/sootr/media/media_files/2025/02/16/UUAbte9zQuJT7gJEHzwr.jpg)
Bilaspur Municipal Corporation election Patwari suspended : बिलासपुर नगर निगम चुनाव की मतगणना के दौरान बिना सूचना अनुपस्थित रहने वाले पटवारी को SDM ने सस्पेंड कर दिया है। सरकंडा के पटवारी पराग महिलाने को 15 फरवरी को सुबह 8 बजे मतगणना कक्ष में सहायक रिटर्निंग अधिकारी पीयूष तिवारी के कक्ष में उपस्थित होना था।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी बेटे ने लिया पिता की हार का बदला, पूर्व विधायक को हराया
प्रभावित हुआ चुनाव का काम, कार्रवाई जरूरी
पटवारी का कहना था कि उनके चाचा की तबीयत रात में अचानक बिगड़ गई थी। इसके चलते वे उन्हें रायपुर अस्पताल ले गए। अपने बचाव में पेश किए गए मेडिकल बिल और फोटो के बावजूद उन्हें राहत नहीं मिली। एसडीएम ने अपने आदेश में कहा कि पटवारी की अनुपस्थिति से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ। उनके इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन माना गया।
ये खबर भी पढ़ें... नक्सलियों ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान को उड़ाया, रायपुर रेफर
इसके साथ ही यह छत्तीसगढ़ शासकीय सेवा नियम 1966 के तहत दंडनीय अपराध है। पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उनका कार्यभार भरारी के पटवारी विकास कुमार जायसवाल को सौंप दिया गया है। एसडीएम के अनुसार चुनाव जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में बिना सूचना और अनुमति के अनुपस्थित रहना घोर लापरवाही है। यह उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है।
ये खबर भी पढ़ें... CG Breaking : चुनाव हारने के बाद भी महिला प्रत्याशी ने निकाली रैली
FAQ
ये खबर भी पढ़ें...अमेजॉन का सीनियर मैनेजर निकला महाठग... पार्सल का लाखों रुपए लूटा