लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई... बेचने का भी कर रहा था काम

छत्तीसगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई। गंजी में भरी गौमांस की बिरयानी देख पुलिस भी हैरान रह गई।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
boy made beef biryani chhattisgarh raipur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई। गंजी में भरी गौमांस की बिरयानी देख पुलिस भी हैरान रह गई। बताया जा रहा है कि लड़का गौ मांस बेचने का भी काम करता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस फौरन ठिकाने पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस को डेयरी के पीछे खुले स्थान पर खुले में सिर व पैर बरामद हुआ जिसे गौमांस होने की संभावना पर जब्त किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...सरकारी हॉस्टल में शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मानते पकड़े गए अधीक्षक

रायपुर जमकर हो रही गौमांस की बिक्री

दरअसल, राजधानी रायपुर के सरोना में गौमांस बेचने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त सूचना डीडी नगर स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रोकने की कोशिश किया गया, किन्तु उक्त वाहन चालक तेजगती से वाहन चलाकर भागने लगा।

ये खबर भी पढ़िए...मेडिकल बिल, हॉस्पिटल में भर्ती के फोटो दिखाए...फिर भी कर दिया सस्पेंड

उक्त वाहन का पीछा किया गया, जो भैसथान सरोना में जाकर रूका तथा वाहन में सवार चालक फरार हो गया। वाहन चेकिंग करने पर उक्त वाहन में तीन भैस मिला जो क्रुरतापूर्वक भरकर लाया जा रहा था। 

बिरयानी में मिला था गौमांस

मौके पर कुरैशी डेयरी फार्म चेक करने डेयरी के आंगन में उपस्थित फ्रीज में 238 ग्राम मांस व गंजी में उबला हुआ 378 ग्राम मांस मिला जिसे गौमांस होने की संभावना पर जप्त जांच के लिए भेजा गया। डेयरी के पीछे खुले स्थान पर खुले में सिर व पैर बरामद हुआ जिसे गौमांस होने की संभावना पर जब्त किया गया।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ चुनाव में एकमात्र सीट, जिस पर लॉटरी से हुआ विजेता का फैसला

डेयरी के आंगन में रखे गंजी के अंदर बिरयानी बनकर रखा हुआ था, जिसके अंदर पका हुआ 82 ग्राम मांस का टूकड़ा बरामद किया गया, जिसे गौमांस होने की संभावना पर जप्त कर जांच के लिए भेजा गया। मामले में पुलिस ने आरोपियाें को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग कल

FAQ

पुलिस को छापेमारी के दौरान गौमांस से जुड़ा क्या-क्या सामान बरामद हुआ?
पुलिस को छापेमारी के दौरान डेयरी के फ्रीज में 238 ग्राम मांस, गंजी में उबला हुआ 378 ग्राम मांस, डेयरी के पीछे खुले स्थान पर सिर और पैर, तथा बिरयानी में पका हुआ 82 ग्राम मांस मिला जिसे गौमांस होने की संभावना पर जब्त कर जांच के लिए भेजा गया।
गौमांस बेचने के आरोप में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया?
पुलिस ने गौमांस बेचने के आरोप में सरोना इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन्हें जेल भेज दिया।
पुलिस ने गौमांस तस्करी के मामले में आरोपियों को कैसे पकड़ा?
पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी की, लेकिन वाहन चालक तेज गति से भागने लगा। पीछा करने के बाद वाहन भैंसथान सरोना में रुका, जहां चालक फरार हो गया, लेकिन वाहन की जांच करने पर उसमें तीन भैंस क्रूरता से भरी हुई पाई गईं।

 

cg news in hindi गौमांस Crime news The sootr crime news छत्तीसगढ़ गौमांस बेचने वाले chhattisgarh crime news CG News crime news today cg news today गौमांस की सप्लाई गौ मांस बेचने का शक