Top Earning Courses : भारत में शिक्षा का महत्व सदियों से रहा है। देश में कुछ कोर्स बहुत डिमांड में हैं, जो छात्रों को लाखों का पैकेज दिला सकते हैं। इनमें डेटा साइंस (Data Science), आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence), साइबर सुरक्षा (Cyber Security) जैसे र्कोस शामिल हैं। इन कोर्सों की डिग्री मिलने के बाद छात्रों को हाई सैलरी वाली नौकरियां मिल सकती हैं।
डेटा साइंस (Data Science)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/11/My-experience-as-a-budding-Data-Scientist-@lpu-193708.png)
डेटा साइंस (Data Science) वर्तमान में सबसे फेमस कोर्सों में से एक है। इसमें बड़े डेटा का एनालिसिस और मैनेजमेंट सिखाया जाता है। कंपनियां डेटा एनालिस्ट की तलाश में हैं जो उन्हें जरुरी निर्णय लेने में मदद कर सकें। इस क्षेत्र में एक्सपर्ट की भारी मांग है।
ये खबर भी पढें...
UP B.Ed 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/09/AI--417655.jpg)
आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) का भविष्य है। इसमें मशीनों को मानव जैसी सोच और निर्णय लेने की क्षमता विकसित की जाती है। एआई (AI) एक्सपर्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है, खासकर आईटी (IT) और रोबोटिक्स (Robotics) क्षेत्रों में।
ये खबर भी पढें...
NET JRF पास करने के आसान तरीके, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
साइबर सुरक्षा (Cyber Security)
/sootr/media/post_attachments/se/com/content/en-global/images/repository/isc/2017-images/What-is-Cyber-Security/What-is-Cyber-Security-266881.jpg)
डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा (Cyber Security) बहुत जरुरी हो गई है। इसमें नेटवर्क और डेटा की सुरक्षा सिखाई जाती है। साइबर हमलों की बढ़ती घटनाओं के कारण, साइबर सुरक्षा एक्सपर्ट की मांग बढ़ी है। यह क्षेत्र हाई सैलरी और स्थिर करियर प्रदान करता है।
ये खबर भी पढें...
CISCE ने 12वीं के सब्जेक्ट में शामिल किया रोबोटिक्स और AI
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)
/sootr/media/post_attachments/image/2019/Jul/digital-marketing-good-salary-package-main-413062.jpg)
डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing) आज के व्यवसायों के लिए आवश्यक है। इसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर प्रोडक्ट्स का प्रमोशन और सर्विसेज सिखाया जाता है। सोशल मीडिया (Social Media) और सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (Search Engine Optimization) में एक्सपर्टीज रखने वाले प्रोफेशनल की मांग बढ़ रही है।
बिजनेस एनालिटिक्स (Business Analytics)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/12/Business-Analytics-Challenges-Faced-by-Small-Businesses-835652.jpg)
बिजनेस एनालिटिक्स (Business Analytics) में डेटा का उपयोग करके व्यावसायिक निर्णय लिए जाते हैं। इसमें सांख्यिकी और डेटा मॉडलिंग का ज्ञान आवश्यक है। कंपनियां अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए बिजनेस एनालिस्ट्स की नियुक्ति कर रही हैं।
ये खबर भी पढें...
AI में बनाना है करियर, ये फ्री कोर्स बदल सकते हैं जिंदगी