नक्सलियों ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान को उड़ाया, रायपुर रेफर
Bijapur district Naxalite IED blast : बीजापुर में उसूर ब्लॉक के नम्बी कैम्प कुछ दूर पर प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से एक कोबरा का जवान जख्मी हो गया है।
Bijapur district Naxalite IED blast : बीजापुर में उसूर ब्लॉक के नम्बी कैम्प कुछ दूर पर प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से एक कोबरा का जवान जख्मी हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।
बीजापुर में उसूर ब्लॉक के नम्बी कैम्प कुछ दूर पर प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से एक कोबरा का जवान जख्मी हो गया है। उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार उसूर थाना के नम्बी कैम्प से कोबरा 202 की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी।
ड्यूटी के दौरान नक्सलियों के द्वारा प्लांट की गई प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से इसकी जद में आकर कोबरा 202 का जवान आरक्षक अरुण कुमार यादव जख्मी हो गये। घायल आरक्षक को बीजापुर लाया गया, यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।