NHRC Internship 2026: ह्यूमन राइट्स कमीशन के साथ काम करने का मौका

NHRC छात्रों को 2 हफ्ते की ऑनलाइन इंटर्नशिप का मौका दे रहा है। इसमें छात्रों को स्टाइपेंड और फ्री सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यह प्रोग्राम ह्यूमन राइट्स के लिए अवेयरनेस और प्रोफेशनल स्किल्स बढ़ाने के लिए बेहतरीन है।

author-image
Kaushiki
New Update
internship
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News In Short

  • NHRC छात्रों को 2 हफ्ते की घर बैठे ऑनलाइन इंटर्नशिप का सुनहरा मौका दे रहा है।

  • ग्रेजुएशन (Final Year), लॉ, पीजी छात्र और रिसर्च स्कॉलर्स इसमें आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन के लिए 10वीं के बाद सभी परीक्षाओं में कम से कम 60% नंबर होना जरूरी है।

  • सिलेक्शन मेरिट और आपके 250 शब्दों के SOP (स्टेटमेंट ऑफ पर्पस) के बेस पर होगा।

  • कोर्स पूरा होने पर दो हजार रुपए का स्टाइपेंड फ्री ई-सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

News In Detail

अगर आप देश की सबसे बड़ी संस्था National Human Rights Commission (NHRC) के साथ काम करना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए है। NHRC ने साल 2026 के लिए अपनी शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप का ऐलान कर दिया है। ये एक दो हफ्ते का ऑनलाइन प्रोग्राम है। इसमें आपको मानवाधिकारों की बारीकियों को समझने का अवसर मिलता है। 

Important Facts 

कौन कर सकता है अप्लाई

NHRC ने इस इंटर्नशिप के लिए कुछ जरूरी नियम तय किए हैं। आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता जरूर चेक कर लें:

  • लॉ स्टूडेंट्स: 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के तीसरे साल या उससे ऊपर के छात्र।

  • ग्रेजुएशन: किसी भी स्ट्रीम के फाइनल ईयर में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं।

  • पोस्ट-ग्रेजुएशन: पीजी डिग्री या डिप्लोमा के किसी भी साल के छात्र इसके पात्र हैं।

  • मार्क्स की शर्त: 12वीं क्लास और उसके बाद के सभी सेमेस्टर्स में कम से कम 60% अंक होने चाहिए।

  • रिसर्च स्कॉलर्स: पीएचडी या रिसर्च कर रहे छात्र भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं।

सिलेक्शन प्रोसेस

NHRC में सिलेक्शन मेरिट के बेस पर होता है। इसमें आपके मार्क्स और आपकी सोच दोनों मायने रखते हैं। 

  • कुल 100 अंकों में से 

  • 30 अंक आपके 12वीं के मार्क्स। 

  • 40 अंक ग्रेजुएशन के मार्क्स। 

  • 30 अंक आपके 'Statement of Purpose' (SOP) के लिए होते हैं। 

  • आपको 250 शब्दों में यह लिखना होगा कि आप NHRC क्यों जॉइन करना चाहते हैं।

अगर आपने पहले कभी NHRC की कोई बड़ी इंटर्नशिप की है तो आप इसके लिए एलिजिबल नहीं होंगे।

इंटर्नशिप में क्या-क्या सीखने को मिलेगा

इंटर्नशिप स्कीम (Internship 2026) दो हफ्तों के इस इंटर्नशिप में आपको कई जरूरी विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी:

  • इंटरनेशनल लॉ: संयुक्त राष्ट्र (UN) के मानवाधिकारों से जुड़े वैश्विक कानून।

  • घरेलू मुद्दे: बाल सुधार गृह, मानसिक स्वास्थ्य और जेल सुधार जैसे विषयों पर चर्चा।

  • वर्चुअल टूर्स: आपको ऑनलाइन माध्यम से तिहाड़ जेल और पुलिस थानों का दौरा कराया जाएगा।

  • प्रोजेक्ट वर्क: ग्रुप रिसर्च और बुक रिव्यु के जरिए आपकी एनालिटिकल स्किल्स बढ़ाई जाएंगी।

Sootr Knowledge

NHRC इंटर्नशिप

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम को खास तौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है जो पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज चाहते हैं। ये प्रोग्राम पूरी तरह से वर्चुअल है यानी आप घर बैठे इसमें शामिल हो सकते हैं।

NHRC का मेन ऑब्जेक्टिव युवाओं को कांस्टीट्यूशनल राइट्स और समाज के वीकर सेक्शंस की प्रोटेक्शन के लिए सेंसिटिव बनाना है। इसमें आपको बड़े जजों, एक्सपर्ट्स और सीनियर अधिकारियों से सीधे संवाद करने का मौका मिलता है।

निष्कर्ष

मिलने वाले फायदे और करियर ग्रोथ

इस इंटर्नशिप को पूरा करने के बाद आपको दो हजार रुपए का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके साथ ही एक Free E-Certificate मिलेगा। इसकी वैल्यू यूपीएससी (UPSC), ज्यूडिशियरी और एनजीओ (NGO) की नौकरियों में बहुत ज्यादा होती है।

 ये आपके रेज्यूमे में भी बेनिफिट करेगा। ये आपको पब्लिक पॉलिसी की गहरी समझ देता है। ज्यादा जानकारी के लिए आप NHRC के ऑफिशियल पोर्टल nhrc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

इंटर्नशिप से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें...

Microsoft Internship 2026 में इंटर्नशिप का सपना होगा सच, अभी करें अप्लाई

इंटर्नशिप में काम के साथ होगी कमाई, करना होगा PM Internship Yojna में आवेदन

Sports Ministry Internship ग्रेजुएट्स को दे रहा इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपए, करें अप्लाई

सरकारी इंटर्नशिप कैलेंडर 2026: IAS-IPS के साथ काम करने का मौका

NHRC internship इंटर्नशिप इंटर्नशिप स्कीम इंटर्नशिप प्रोग्राम Internship 2026
Advertisment