MP Nursing Scam: व्हिसिल ब्लोअर रवि परमार को जान का खतरा , CM मोहन को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा

मध्‍य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले का मुद्दा उठाने वाले रवि परमार ने अपनी जान का खतरा बताया है। उन्होंने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांगी है। परमार ने पत्र में लिखा कि नर्सिंग माफिया मेरी हत्या करा सकते हैं। या फर्जी केस में फंसा सकते हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Nursing Scam Whistleblower Ravi Parmar CM Mohan bhopal
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश के बहुचर्चित नर्सिंग घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर रवि परमार ने खुद को जान का खतरा बताया है। रवि परमार ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर सुरक्षा दिलाने की मांग की है। रवि परमार ने सीएम को लिखे पत्र में बताया कि उनके पास नर्सिंग घोटाले के सबूत हैं। नर्सिंग माफिया मेरी हत्या करा सकते हैं। या फर्जी केस में फंसा सकते हैं। बता दें कि रवि परमार ने नर्सिंग घोटाले को उजागर करने में अहम भूमिका निभाई है।

रवि परमार ने नर्सिंग घोटाले को किया उजागर

नर्सिंग घोटाले को उजागर करने वाले व्हिसलब्लोअर रवि परमार की शिकायत के बाद दिल्ली सीबीआई की जांच में पता चला है कि कॉलेजों की जांच कर रही सीबीआई की टीम भी भ्रष्टाचार में लिप्त थी, जिसके बाद सीबीआई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करते हुए नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। सीबीआई इंस्पेक्टर और नर्सिंग कॉलेज संचालक 29 मई तक रिमांड पर हैं। इधर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अनियमितता को लेकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए है। 

सीएम मोहन ने दिए है कार्रवाई के निर्देश

बता दें कि नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े को लेकर मध्य प्रदेश में जमकर सियासत हो रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस घोटाले की जांच जिन सीबीआई अधिकारियों को दी गई थी वे ही रिश्वत लेकर कॉलेजों को क्लीन चिट दे रहे थे। अब सीएम मोहन यादव ने साफ कहा है कि गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को बर्खास्त किया जाएगा। ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों की पहचान कराई जा रही है, जिन्होंने गलत रिपोर्ट देकर अनफिट नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दिलाने करने में मदद की थी।

ये खबर भी पढ़ें...डकैत के एनकाउंटर करने वालों से उनका ही विभाग कर रहा अन्याय

सुरक्षा दिलाने की मांग, सीएम को लिखा पत्र

रविवार को व्हिसलब्लोअर एनएसयूआई रवि परमार ने नर्सिंग कॉलेज माफिया से जान का खतरा बताया है। साथ ही सीएम मोहन यादव को पत्र लिखकर सुरक्षा दिलाने की मांग की है। परमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में लंबे समय से नर्सिंग फर्जीवाड़ा चल‌ रहा था जिसको लेकर हम निरंतर शिकायत कर रहे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया गया बल्कि घोटाले को दबाने की कोशिश जारी रही।

MP Nursing Scam Whistleblower Ravi Parmar CM Mohan bhopal NEW

ये खबर भी पढ़ें... नर्सिंग घोटाले के आरोपी CBI अधिकारियों ने व्यापमं घोटाले के सभी निजी मेडिकल कॉलेज संचालकों को बचाया था, पूर्व विधायक सखलेचा जाएंगे कोर्ट

घोटाले से भारत में धूमिल हुई प्रदेश की छवि

रवि परमार ने लिखा कि मध्यप्रदेश के नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा से प्रदेश के लाखों नर्सिंग छात्र छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है, और पूरे भारत में प्रदेश की छवि धूमिल हुई है, इस नर्सिंग फर्जीवाड़े में कई बड़े शिक्षा माफिया, हवाला कारोबारी और शासन के जिम्मेदार अधिकारी शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें... ED पहुंचा नगर निगम का 150 करोड़ का फर्जी बिल घोटाला, फिलहाल दस्तावेज खंगाल रही, कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा

मेरी हत्या करा सकता कॉलेज माफिया

रवि ने कॉलेज माफिया द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए आगे लिखा कि नर्सिंग घोटाले को उजागर करने के परिणाम स्वरूप पुलिस प्रशासन द्वारा मेरे ऊपर कई मुकदमे दर्ज कर दिए गए और मुझे अलोकतांत्रिक तरीके से जेल तक भेजा गया लेकिन अब घोटाला CBI की कार्रवाई से उजागर हो चुका हैं। नर्सिंग घोटाले के सभी साक्ष्य मेरे पास हैं जिसके चलते इसमें शामिल कई बड़े रसूखदार लोगों और वरिष्ठ अधिकारी जो मुझ जैसे छोटे से छात्र प्रतिनिधि के खिलाफ कुछ भी षड्यंत्र कर मेरी हत्या भी करवा सकते हैं या झूठे पुलिस प्रकरणों में भी फंसवा सकते है।

ये खबर भी पढ़ें... सतना के सरकारी मेडिकल कॉलेज ने जुगाड़ से डॉक्टर भेजकर ली मान्यता, अमित शाह कर गए उद्घाटन

शिक्षा माफिया पर सख्त कार्रवाई की मांग

पत्र में सीएम से मुलाकात के लिए समय देने का अनुरोध करते हुए कहा कि आप मुझे मुलाकात के लिए समय प्रदान करें। हम एक प्रतिनिधिमंडल के साथ आपसे मुलाकात कर नर्सिंग घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य आपको सौंप कर इस पूरी कार्यवाही में शासन और आपका सहयोग करना चाहता हूं, ताकि इस महाघोटाले के सभी दोषियों पर सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके और शिक्षा माफिया को जड़ से उखाड़ प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को स्वच्छ किया जाए।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

एमपी नर्सिंग घोटाला, व्हिसिलब्लोअर रवि परमार, रवि परमार को जान का खतरा, सीएम मोहन यादव, भोपाल न्यूज, mp nursing scam, Whistleblower Ravi Parmar, Ravi Parmar life in danger, CM Mohan Yadav
Bhopal News

Bhopal News भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव एमपी नर्सिंग घोटाला mp nursing scam व्हिसिलब्लोअर रवि परमार रवि परमार को जान का खतरा Whistleblower Ravi Parmar Ravi Parmar life in danger