/sootr/media/media_files/2025/10/15/iit-madras-2025-10-15-12-49-21.jpg)
IIT मद्रास ने एक शानदार पहल शुरू की है। यह पहल देश के युवाओं को मेहनती बनाएगी। आईआईटी मद्रास की फाउंडर टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन ने बॉधब्रिज एजुकेशन से हाथ मिलाया है। दोनों ने मिलकर दो नए, फ्री ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किए हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही दिशा में तैयार करना है। ये प्रोग्राम उन्हें भविष्य के Successful Entrepreneur बनने में मदद करेंगे। बॉधब्रिज एजुकेशन की स्थापना आईआईटी मद्रास के एक पूर्व छात्र ने की थी।
फ्री रजिस्ट्रेशन, 1 नवंबर से शुरू होंगी क्लासेज
इन खास कोर्स के पहले बैच की शुरुआत जल्द होगी। यह बैच 1 नवंबर 2025 से शुरू होने वाली है। ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा। छात्र या प्रोफेशनल 28 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि रजिस्ट्रेशन पूरी तरह फ्री है। आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट bodhbridge.iitmpravartak.org.in जाना होगा। यह पूरा प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में चलेगा। इसमें लाइव क्लास, रिकॉर्डेड लेक्चर और केस स्टडी भी मिलेंगी। पर जाना होगा।
IIT Madras Certificate कोर्स के दो अलग-अलग प्रोग्राम
छात्रों से लेकर स्टार्टअप तक: यह प्रोग्राम कॉलेज छात्रों के लिए है। ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं। कामकाजी लोग भी इस प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं। इसमें बिजनेस आइडिया पहचानना सिखाया जाएगा। इसके साथ ही, उसका प्लान कैसे बनाएं यह भी बताया जाएगा। फंडिंग कैसे जुटाएं, मार्केटिंग और कानूनी पहलुओं को संभालना भी सिखाया जाएगा।
अपने अंदर के मेहनत को खोजें: यह प्रोग्राम स्कूल के बच्चों पर फोकस करता है। कक्षा 7 से 12वीं तक के छात्र इसमें भाग ले सकते हैं। इस प्रोग्राम में बच्चों को क्रिएटिव सोच सिखाई जाएगी। प्रोब्लम को सॉल्व करने की क्षमता भी डेवलप की जाएगी। उन्हें लीडरशीप और बिजनेस के शुरुआती ज्ञान दिए जाएंगे। सभी सेशन लाइव ऑनलाइन होंगे। इससे छात्र इंटरएक्टिव तरीके से बेहतर सीखेंगे।
सर्टिफिकेट और अन्य सुविधाएं भी
दोनों कोर्स सफलतापूर्वक पूरे करने होंगे। इसके बाद छात्र सर्टिफिकेशन परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षा देने के लिए उन्हें एक छोटी सी फीस देनी होगी। जो छात्र परीक्षा पास कर लेंगे, उन्हें सर्टिफिकेट मिलेगा। यह परफॉर्मेंस ग्रेड सर्टिफिकेट आईआईटीएम प्रमोटर्स को देगा।
फॉर्मल एजुकेशन शिक्षा की कमी होगी पूरी
आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन ने अपना उद्देश्य बताया है। उन्होंने कहा कि भारत में स्टार्टअप्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन छात्रों में उद्यमिता (entrepreneurship) की फॉर्मल एजुकेशन की कमी है। इन प्रोग्राम्स के जरिए यह कमी दूर होगी। स्कूल और कॉलेज स्तर पर छात्रों को इंस्पायर्ड किया जाएगा। उन्हें इनोवेशन, लीडरशिप और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने को कहा जाएगा। 10 IITs including IIT Madras की यह पहल देश के भविष्य को मजबूत बनाएगी।
ये खबरें भी पढ़ें...
जासूस बनना है! बिहार पुलिस साआईडी में निकली नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई
IIT धनबाद में ग्रेजुएट के लिए मौका, यूथ जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट करीब
बीएसएफ में कॉन्स्टेबल भर्ती: स्पोर्ट्स कोटे से होगी नियुक्ति, जानिए कैसे करें अप्लाई
DSSSB में निकली PRT टीचर की भर्ती, आपके पास सिर्फ 2 दिन हैं जल्द करें अप्लाई