/sootr/media/media_files/2025/08/31/pratibha-setu-2025-08-31-17-30-44.jpg)
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं। कुछ ही छात्र अंतिम सूची में जगह बना पाते हैं। कुछ छात्र इंटरव्यू तक पहुंचकर भी चयन से चूक जाते हैं।
यूपीएससी ने ऐसे उम्मीदवारों के लिए प्रतिभा सेतु पहल शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अगस्त को अपने 'मन की बात' में इसका जिक्र किया। यह पहल उन उम्मीदवारों को सरकारी, सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में नौकरी के अवसर प्रदान करेगी। प्रतिभा सेतु कैसे काम करेगा, जानें।
ये भी पढ़ें...मन की बात में बोले पीएम मोदी, अब जर्मनी में फुटबाॅल के गुर सीखेंगे शहडोल के खिलाड़ी
क्या है प्रतिभा सेतु ?
प्रतिभा सेतु का उद्देश्य यूपीएससी इंटरव्यू तक पहुंचे उम्मीदवारों को रोजगार देना है। जिनका चयन अंतिम सूची में नहीं हो सका, वे इस पहल से लाभ उठा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवारों का डेटा उपलब्ध कराया जाएगा। इससे सरकारी और निजी कंपनियां उम्मीदवारों से संपर्क कर सकेंगी।
ये भी पढ़ें...रायसेन में झरना फूटा तो उज्जैन में पुलिया से कार बही, प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 125वें एपिसोड में इस पहल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से उन उम्मीदवारों को नई दिशा मिलेगी जो केवल मामूली अंतर से फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना पाए थे।
ये भी पढ़ें...दिवाली की तारीख को लेकर देशभर में कंफ्यूजन, जानिए कब है शुभ मुहूर्त
कैसे काम करेगा प्रतिभा सेतु ?
Pratibha Setu एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहां उन उम्मीदवारों की प्रोफाइल साझा की जाएगी जिन्होंने यूपीएससी के सभी चरणों को पास किया, लेकिन फाइनल लिस्ट में नहीं आ सके। वे अपनी प्रोफाइल सार्वजनिक करने की अनुमति दे सकते हैं। इसके बाद उनकी जानकारी सरकारी और निजी कंपनियों के साथ साझा की जाएगी। कंपनियां उम्मीदवारों की प्रोफाइल देखकर योग्य उम्मीदवारों को नौकरी का अवसर देंगी।
ये भी पढ़ें...मप्र कैडर के आईएएस अफसरों को ऑनलाइन करना होगा संपत्ति का ब्यौरा
5 पॉइंट्स में समझें पूरी स्टोरी
👉 यह योजना उन उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करती है, जो यूपीएससी के इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन अंतिम चयन सूची में नहीं आ सके। यह पहल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जहां इन उम्मीदवारों का डेटा साझा किया जाएगा। 👉 ‘प्रतिभा सेतु’ प्लेटफॉर्म पर उम्मीदवार अपनी प्रोफाइल साझा करने की अनुमति दे सकते हैं। इसके बाद, सरकारी और निजी कंपनियां उनके डेटा को देखकर योग्य उम्मीदवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। 👉 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस पहल का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह पहल उन उम्मीदवारों को नई दिशा देगी, जो मामूली अंतर से अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह नहीं बना सके थे। 👉 इस प्लेटफॉर्म पर 10,000 से अधिक उम्मीदवारों का डेटा उपलब्ध है। इन उम्मीदवारों को सरकारी और निजी कंपनियों से सीधे संपर्क करने का अवसर मिलेगा। इससे उनके लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। 👉 'प्रतिभा सेतु' योजना यूपीएससी की कई प्रमुख परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, इंजीनियरिंग सेवा, भारतीय वन सेवा, और अन्य को कवर करती है। यह पहले 'पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम' के रूप में शुरू हुई थी और अब इसे ‘प्रतिभा सेतु’ के नाम से लागू किया गया है। |
कितने उम्मीदवारों का डेटा है उपलब्ध?
इस प्लेटफॉर्म पर 10,000 से अधिक उम्मीदवारों का डेटा मौजूद है। इन उम्मीदवारों का चयन अंतिम सूची में नहीं हो सका। अब उन्हें सरकारी और निजी कंपनियों से सीधे संपर्क करने का अवसर मिलेगा।
‘प्रतिभा सेतु’ योजना यूपीएससी की कई प्रमुख परीक्षाओं को शामिल करती है:
- सिविल सेवा परीक्षा (CSE)
- केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF)
- इंजीनियरिंग सेवा (ESE)
- भू-वैज्ञानिक सेवा (CGSE)
- भारतीय वन सेवा (IFS)
- संयुक्त रक्षा सेवा (CDS)
- संयुक्त चिकित्सा सेवा (CMS)
- आर्थिक और सांख्यिकी सेवा (IES/ISS)
योजना की शुरुआत और विकास
इस योजना की शुरुआत 2018 में ‘पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम’ (PDS) के नाम से हुई थी, जिसे अब ‘प्रतिभा सेतु’ के नाम से जाना जाता है। पहले इसे कॉम्बाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 2017 के उम्मीदवारों के लिए लागू किया गया था, अब इसे यूपीएससी की अन्य प्रमुख परीक्षाओं के लिए भी लागू किया गया है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/2ba87a20-92a.jpg)