प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के 10 लाेगों की मौत... 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए हादसे से मातम का माहौल पसरा हुआ है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के 2 दिन बाद शव सोमवार को कोरबा लाए गए।

author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
10 people from Chhattisgarh died in Prayagraj 1 lakh compensation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रयागराज में हुए हादसे से मातम का माहौल पसरा हुआ है। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी। 2 दिनों के बाद मृतकों के 10 शव कोरबा पहुंचाया गया है। शवों के घर पहुंचते ही परिवार के लोग बिलख पड़े। हादसे के बाद छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित बिजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

ये खबर भी पढ़िए...सरकारी हॉस्टल में शिक्षिका के साथ रंगरेलियां मानते पकड़े गए अधीक्षक

मंत्री-नेताओं ने की म‍ृतकों के परिजनों से मुलाकात

मंत्री देवांगन ने शोक व्यक्त करते हुए घोषणा की कि प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की बात कही। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से बातचीत कर अतिरिक्त सहायता का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि भी परिवारों को प्रदान की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...मेडिकल बिल, हॉस्पिटल में भर्ती के फोटो दिखाए...फिर भी कर दिया सस्पेंड

प्रयागराज में हुआ था हादसा

बता दें कि UP के प्रयागराज में शुक्रवार रात बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र और जीजा-साले शामिल हैं। ये सभी महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ चुनाव में एकमात्र सीट, जिस पर लॉटरी से हुआ विजेता का फैसला

FAQ

प्रयागराज में हुए हादसे में कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए?
प्रयागराज में हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए।
छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों के परिवारों को कितनी आर्थिक सहायता देने की घोषणा की?
छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की और मुख्यमंत्री से अतिरिक्त सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
हादसे में मारे गए लोग प्रयागराज क्यों गए थे?
हादसे में मारे गए लोग महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग कल

CG News Road Accident killed in Prayagraj Mahakumbh cg news update cg news today mahakumbh prayagraj 2025 maha kumbh 2025 prayagraj prayagraj kumbh mela prayagraj 2025 mahakumbh in prayagraj