CISCE ने 12वीं के सब्जेक्ट में शामिल किया रोबोटिक्स और AI

सीआईएससीई ने बारहवीं और दसवीं में कुछ नए विषयों को शामिल किया है। इसमें बारहवीं में एआई, रोबोटिक्स अप्लाइड मैथेमेटिक्स, मॉडर्न इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट्स हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
CISCE included Robotics and AI in class 12th subjects
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्नामिनेशन (सीआईएससीई) ने बारहवीं और दसवीं में कुछ नए विषयों को शामिल किया है। इसमें बारहवीं में एआई, रोबोटिक्स अप्लाइड मैथेमेटिक्स, मॉडर्न इंग्लिश जैसे सब्जेक्ट्स हैं। जबकि दसवीं में भूटिया लैंग्वेज को शामिल किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के 10 लाेगों की मौत... 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान

नए विषयों से स्टूडेंट्स को मिलेगा फायदा

इसके अलावा कई अन्य विषयों का संशोधित सिलेबस भी जारी किया गया है। जानकारों का कहना है कि यह सिलेबस व रेगुलेशन 2027 के लिए हैं। नए विषय शामिल होने से स्टूडेंट्स को फायदा होगा, उन्हें नए विकल्प मिलेंगे। अभी से सिलेबस आने से शिक्षक इससे संबंधित प्लानिंग कर सकेंगे।

 

ये खबर भी पढ़िए...दूध, डेयरी विकास और बिजली... जानिए CM साय के बजट में क्या है खास

जानकारी के मुताबिक नए रेगुलेशन के अनुसार बारहवीं के बारह विषयों के सिलेबस में संशोधन किया गया है। इसमें मैथ्स, इलेक्टिव इंग्लिश, बायोलॉजी, कॉमर्स, अकाउंटेंसी, हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, केमेस्ट्री, फिजिक्स लीगल स्टडीज है। इसी तरह दसवीं के लिए विषयों के लिए संशोधित सिलेबस जारी किए गए हैं। इसमें इतिहास, केमेस्ट्री, भूगोल, अर्थशास्त्र समेत अन्य शामिल है।

ये खबर भी पढ़िए...पादरी बना रहा था हिंदू से ईसाई... पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

FAQ

सीआईएससीई बोर्ड ने बारहवीं कक्षा में कौन-कौन से नए विषय जोड़े हैं?
बारहवीं कक्षा में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), रोबोटिक्स, अप्लाइड मैथेमेटिक्स और मॉडर्न इंग्लिश जैसे नए विषय जोड़े गए हैं।
दसवीं कक्षा में नया जोड़ा गया विषय कौन सा है?
दसवीं कक्षा में भूटिया भाषा (Bhutia Language) को एक नए विषय के रूप में शामिल किया गया है।
नए विषयों और संशोधित सिलेबस का स्टूडेंट्स को क्या फायदा होगा?
नए विषयों से स्टूडेंट्स को अधिक करियर विकल्प मिलेंगे और वे आधुनिक तकनीक व विषयों से परिचित हो सकेंगे। साथ ही, पहले से सिलेबस जारी होने से शिक्षक इसकी बेहतर प्लानिंग कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई... बेचने का भी कर रहा था काम

cg news update 12th board exam 10th board exam 10th-12th board exam CG News cg news today board exam Chhattisgarh News