सरकारी नौकरी: इंडियन आर्मी DG EME ग्रुप C के 194 पदों के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी

इंडियन आर्मी में सरकारी नौकरी का धमाकेदार मौका। DG EME ग्रुप C भर्ती 2025 के 194 पदों के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी। LDC, फायरमैन और अन्य पदों के लिए योग्यता, आवेदन और सिलेक्शन प्रोसेस जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
DG EME Group C
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indian Army Recruitment:इंडियन आर्मी के डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (DG EME) ने ग्रुप C सिविलियन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक शानदार मौका है जो देश सेवा के साथ एक अच्छी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। 

इस भर्ती में फायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, स्टोरकीपर, कुक, और ट्रेड्समैन मेट जैसे कई स्किल्ड रोल में कुल 194 वैकेंसी निकाली गई हैं।

भर्ती नोटिफिकेशन के साथ ही DG EME ग्रुप C सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी भी दे दी गई है, ताकि उम्मीदवार अपनी तैयारी सही दिशा में शुरू कर सकें।

ज़रूरी डेट्स- 

  • आवेदन स्टारटिंग डेट: 4 अक्टूबर 2025

  • आवेदन की लास्ट: 24 अक्टूबर 2025

  • आवेदन प्रक्रिया: ऑफलाइन (Official Website: indianarmy.nic.in)

DG EME ग्रुप C एग्जाम पैटर्न का पूरा ब्यौरा

DG EME ग्रुप C भर्ती JOBS 2025 के सिलेक्शन प्रोसेस में सफल होने के लिए एग्जाम पैटर्न को समझना सबसे ज़रूरी है। यह परीक्षा OMR-आधारित (ऑफलाइन, ऑब्जेक्टिव MCQ) होगी, जिसमें कुल 150 अंक होंगे और इसके लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।

एक ज़रूरी बात यह है कि भारतीय सेना भर्ती 2025 की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी है। हर गलत उत्तर पर 0.25 नंबर काटे जाएंगे। इसलिए उम्मीदवारों को तुक्का लगाने से बचना होगा और सवालों का जवाब सोच-समझकर देना होगा। इंग्लिश सेक्शन को छोड़कर, पूरा पेपर अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में होगा।

एग्जाम की जरूरी बातें

फीचर डीटेल्स 
टोटल मार्क150
ड्यूरेशन2 घंटे (120 मिनट)
निगेटिव मार्किंगहां, 0.25 अंक प्रति गलत उत्तर
पेपर लैंग्वेजबिलिंगुअल- अंग्रेजी और हिंदी (English section को छोड़कर)
फाइनल मेरिट बेसिस लिखित परीक्षा में मिले नंबर

पोस्ट के हिसाब से एग्जाम पैटर्न में अंतर

DG EME ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग एग्जाम पैटर्न रखा है, जो उनकी नौकरी की प्रकृति के हिसाब से है।

1. फायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक और स्किल्ड ट्रेड्स के लिए

इन टेक्निकल पोस्ट्स के लिए, ट्रेड स्पेसिफिक सेक्शन को ज़्यादा महत्व दिया गया है। इससे उम्मीदवार के प्रैक्टिकल स्किल्स और टेक्निकल नॉलेज की जांच की जाएगी।

सब्जेक्ट नंबर ऑफ क्वेश्चन मार्क 
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2525
जनरल अवेयरनेस2525
जनरल इंग्लिश2525
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड2525
ट्रेड स्पेसिफिक5050
टोटल 150150

2. टेलीफोन ऑपरेटर, स्टोरकीपर और LDC के लिए

इस पैटर्न में इंग्लिश और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड सेक्शन पर ज़्यादा ध्यान दिया गया है, जो क्लिरिकल एबिलिटीज और एनालिटिकल थिंकिंग को परखने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

विषय (Subject)नंबर ऑफ क्वेश्चन मार्क (Marks)
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग2525
जनरल अवेयरनेस2525
जनरल इंग्लिश5050
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड5050
टोटल150150

3. कुक, वॉशरमैन और ट्रेड्समैन मेट के लिए

इन पदों के लिए रीजनिंग सेक्शन को सबसे ज़्यादा वेटेज दिया गया है।

सब्जेक्ट नंबर ऑफ क्वेश्चन मार्क
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग5050
जनरल अवेयरनेस2525
जनरल इंग्लिश2525
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड2525
टोटल150150

