/sootr/media/media_files/2025/02/06/ik1Kn0zbYZBrTifG6DMO.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी, जबलपुर के परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) डॉ. सचिन कुचिया के खिलाफ एनएसयूआई (NSUI) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। NSUI ने चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा गया है कि डॉ. कुचिया ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए सोशल मीडिया पर एक पार्टी विशेष के पक्ष में प्रचार किया। एनएसयूआई ने आचार संहिता का उल्लंघन आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से डॉ. कुचिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह घटना दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटिंग वाले दिन हुई। परमार ने कहा कि यह एक प्रशासनिक पद पर बैठे व्यक्ति द्वारा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने जैसा है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के खिलाफ बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह खबर भी पढ़ें - भोपाल में मंत्री विश्वास सारंग के बंगले के बाहर धरने पर बैठे NSUI नेता रवि परमार को किया गिरफ्तार, पुलिस ने दूसरे छात्रों को पीटा
शिकायत में दिए गए पोस्ट के स्क्रीनशॉट-वीडियो
एनएसयूआई ने चुनाव आयोग को जो शिकायत दी है उसमें मामले से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट के स्क्रीनशॉट और वीडियो भी दिए गए हैं। एनएसयूआई ने चुनाव आयोग से यह भी मांग की है कि वह इस मामले को प्राथमिकता से संज्ञान में ले और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाए।
यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस
एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने कहा कि इस मामले से न केवल मेडिकल यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है बल्कि इससे चुनावी माहौल भी प्रभावित हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि आयोग जल्द कार्रवाई करेगा।
यह खबर भी पढ़ें - MP Nursing Scam: व्हिसिल ब्लोअर रवि परमार को जान का खतरा , CM मोहन को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा
एनएसयूआई ने की सख्ती बरतने की मांग
वहीं, इस मामले पर एनएसयूआई का कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर सख्ती नहीं बरती गई तो भविष्य में और भी लोग इस तरह से ही कानून का मखौल उड़ाते हुए नियमों से खिलवाड़ कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें - 120 करोड़ बैंक में पड़े रहे, मेडिकल यूनिवर्सिटी ने ब्याज की चिंता ही नहीं की
जबलपुर मेडिकल यूनिवर्सिटी की डिग्री इतनी महंगी कि आप हैरान रह जाएंगे !