छत्तीसगढ़ में विभागीय परीक्षा का गृह विभाग ने जारी किया शेड्यूल

Home department released the schedule of departmental examination 2025 : छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने अपने सी-  अनुभाग के लिए विभागीय परीक्षा की सूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा 3 मार्च से 10 मार्च तक होगी।

author-image
Khushboo thakre
New Update
Home department released the schedule of departmental examination 2025 the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Home department released the schedule of departmental examination 2025 : छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग ने अपने सी-  अनुभाग के लिए विभागीय परीक्षा की सूचना जारी कर दी है। यह परीक्षा 3 मार्च से 10 मार्च तक होगी। इसमें छत्तीसगढ़ शासन के उन अधिकारियों कर्मचारियों के लिए यह परीक्षा रखी गई है, जिनका स्थायीकरण या पदोन्नति किया जाना है।

ये खबर भी पढ़ें.. नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले में पूर्व महाधिवक्ता वर्मा को कोर्ट से झटका

इन केंद्रों पर आयोजित की जाएगी परीक्षा

यह परीक्षा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर, और अंबिकापुर के कर्मचारियों के लिए रखी गई है। परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, सहायक कलेक्टर, राज्य के अधीनस्थ सिविल सेवा के सदस्य, भू- अभिलेख कर्मचारी इस परीक्षा में शामिल होंगे। सभी विभागों कि परीक्षा समय और तिथि निर्धारित कर ली गई है। 

ये खबर भी पढ़ें... टीएस सिंहदेव बाबा को मिल सकती है पीसीसी की कमान, बघेल जाएंगे दिल्ली

क्या होती है विभागीय परीक्षा

किसी विभाग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए आयोजित की जाती है। विभागीय परीक्षा, स्थायीकरण या पदोन्नति के लिए आयोजित की जाती है. इस बार यह परीक्षा गृह विभाग द्वारा जारी कि गई है।

ये खबर भी पढ़ें... जमीन बेचने से मिले पैसे उड़ा रहे थे...सगी बहन ने रकम बचाने डकैती डलवाई

FAQ

छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने विभागीय परीक्षा कब आयोजित करने की घोषणा की है ?
छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने विभागीय परीक्षा 3 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित करने की घोषणा की है। यह परीक्षा उन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है जिनका स्थायीकरण या पदोन्नति किया जाना है।
यह विभागीय परीक्षा किस-किस केंद्र पर आयोजित की जाएगी ?
यह विभागीय परीक्षा रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर में आयोजित की जाएगी।
विभागीय परीक्षा का उद्देश्य क्या होता है ?
विभागीय परीक्षा का उद्देश्य विभाग में काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थायीकरण या पदोन्नति करना होता है। यह परीक्षा गृह विभाग द्वारा आयोजित की जा रही है।

108 एम्बुलेंस चलाने वाली कंपनी की चोरी पकड़ी गई...30 करोड़ रुपए सरेंडर

छत्तीसगढ़ न्यूज CG News विभागीय परीक्षा में धांधली Home Department गृह विभाग cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg news live