DSSSB Recruitment: DSSSB में प्राइमरी असिस्टेंट टीचर के 1180 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

क्या आप भी प्राइमरी असिस्टेंट टीचर बनने का सपना देख रहे हैं? अगर हां तो DSSSB दो रह 1180 पदों की भर्ती के साथ शानदार मौका। जल्दी करें अप्लाई वरना इस मौके से चूक जाएंगे।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
DSSSB Assistant Teacher Recruitment 2025
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

DSSSB Recruitment: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने प्राइमरी असिस्टेंट टीचर (Primary Assistant Teacher) के लिए सरकारी जॉब्स के लिए 1180 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट के लिए है। इसकी एप्लीकेशन प्रोसेस 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

Weekly Top Jobs: सरकारी नौकरी के लिए कर रहे हैं तैयारी? इन वैकेंसी में करें आवेदन

Bank Jobs चाहने वालों के लिए खुशखबरी, KGB में 1425 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

DSSSB में पदों का विवरण (Vacancy Details)

  • शिक्षा निदेशालय (Education Directorate): 1055 पद
  • नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC): 125 पद

किस कैटेगरी के लिए कितनी वैकेंसी? 

  • सामान्य वर्ग (General): 502
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 306
  • अनुसूचित जाति (SC): 166
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 69
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 137

DSSSB Assistant Teacher में एप्लीकेशन फीस 

  • सामान्य, OBC, EWS: ₹100
  • SC/ST, दिव्यांग (disabled), एक्स सर्विसमैन और फीमेल कैंडिडेट: फ्री है
  • एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा।

आयु सीमा (Age Limit)

  • कम से कम Age: 18 वर्ष
  • ज्यादा से ज्यादा Age: 30 वर्ष

यह Age Limit 16 अक्टूबर 2025 को बेस मानकर डिसाइड की जाएगी। Reserved classes को गवर्नमेंट रूल्स के अनुसार छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

DSSSB प्राइमरी असिस्टेंट टीचर भर्ती फॉर्म भरने से पहले देखें योग्यता:

  • कैंडिडेट्स 12वीं पास (recognized board) होना चाहिए। 
  • 2 साल का D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) या समकक्ष योग्यता(Equivalent qualification) जरूरी है।
  • CTET Paper पास होना चाहिए।

ऑल कैंडिडेट्स को Government के ऑफिसियल वेबसाइट नोटिफिकेशन में Educational Qualification से रिलेटेड डिटेल्ड इंफॉर्मेशन मिल जाएगी।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer-Based Test):
    एक्जाम ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी, जिसमें सभी Question multiple choice के होंगे।
  • टोटल नंबर: 200
  • टाइम: 2 घंटे
  • नेगेटिव मार्किंग: 0.25 नंबर

न्यूनतम अंक (Minimum Marks Requirement):

  • सामान्य/EWS: कम से कम 40% नंबर
  • OBC: कम से कम 35% नंबर
  • SC/ST और हैंडीकैप्ड: कम से कम 30% नंबर
  • Ex-Servicemen: 5% की छूट

डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन:

जो कैंडिडेट्स एक्जाम में पास होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के ई-मेल भेजा जाएगा।

कैंडिडेट का मेडिकल चेकअप:

  • डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद, कैंडिडेट्स का मेडिकल चेकअप होगा।

ये खबर भी पढ़ें...

Private Jobs: Testbook में सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट की निकली वैकेंसी, ये कैंडिडेट्स करें अप्लाई

UPSC फाइनल लिस्ट से बाहर हुए उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी, आकांक्षी युवाओं को प्रतिभा सेतु दिलाएगी जॉब्स!

DSSSB के लिए कैसे करें आवेदन?

  • DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • Assistant Teacher Primary Recruitment JOBS 2025 का नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और अपनी Eligibility इंश्योर करें।
  • Apply Online लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में सही इंफॉर्मेशन भरें।
  • अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार एप्लीकेशन फीस पे करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और फ्यूचर के लिए प्रिंटआउट लें।
Jobs जॉब्स JOBS 2025 सरकारी जॉब DSSSB Recruitment DSSSB government
Advertisment<>