अमेजॉन का सीनियर मैनेजर निकला महाठग... पार्सल का लाखों रुपए लूटा

रायगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अमेजॉन के सीनियर मैनेजर ने लाखों रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित आकाश गुप्ता ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
amazon senior manager looted lakh of rupees of customer raigarh
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अमेजॉन के सीनियर मैनेजर ने लाखों रुपए की ठगी कर ली। इस मामले में पीड़ित आकाश गुप्ता ने सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, आकाश गुप्ता पिछले एक साल से शूरा रिटेल अमेज़ॉन के बड़े रामपुर स्थित ऑफिस में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। उनके अंतर्गत 30 डिलीवरी व्वाय काम करते थे, जो रोज़ाना पार्सल का पैसा आकाश के पास जमा करते थे, जिसे अगले दिन बैंक में जमा किया जाता था।

ऐसे की लाखों की ठगी

मामले में पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को डिलीवरी व्वाय सीओडी का 5 लाख 50 हजार रुपए उनके पास जमा हुए थे। उसी दिन सीनियर मैनेजर शिवेन्द्र सिंह ने आकाश से कहा कि वह अगले दिन इन पैसों को शूरा रिटेल के एरिया मैनेजर किशन तिवारी को दे दें, जो इन पैसों को बैंक में जमा कर देंगे। आकाश ने दोनों को पैसे दे दिए और अगले दिन रसीद मांगने पर यह बताया गया कि उन्हें शिवेन्द्र सिंह ने सूचित किया था।

28 अक्टूबर 2024 को जब आकाश ने किशन तिवारी और निमेश रजक से पैसे बैंक में जमा करने की रसीद मांगी, तो उनका कहना था कि उन्होंने सीनियर मैनेजर शिवेन्द्र सिंह को सूचित कर दिया है। इसके बाद शूरा रिटेल के मालिक मोहित माथुर ने आकाश को फोन कर बताया कि 27 अक्टूबर 2024 का 5 लाख 50 हजार रुपए बैंक में जमा नहीं हुआ था।

इस पर जब आकाश ने शिवेन्द्र सिंह, किशन तिवारी और निमेश रजक से संपर्क किया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इससे आकाश को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तीनों के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

 

ये खबर भी पढ़ीए....


महाकुंभ जा रहे CG के 10 ‍भक्तों की मौत, मिर्जापुर NH में हुआ हादसा

एसपी के बंगले पर BJP सांसद ने जमाया कब्जा

कांग्रेस बोली- MLA भावना बोहरा ने वोटरों को बंटवाया पैसा और शराब

भूपेश बघेल बने राष्ट्रीय महासचिव, पंजाब की मिली जिम्मेदारी

chhattisgarh crime news crime news today cg crime news Crime news The sootr crime news