ही एग्जाम पर ध्यान दें। इससे आपकी मेहनत और ध्यान दोनों एकजुट होंगे जिससे सफलता की संभावना बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें

इस राज्य में खुलने जा रही देश की पहली AI यूनिवर्सिटी, शिक्षा के नए युग की शुरुआत

SSC JE Result घोषित, जानें कटऑफ मार्क्स और भर्ती प्रक्रिया

वर्क लाइफ बैलेंस का ध्यान रखें

 9 घंटे की जॉब और पढ़ाई में संतुलन बनाना जरूरी है। सुबह ऑफिस जाने से पहले कुछ देर पढ़ाई करें और शाम को (Government Job Tips) ऑफिस के बाद नोट्स रिवाइज करें। वीकेंड पर ज्यादा से ज्यादा समय पढ़ाई के लिए रिजर्व रखें।

करंट अफेयर्स पर ध्यान दें 

करंट अफेयर्स कॉम्पिटिटिव एग्जाम का अहम हिस्सा हैं। आप मेट्रो, बस या कैब में यात्रा करते वक्त करंट अफेयर्स पढ़ सकते हैं। इससे आपको एग्जाम में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2025 : इस बार ज्यादा सीटों पर होगा एडमिशन, जानें क्या है नया पैटर्न

बोर्ड एग्जाम के मैथ्स पेपर में लाने हैं अच्छे मार्क्स, तो नोट कर लें ये शानदार टिप्स

छुट्टी वाले दिन करें एक्स्ट्रा मेहनत 

छुट्टी वाले दिन मॉक टेस्ट अटेंप्ट करना बहुत लाभकारी हो सकता है। मॉक टेस्ट (UPSC Mock Test Online) से एग्जाम के पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट में सुधार होता है। 

ऑनलाइन कोचिंग का ऑप्शन 

यदि आप फिजिकल कोचिंग नहीं ले सकते तो ऑनलाइन कोचिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है। इससे सिलेबस पूरा करने में आसानी होती है और समय की बचत होती है। आप फ्री यूपीएससी कोचिंग (Free UPSC Coaching) का भी लाभ उठा सकते हैं।

thesootr links

Goverment Exam Tips UPSC Exam MPPSC exam GOVERMENT JOB सरकारी नौकरी
Advertisment