IIT में पढ़ने का सपना होगा पूरा : इंजीनियरिंग छात्रों के लिए इंदौर आईआईटी ने खोले दरवाजे

आईआईटी इंदौर ने "विद्या समागम" नामक इनबाउंड प्रोग्राम शुरू किया है। यह मध्य प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को IIT इंदौर में पढ़ाई करने का मौका देगा।

author-image
Manya Jain
New Update
Indore IIT Admission Program
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore IIT Admission Program: अगर आप भी आईटी में पढ़ने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है। दरअसल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Indore) ने "विद्या समागम" नाम का नया अंडरग्रेजुएट इनबाउंड प्रोग्राम शुरू किया है। यह मध्य प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के लास्ट इयर के बीई/बीटेक छात्रों के लिए है। यह प्रोग्राम IIT इंदौर और मध्य प्रदेश सरकार के बीच हुए एमओयू (MoU - Memorandum of Understanding) का हिस्सा है।

छात्रों को IIT में पढ़ने का अवसर

इस पहल के तहत, सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों को IIT इंदौर में अपना लास्ट सेमेस्टर पूरा करने का मौका मिलेगा। इस प्रोग्राम से सरकारी कॉलेजों के छात्रों को विश्वस्तरीय संस्थान में पढ़ाई का मौका देगा। साथ ही उनके लिए बेहतर भविष्य को बनाने में मदद करेगी।

ये खबर भी पढ़ें...

BU के स्टूडेंट्स को मार्कशीट-डिग्री लेने नहीं जाना पड़ेगा यूनिवर्सिटी, जानें नई सुविधा

रिसर्च में शामिल ये सब्जेक्ट्स

इस प्रोग्राम के तहत इंजीनियरिंग के छात्र IIT इंदौर के रिसर्च और मॉडर्न लैबोरेट्रीज का लाभ उठा सकते हैं। छात्र सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और अन्य क्षेत्रों में स्टडी कर सकते हैं। साथ ही, वे मशीन लर्निंग  सस्टेनेबल एनर्जी और एडवांस्ड मैटेरियल्स जैसे सब्जेक्ट्सपर रिसर्च कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

UGC, AICTE की जगह लेगा HECI, क्या होगा स्कूल-कॉलेजों का...!

छात्रों के लिए गोल्डन चांस 

IIT इंदौर के निदेशक प्रोफेसर सुहास जोशी के मुताबिक, "यह प्रोग्राम उन छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है जो IIT में एडमिशन नहीं पा सके। यह न केवल तकनीकी नॉलेज बढ़ाएगा, बल्कि टीमवर्क और कल्चरल एक्सचेंज को भी बढ़ावा देगा।"

ये खबर भी पढ़ें...

हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में ST, SC, OBC और दिव्यांगों को नहीं दी 5% छूट, HC ने सरकार से मांगा जवाब

प्रोग्राम में चुने गए ये छात्र

इस प्रोग्राम के पहले बैच में मध्य प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के 23 छात्र चुने गए थे, जिनमें 8 छात्राएं शामिल थीं। दूसरे बैच में 17 छात्र चयनित हुए, जिनमें 7 छात्राएं थीं।

ये खबर भी पढ़ें...

सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में अंतर: क्या है बेहतर, जानें विस्तार से

IIT Indore IIT admission MP News mp education news मध्यप्रदेश समाचार
Advertisment