/sootr/media/media_files/2025/02/14/7alAPRiucu9qr3LFOCTC.jpg)
TS Singhdev Baba can become PCC President : टीएस सिंहदेव बाबा को छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को AICC का महासचिव बनाया जा सकता है। बाबा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के संकेत विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत पहले ही दे चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में नहीं साइबर क्राइम एक्सपर्ट,मोदी सरकार को करना है नियुक्त
आदिवासी वर्ग में अच्छी पैठ
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन में बड़ा बदलाव होने वाला है। इस बदलाव का असर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पर भी पड़ने जा रहा है। ओबीसी चेहरे के रूप में अपनी पहचान बना चुके छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को AICC का महासचिव बनाया जा सकता है। वहीं, आदिवासी वर्ग में अच्छी पैठ रखने वाले पूर्व राजघराने से आने वाले TS Singhdev Baba को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने की तैयारी संगठन ने लगभग कर ली है। बताया जा रहा है कि संगठन में होने वाले इस फेरबदल को लेकर पूर्व सीएम बघेल गुरुवार की सुबह दिल्ली रवाना हो गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले में पूर्व महाधिवक्ता वर्मा को कोर्ट से झटका
अगला चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में होगा : महंत
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अंबिकापुर में नगरीय निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान कहा था कि अगला विधानसभा चुनाव टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा था कि पिछले चुनाव में कांग्रेस एक नहीं थी, जिसके चलते चुनाव हारे, लेकिन अब सभी एक हैं और अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उस समय पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी वहां मौजूद थे।
ये खबर भी पढ़ें... जमीन बेचने से मिले पैसे उड़ा रहे थे...सगी बहन ने रकम बचाने डकैती डलवाई
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... CG में UP पुलिस की वर्दी पहनकर वसूली कर रहा था नकली दरोगा, पकड़ा गया