/sootr/media/media_files/2025/02/15/Yrum1tVMZEkNm5h5Zbs6.jpg)
Bijapur district Naxalite IED blast : बीजापुर में उसूर ब्लॉक के नम्बी कैम्प कुछ दूर पर प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से एक कोबरा का जवान जख्मी हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
BJP ने किया कांग्रेस को क्लीन स्वीप, सभी 10 नगर निगमों में मेयर की जीत
एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी फोर्स
बीजापुर में उसूर ब्लॉक के नम्बी कैम्प कुछ दूर पर प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से एक कोबरा का जवान जख्मी हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार उसूर थाना के नम्बी कैम्प से कोबरा 202 की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
ये खबर भी पढ़ें... 14 महीने में 180 डिग्री घूम गया जनता का मानस... 4 चुनाव हारी कांग्रेस
ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के द्वारा प्लांट की गई प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से इसकी जद में आकर कोबरा 202 का जवान आरक्षक अरुण कुमार यादव जख्मी हो गये। घायल आरक्षक को बीजापुर लाया गया, यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
ये खबर भी पढ़ें... कुनकुरी में CM विष्णुदेव को मात और पाटन में नहीं चला भूपेश का भौकाल
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लगा बड़ा झटका, अपना ही गढ नहीं बचा पाए