/sootr/media/media_files/2025/02/13/quLBZhgAIMQ8UaQM9Jkh.jpg)
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आज के समय की सबसे चर्चित और मजबूत तकनीकों में से एक बन चुकी है। टेक इंडस्ट्री में AI के बढ़ते उपयोग के कारण दुनिया भर में इस विषय से संबंधित कोर्सेज की मांग तेजी से बढ़ रही है। अमेरिका की कई प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज मुफ्त में AI सर्टिफिकेट कोर्सेज उपलब्ध करा रही हैं, जिससे छात्र और प्रोफेशनल्स बिना किसी फीस के इस क्रांतिकारी तकनीक को सीख सकते हैं। इन कोर्सेज में मशीन लर्निंग, सर्च एल्गोरिदम, हेल्थकेयर में AI का उपयोग और जनरेटिव AI के प्रिंसिपल्स को कवर किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें...
IIT में पढ़ने का सपना होगा पूरा : इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इंदौर आईआईटी ने खोले दरवाजे
टॉप 5 फ्री AI कोर्सेज
CS50: इंट्रोडक्शन टू आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विद पायथॉन (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी)
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी का यह कोर्स AI के मूलभूत एल्गोरिदम, सर्च एल्गोरिदम, मशीन लर्निंग और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स पर आधारित है। यह कोर्स 7 हफ्तों का है, जिसमें प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग शामिल है। पायथॉन प्रोग्रामिंग की समझ रखने वालों के लिए यह कोर्स काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (MIT - मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
MIT का यह कोर्स खासतौर पर उन छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है जो अंडरग्रेजुएट लेवल पर AI की पढ़ाई करना चाहते हैं। इस कोर्स में इंटेलिजेंट सिस्टम, नॉलेज रिप्रेजेंटेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग और लर्निंग मेथडोलॉजी को विस्तार से सिखाया जाता है।
AI: प्रिंसिपल एंड टेक्निक (स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी)
स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी का यह कोर्स AI के प्रमुख सिद्धांतों और तकनीकों पर केंद्रित है। इसमें मशीन लर्निंग, सर्च एल्गोरिदम, मार्कोव डिसीजन प्रोसेस, गेम प्लेइंग, बेजियन नेटवर्क और डीप लर्निंग जैसे टॉपिक्स को कवर किया गया है। यह कोर्स उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो AI की गहराई में जाना चाहते हैं।
AI इन हेल्थकेयर स्पेशलाइजेशन (स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी)
हेल्थकेयर सेक्टर में AI के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी ने यह कोर्स तैयार किया है। इसमें हेल्थकेयर डेटा, मशीन लर्निंग और क्लिनिकल डेटा मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह स्पेशलाइजेशन कोर्स मेडिकल प्रोफेशनल्स और हेल्थ टेक्नोलॉजी में रुचि रखने वालों के लिए उपयुक्त है।
इंट्रोडक्शन टू जनरेटिव AI (ड्यूक यूनिवर्सिटी)
ड्यूक यूनिवर्सिटी का यह कोर्स जनरेटिव AI के मूल सिद्धांतों को सिखाने पर केंद्रित है। इसमें ओपन-सोर्स और क्लोज्ड-सोर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स, क्लाउड APIs और अन्य नवीनतम AI तकनीकों के साथ काम करने की ट्रेनिंग दी जाती है।
ये खबर भी पढ़ें..
BU के स्टूडेंट्स को मार्कशीट-डिग्री लेने नहीं जाना पड़ेगा यूनिवर्सिटी, जानें नई सुविधा
AI क्यों सीखना जरूरी है
AI के बढ़ते उपयोग के कारण दुनियाभर में नई नौकरियों के मौके बन रहे हैं। हालांकि, कई पारंपरिक नौकरियों पर AI के कारण संकट भी मंडरा रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करना भविष्य में करियर के लिए एक स्मार्ट कदम साबित हो सकता है। AI की मदद से डेटा एनालिसिस, हेल्थकेयर, साइबर सिक्योरिटी, रोबोटिक्स और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में अवसर बढ़ रहे हैं।
कैसे लें इन कोर्सेज में एडमिशन
इन कोर्सेज को करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित यूनिवर्सिटीज की वेबसाइट पर जाकर नामांकन कर सकते हैं। इनमें से अधिकतर कोर्स
- हार्वर्ड,
- MIT,
- स्टैनफर्ड और
- ड्यूक यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स पर मुफ्त में उपलब्ध हैं।
ये खबर भी पढ़ें.
.यहां इतिहास से बनता है भविष्य, जानें कैसे मिलेगा नालंदा यूनिवर्सिटी में एडमिशन
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक तकनीक है जो मशीनों को सोचने, समझने और खुद से फैसले लेने की क्षमता देती है। यह कंप्यूटर प्रोग्राम और एल्गोरिदम की मदद से काम करता है, जिससे मशीनें इंसानों की तरह चीजों को पहचान सकती हैं और जवाब दे सकती हैं। AI का इस्तेमाल स्मार्टफोन असिस्टेंट (जैसे सिरी, एलेक्सा), चैटबॉट, सेल्फ-ड्राइविंग कार, हेल्थकेयर और रोबोटिक्स में किया जाता है। यह तकनीक तेजी से बढ़ रही है और भविष्य में हर जगह इसका इस्तेमाल होने वाला है।
ये खबर भी पढ़ें..
MP मेडिकल यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर के खिलाफ NSUI ने EC से की शिकायत, यह है मामला
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक