एसपी के बंगले पर BJP सांसद ने जमाया कब्जा

BJP MP occupies SP's bungalow in Raipur : छत्तीसगढ़ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बीजेपी के सांसद के बीच सरकारी घर के आधिपत्य को लेकर जमकर विवाद हो गया है।

author-image
Marut raj
New Update
BJP MP occupies SP bungalow in Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रफुल्ल पारे। रायपुर.  छत्तीसगढ़ में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बीजेपी के सांसद के बीच सरकारी घर के आधिपत्य को लेकर जमकर विवाद हो गया है। सांसद महोदय ने जिस घर पर अपना दावा कर दिया है, वह घर राज्य सरकार ने हाल ही में एक पुलिस अधिकारी को आवंटित किया है।

पुलिस अधिकारी उस घर में रहने के लिए मरम्मत का काम भी करवा रहे थे, तभी सांसद ने वहां अपने नाम का बोर्ड लगा दिया। अधिकारी और सांसद दोनों ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के करीबी हैं, इसलिए अब यह मामला उन्हीं के हस्तक्षेप के बाद शांत होगा। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में विभागीय परीक्षा का गृह विभाग ने जारी किया शेड्यूल

इस तरह शुरू हुआ बंगले को लेकर विवाद

मामला कुछ ऐसा है कि पिछले वर्ष अप्रैल 2024 में भारतीय जनता पार्टी ने सांसद सरोज पांडे की रिक्त हुई सीट पर रायगढ़ के देवेंद्र प्रताप सिंह को राज्य सभा का सांसद निर्वाचित किया। देवेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सांसद कोटे से राजधानी रायपुर में एक शासकीय आवास आवंटित करने के लिए आवेदन दिया और सरकार ने उन्हें सिविल लाइंस किताब चौक के पास एक आवास आवंटित कर कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही टूरिस्ट बस का एक्सिडेंट , एक की मौत

 

आवंटन के बाद सांसद महोदय ने इस घर का उपयोग नहीं किया। हाल ही में आईपीएस लाल उम्मेद सिंह को सरकार ने राजधानी रायपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया। नियुक्ति के बाद पुलिस अधीक्षक को भी वही बंगला आवंटित कर दिया गया। एसपी ने उस बंगले को रहने योग्य बनाने के लिए मरम्मत का काम भी चालू करवा दिया। इसी बीच सांसद महोदय को यह जानकारी मिली तो उन्होंने इस आवंटन को ही गलत बताया और अपने नाम का बोर्ड लगा दिया। 

ये खबर भी पढ़ें... धान की खरीदी खत्म हुई तो सामने आने लगी गड़बड़ियां, सवा करोड़ का घोटाला


सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि यह बंगला पहले उन्हें आवंटित हुआ है और वैसे भी प्रोटोकाल के लिहाज से सांसद पुलिस अधिकारी से ऊपर होता है। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उम्मीद सिंह कहते हैं कि उन्हें भी सरकार ने यह बंगला नियमानुसार ही आवंटित किया है फिर चूक कहां हुई इसका पता लगाकर समाधान निकाल लिया जाएगा। वैसे बातचीत में तो यही समझ में आया कि सांसद महोदय इस आवास को छोड़ने के मूड में नहीं हैं। ऐसी स्थिति में एसएसपी को ही नया आशियाना तलाशना होगा।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ की लव स्टोरी...झिटकू-मिटकी को देवी-देवता की तरह पूजा जा रहा

BJP MP Devendra Pratap Singh रायगढ़ न्यूज सीएम विष्णुदेव साय सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ न्यूज इन हिंदी