सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल में अंतर: क्या है बेहतर, जानें विस्तार से

सैनिक स्कूल और RMS दोनों का उद्देश्य बच्चों को सशस्त्र बलों के लिए तैयार करना है। सैनिक स्कूल का लक्ष्य आम नागरिकों को प्रेरित करना है, जबकि मिलिट्री स्कूल सेना के कर्मियों के बच्चों को शिक्षा देना है। चलिए विस्तार से जानते हैं

author-image
Kaushiki
New Update
sainik school
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत में कई प्रकार के प्रतिष्ठित (prestigious) सरकारी स्कूल हैं, जिनमें सैनिक स्कूल (Sainik School) और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS- RASHTRIYA MILITARY SCHOOLS)। ये सरकारी स्कूल विशेष रूप से उन बच्चों के लिए आदर्श हैं, जो भविष्य में सशस्त्र बलों (armed forces) में शामिल होने का सपना रखते हैं।

इन स्कूलों का उद्देश्य छात्रों को सैन्य जीवन के लिए तैयार करना और उन्हें डिसिप्लिन, लीडरशिप स्किल्स, फिजिकल फिटनेस में प्रशिक्षित (trained) करना है। हालांकि, सैनिक स्कूल और मिलिट्री स्कूल के नाम सुनते ही लोगों को लगता है कि दोनों एक जैसे होते हैं, लेकिन इन दोनों के बीच कुछ जरूरी अंतर हैं।

चलिए आज हम इन दोनों के बीच के भेद को समझेंगे और साथ ही प्रवेश प्रक्रिया, योग्यता, परीक्षा पैटर्न और फीस के बारे में भी जानकारी देंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

नीट यूजी 2025 : एनटीए ने एग्जाम पैटर्न में किए बड़े बदलाव, जानें कैसी होगी नई व्यवस्था

सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) का परिचय

हमारे देश में वर्तमान में कुल 33 प्रमुख सैनिक स्कूल हैं, जबकि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) केवल 5 स्थानों पर स्थित हैं। दोनों प्रकार के स्कूलों का लक्ष्य बच्चों को सेना में भर्ती के लिए तैयार करना है, लेकिन उनकी स्थापना (establishment), लक्ष्य और कामकाजी तरीकों में अंतर है। 

  • सैनिक स्कूलों का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिकों को सेना में जाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • जबकि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का प्राथमिक लक्ष्य सेना के कर्मियों के बच्चों को क्लासिक शिक्षा देना है।

इस स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया

इनमें प्रवेश केवल कक्षा 6 और कक्षा 9 में ही होता है। आपको बता दें कि, इन दोनों स्कूलों में दाखिला केवल एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से ही होता है। 

  • सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) का आयोजन होता है, जिसे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) संचालित करती है।
  • वहीं, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (RMS) में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल सामान्य प्रवेश परीक्षा (RMS CET) आयोजित की जाती है। दोनों ही परीक्षा साल में एक बार आयोजित होती हैं और परीक्षा में सफल छात्र ही प्रवेश के पात्र होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

नीट यूजी 2025, पेन-पेपर मोड में एक ही दिन होगा एग्जाम

इनके परीक्षा पैटर्न का अंतर

इनमें परीक्षा पैटर्न में भी कुछ अंतर होते हैं। 

  • सैनिक स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 300 अंकों की परीक्षा होती है, जिसमें कुल 125 सवाल होते हैं और इसे हल करने के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है। 
  • वहीं, RMS में कक्षा 6 के लिए 200 अंकों की परीक्षा होती है जिसमें 200 सवाल होते हैं।
  • दोनों ही परीक्षाओं का सिलेबस एक से ही होते हैं, जिसमें गणित से अधिकांश सवाल होते हैं।
  • कक्षा 9 में दोनों ही स्कूलों की परीक्षा 400 अंकों की होती है, लेकिन RMS में अंग्रेजी विषय को पास करना जरूरी होता है।
  • सैनिक स्कूल में लिखित परीक्षा के बाद कोई इंटरव्यू नहीं होता, जबकि RMS में लिखित परीक्षा के बाद एक इंटरव्यू भी आयोजित किया जाता है।
  • दोनों स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध (associated) होते हैं और दोनों के पाठ्यक्रम में सैन्य शिक्षा की झलक होती है।

सीटों का आरक्षण

  • सैनिक स्कूलों का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा छात्रों को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करना है, इसलिए इसमें 67% सीटें संबंधित राज्यों के बच्चों के लिए आरक्षित (reserved) रहती हैं। 
  • वहीं, राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 70% सीटें सेना के कर्मचारियों (जैसे जेसीओ और जवान) के बच्चों के लिए आरक्षित होती हैं, जबकि शेष 30% सीटें सैन्य अफसरों और आम नागरिकों के बच्चों के लिए उपलब्ध होती हैं।

ये खबर भी पढ़ें..

AFCAT Admit Card 2025 : जानें परीक्षा पैटर्न, कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

फीस स्ट्रक्चर

  • सैनिक स्कूल की फीस हर साल 1.50 लाख से 1.70 लाख रुपए तक होती है, जबकि सेना के जेसीओ के बच्चों के लिए यह फीस सिर्फ 18,000 रुपए प्रति वर्ष होती है। 
  • राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की फीस सैनिक स्कूल से थोड़ी अधिक होती है, लेकिन इसका निर्धारण (allocation) भी छात्र की श्रेणी (सैनिक या नागरिक) के आधार पर किया जाता है।

FAQ

Sainik School and RMS में क्या अंतर है?
Sainik School अधिक संख्या में हैं और इनका उद्देश्य सभी नागरिकों को सेना में भर्ती के लिए प्रेरित करना है। RMS का उद्देश्य विशेष रूप से सैन्य कर्मियों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करना है।
Sainik School में दाखिला कैसे होता है?
Sainik School में दाखिला ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के माध्यम से होता है।
RMS में प्रवेश के लिए क्या परीक्षा होती है?
RMS में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (RMS CET) होती है।
Sainik School और RMS की उम्र सीमा क्या है?
सैनिक स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्रों की उम्र 10 से 12 साल के बीच और कक्षा 9 में 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। RMS में भी यही आयु सीमा लागू होती है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

latest news देश दुनिया न्यूज सैनिक स्कूल सैनिक स्कूल प्रवेश प्रक्रिया military school sainik schools Sainik School Admission एजुकेशन न्यूज