/sootr/media/media_files/2025/02/16/r7mm1D8qCy4TlR4yiYEg.jpg)
The winner was decided by lottery in Surajpur district : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय चुनावों में सूरजपुर जिले की प्रतापपुर नगर पंचायत में एक अनोखा चुनावी नतीजा सामने आया। इसने पूरे प्रदेश में चर्चा बटोरी। यहां वार्ड क्रमांक 4 में बीजेपी और कांग्रेस के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई कि विजेता का फैसला लॉटरी निकालकर किया गया।
ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी बेटे ने लिया पिता की हार का बदला, पूर्व विधायक को हराया
दोनों को ही 156-156 वोट मिलने से रिजल्ट हुआ टाई
वार्ड नंबर चार से कांग्रेस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी को मैदान में उतारा था। वहीं, बीजेपी ने अपने मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल को प्रत्याशी बनाया था। पूरे चुनाव प्रचार के दौरान दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। इसका असर मतगणना में भी दिखा। काउंटिंग के बाद दोनों प्रत्याशियों को 156-156 वोट मिले। इससे परिणाम टाई हो गया।
ये खबर भी पढ़ें.... नक्सलियों ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट में जवान को उड़ाया, रायपुर रेफर
पार्षद का चयन लॉटरी से हुआ
चुनावी नियमों के अनुसार अगर दो प्रत्याशियों को समान संख्या में वोट मिलते हैं, तो विजेता का फैसला लॉटरी पद्धति से किया जाता है। निर्वाचन अधिकारी ने इसी नियम के तहत दोनों प्रत्याशियों के नाम की पर्चियां बनाई और ड्रॉ निकाला। इस प्रक्रिया में बीजेपी प्रत्याशी मुकेश तायल का नाम निकला और उन्हें विजेता घोषित कर दिया गया। प्रतापपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। इनमें 8 वार्डों में कांग्रेस और 7 वार्डों में बीजेपी ने जीत हासिल की। हालांकि, अध्यक्ष पद पर बीजेपी ने कब्जा जमाने में सफलता प्राप्त की।
ये खबर भी पढ़ें... कांकेर में 111 साल बाद बदला इतिहास, BJP ने कांग्रेस का किला ढहाया
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... अमेजॉन का सीनियर मैनेजर निकला महाठग... पार्सल का लाखों रुपए लूटा