वर्किंग वीमेन के लिए IIT बॉम्बे लाया खास GenAI for Business course, यहां जानें सारी डिटेल्स

आईआईटी बॉम्बे ने महिलाओं को तकनीक में सशक्त बनाने के लिए 'जेन AI फॉर बिजनेस' कोर्स लॉन्च किया है। यह तीन दिवसीय ऑनलाइन कोर्स जेनरेटिव AI टूल्स की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देगा।

author-image
Kaushiki
New Update
iit-bombay-generative-ai-course-for-women
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Generative Artificial Intelligence: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) बॉम्बे ने टेक्नोलॉजी और बिजनेस की दुनिया में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक ग्राउंडब्रेकिंग पहल की है।

देशी सेठी स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप (DSSE) के तहत लॉन्च किया गया यह ऑनलाइन कोर्स 'जेन AI फॉर बिजनेस: ए हैंड्स-ऑन इंट्रोडक्शन', खासतौर पर उन महिला प्रोफेशनल्स, एंटरप्रेन्योर और मैनेजर्स के लिए है जो अपने करियर में आगे बढ़ना चाहती हैं। यह कोर्स उन्हें जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सबसे पावरफुल टूल्स का उपयोग करना सिखाएगा।

IIT Bombay announces women only certificate course of Gen AI

कब से कब तक चलेगा

यह आर्टिफिशल इंटेलिजेंस कोर्स 11 से 13 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 9 सितंबर है। यह कोर्स न केवल थ्योरेटिकल नॉलेज देगा, बल्कि इसमें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर भी जोर दिया जाएगा।

लाइव डेमो और रीयल-वर्ल्ड एक्साम्प्ल के माध्यम से सीखने का मौका मिलेगा, जिससे पार्टिसिपेंट्स को एआई (ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को अपने बिजनेस और वर्कप्लेस पर एफ्फेक्टिवेली से लागू करने में मदद मिलेगी।

IIT Bombay launches women-only certificate course on Generative AI for  business | Edu News - News9live

कोर्स की फीचर्स और रोल

यह तीन दिन का ऑनलाइन कोर्स सुबह और शाम दोनों सत्रों में आयोजित किया जाएगा। 11 और 12 सितंबर को शाम 5 बजे से 8 बजे तक कक्षाएं होंगी, जबकि 13 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक की क्लास होगी।

यह फ्लेक्सिबल शेड्यूल कामकाजी महिलाओं के लिए कनविनिएंट होगा। इस कोर्स का रोल महिलाओं को उन कटिंग-एज AI टूल्स से फेमिलिअर कराना है जो आज की डिजिटल दुनिया में इनडिस्पेनसबल हैं। 

इसमें ChatGPT, Claude, Gemini, Co-Pilot, DALLE, Perplexity, Flux1, Grok और Notebook LM जैसे फेमस और पावरफुल टूल्स शामिल हैं। इन टूल्स पर हैंड्स- ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि महिलाएं इन टेक्निक्स को कॉन्फिडेंस के साथ इस्तेमाल कर सकें।

ये खबर भी पढे़ं...Google Internship 2026 से गूगल में सीधी एंट्री, स्टाइपेंड के साथ, जल्द करें आवेदन

नौकरी की तलाश में AI का लाभ उठाएँ: 2024 के लिए निर्णायक करियर गाइड

महिलाओं को भी मिले इक्वल अपॉर्चुनिटी

आईआईटी बॉम्बे का मानना है कि टेक्नोलॉजी में महिलाओं को इक्वल अपॉर्चुनिटी मिलने चाहिए। यह कोर्स विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए डिजाइन किया गया है जिनके पास एक्सीलेंट बिजनेस आइडियाज और मजबूत नेटवर्क हैं, लेकिन टेक्नोलॉजी की कमी उन्हें रोक रही है। इस कोर्स से यह कमी दूर होगी और महिलाएं अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल कर पाएंगी।

एआई की बढ़ती पॉपुलैरिटी

हाल ही में IIT बॉम्बे के ऑफिसियल स्टूडेंट मीडिया ग्रुप इनसाइट में किए गए “सीनियर सर्वे 2025” में एक इंटरेस्टिंग ट्रेंड सामने आया है। सर्वे में शामिल 272 छात्रों में से 65 ने नई स्किल्स सीखने के लिए ChatGPT को अपना दूसरा सबसे पॉपुलर टूल बताया।

118 छात्रों ने Coursera जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग किया, जबकि सिर्फ 9 छात्रों ने लाइब्रेरी बुक्स को चुना। यह सर्वे साफ दिखाता है कि जेनरेटिव एआई टूल्स शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट में कितनी तेजी से पॉपुलर हो रहे हैं।

यह ट्रेंड न केवल छात्रों में, बल्कि प्रोफेशनल्स के बीच भी दिखाई दे रहा है। ऐसे में, यह कोर्स महिलाओं को इस तेजी से बदलते टेक्नोलॉजिकल लैंडस्केप में आगे रहने का एक शानदार अवसर दे सकता है।

ये खबर भी पढे़ं...इंटर्नशिप में काम के साथ होगी कमाई, करना होगा PM Internship Yojna में आवेदन

thesootr links

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬

👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Artificial Intelligence AI IIT Bombay आईआईटी बॉम्बे आर्टिफिशल इंटेलिजेंस Generative Artificial Intelligence