INDORE. कॉलेजों के UG-PG स्टूडेंट्स को आईआईटी इंदौर ( IIT Indore ) में समर इंटर्नशिप ( summer internship ) करने का सुनहरा मौका है। इंटर्नशिप में संस्थान के 11 विभागों के 70 प्रोफेसर स्टूडेंट्स को पढ़ाएंगे। जून और जुलाई में होने वाली इंटर्नशिप में सभी प्रोफेसर के कार्यक्षेत्र और इंटर्नशिप का सब्जेक्ट निर्धारित है। कैंडिडेट IIT Indore की ऑफिशियल वेबसाइट www.iiti.ac.in पर जाकर 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
एक फैकल्टी के अंडर इंटर्नशिप
IIT Indore के नियम के अनुसार एक स्टूडेंट एक ही फैकल्टी के अंडर इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकता है। हर एक प्रोफेसर को UG-PG की 2 सीटें ही हैं। आईआईटी में UG-PG की 70-70 सीटें हैं साथ ही इंटर्नशिप पूरी करने पर छात्रों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...
https://thesootr.com/education/banaras-hindu-university-cuet-pg-2024-4547109
रहने- खाने की व्यव्था आईआईटी में होगी
कैंडिडेट की फीस यूजी कैंडिडेट को 2500 रुपए और पीजी छात्रों को 5000 रुपए देने होंगे। साथ ही कैंडिडेट के रहने और खाने की व्यवस्था भी आईआईटी द्वारा ही कि जाएगी, रहने के लिए 3000 रुपए महीने और खाने के लिए 115 रुपए प्रतिदिन का देना होगा। फीस और रहने खाने के खर्च का भुगतान प्रोफेसर के चयन करने के बाद ही करने के बाद ही होगा।
ये खबर भी पढ़िए...
NTA ने जारी की CUET UG 2024 एग्जाम सिटी स्लिप, यहां से करें डाउनलोड
क्वालिफिकेशन UG-PG
UG इंटर्नशिप के लिए
UG लिए स्टुडेंट को कॉलेज, इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट होना चाहिए, साथ ही 12वीं क्सास में 60 प्रतिशत नंबर होना चाहिए। पिछले सेमेस्टर तक छात्र का सीजीपीए भी फर्स्ट डिविजन से पास होना जरुरी है। छात्र इस वेबसाइट https://www.iiti.ac. in / पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
PG इंटर्नशिप के लिए
PG लिए स्टुडेंट को कॉलेज, इंस्टिट्यूट या यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट होना चाहिए, साथ ही UG में 60 प्रतिशत नंबर होना चाहिए। साथ ही पीजी प्रोग्राम के पिछले सेमेस्टर में CGPA फर्स्ट डिविजन में होना जरुरी है।
ये खबर भी पढ़िए...
CBSE vs ICSE: CBSE और ICSE में क्या अंतर है?
इंटर्नशिप इन विभागों में होगी
विभाग यूजी सौट्स पीजी सीट्स
एस्ट्रोनॉमी 2 1
बायोसाइंसेज एंड बायोमेडिकल 7 9
केमिस्ट्री 2 5
सिविल 10 8
कंप्यूटर साइंस 9 8
इलेक्ट्रिकल 9 9
मैथ्स 1 2
मैकेनिकल 8 6
मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग एंड मटेरियल साइंस 8 6
फिजिक्स 10 11
ह्यूमैनिटीज 4 5
ये खबर भी पढ़िए...
हर साल होगा एनसीईआरटी की किताबों में चेंज, जरूरत के हिसाब करें अपडेट Ministry of Education