DG EME ग्रुप C सिलेबस 2025: तैयारी की सही स्ट्रेटजी

उम्मीदवारों को DG EME ग्रुप C सिलेबस 2025 को ध्यान से पढ़ना चाहिए, क्योंकि यह रीजनिंग, जीके (GK), इंग्लिश, एप्टीट्यूड और ट्रेड-स्पेसिफिक स्किल्स को कवर करता है। सिलेबस उम्मीदवार की एजुकेशनल क्वॉलिफिकेशन्स के आधार पर सेट किया गया है।

मेन सब्जेक्ट-वार सिलेबस

विषय ज़रूरी टॉपिक्स 
जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंगअनलॉगिएस, कोडिंग-डिकोडिंग, सिरीज, क्लासिफिकेशन, ब्लड रिलेशन, दिशा ज्ञान (Direction Sense), स्टेटमेंटऔर कनक्लूजन।
जनरल अवेयरनेसकरंट अफेयर्स: नेशनल और इनटरनेशनल घटनाएं, भारतीय इतिहास, भूगोल, राजनीति और अर्थव्यवस्था, सामान्य विज्ञान (General Science), रक्षा-संबंधी ज्ञान (Defense-related knowledge)।
जनरल इंग्लिशग्रामर: टेंस, पार्ट ऑफ स्पीच, एक्टिव-पैसिव, नरेशन, वोकैबुलरी: पर्यायवाची, विलोम, मुहावरे और वाक्यांश, पैसेज पर आधारित क्वेश्चन।
न्यूमेरिकल एप्टीट्यूडअंकगणित (Arithmetic): प्रतिशत, रेसिओ, औसत, लाभ और हानि, समय और कार्य, बीजगणित (Algebra), क्षेत्रमिति (Mensuration)

ट्रेड टेस्ट: केवल स्किल्ड पदों के लिए

इसमें उम्मीदवार केस्पेसिफिक ट्रेड जैसे इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक आदि से संबंधित व्यावहारिक ज्ञान की जांच की जाएगी। यह टेस्ट हाथों के कौशल और टेक्निकल एक्सपेर्टीसे को परखेगा।

DG EME ग्रुप C सिलेक्शन 2025

सिलेक्शन प्रोसेस कई चरणों में पूरी होगी। हालांकि, यह याद रखना ज़रूरी है कि फाइनल मेरिट लिस्ट केवल रिटेन एग्जामिनेशन के अंकों के आधार पर ही बनेगी। बाकि के सभी टेस्ट केवल क्वालीफाइंग यानी पास करने लायक होंगे।

सिलेक्शन प्रोसेस के स्टेप्स:

  • रिटेन एग्जाम: यह पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण है।

  • स्किल टेस्ट / ट्रेड टेस्ट: कुक, वॉशरमैन, बार्बर जैसे पदों के लिए आवश्यक। इसमें ट्रेड का व्यावहारिक ज्ञान दिखाना होगा।

  • फिजिकल टेस्ट: फायरमैन जैसे पदों के लिए अनिवार्य। इसमें दौड़, वजन उठाना और फिजिकल मेजरमेन्ट्स शामिल हैं।

  •  डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन : सभी मूल दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी।

  • मेडिकल स्टैंडर्ड्स : उम्मीदवारों को भारतीय सेना के मेडिकल स्टैंडर्ड्स पर खरा उतरना होगा।

ये भी पढ़ें...

सरकारी नौकरी : 10वीं पास को इंडियन आर्मी में जाने का मौका, 194 पदों पर भर्ती

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी का मौका: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केमिस्ट भर्ती प्रक्रिया शुरू

UPSC Government NDA Result: संघ लोक सेवा आयोग ने NDA और NA के प्रिलिम्स एग्जाम का रिजल्ट किया जारी

मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना से मिलेगा बिना गारंटी एजुकेशन लोन, जानें पूरी डिटेल्स

Indian Army भारतीय सेना सरकारी नौकरी Indian Army Recruitment भारतीय सेना भर्ती 2025 JOBS 2025
Advertisment