/sootr/media/media_files/2025/10/26/nhrc-winter-internship-2025-apply-online-2025-10-26-13-22-01.jpg)
Internship2025:जो छात्र ह्यूमन राइट्स के क्षेत्र में काम करने का सपना देखते हैं, उनके लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) एक शानदार मौका लेकर आया है।
NHRC ने विंटर इंटर्नशिप प्रोग्राम 2025 की घोषणा की है। इस इंटर्नशिप में देश भर से कुल 80 मेधावी छात्रों को चुना जाएगा, जहां उन्हें ह्यूमन राइट्स के प्रोटेक्शन और अवेयरनेस बढ़ाने के काम को करीब से देखने और सीखने का मौका मिलेगा।
यह इंटर्नशिप 15 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 9 जनवरी 2026 तक, यानी पूरे चार हफ्तों तक चलेगी। यह उन सभी छात्रों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो कानून, सोशल साइंस या इससे जुड़े विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
Career in Journalism: बदलते मीडिया कल्चर में आपका मल्टी-टैलेंटेड होना है जरूरी
NHRC क्या है
NHRC भारत का एक स्टैचुटोरी पब्लिक बॉडी है, जिसकी स्थापना 12 अक्टूबर 1993 को हुई थी। इसका काम संविधान द्वारा गारंटीशुदा जीवन, स्वतंत्रता, समानता और गरिमा से संबंधित मानव अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें बढ़ावा देना है।
80 सीटों के लिए एलिजिबिलिटी
इस साल इंटर्नशिप के लिए मैक्सिमम 80 छात्रों (Internship for graduates) को चुना जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली और NCR क्षेत्र के 20 छात्रों को वेटलिस्ट में रखा जाएगा, ताकि कोई इंटर्न ड्रॉप होने पर उन्हें मौका मिल सके।
कौन कर सकता है अप्लाई
यह इंटर्नशिप नियमित कोर्स के छात्रों के लिए है और प्राथमिकता उन छात्रों को मिलेगी जो फाइनल ईयर में हैं:
लॉ के छात्र
3 साल के LLB कोर्स के 1st ईयर पूरा कर चुके, 2nd या 3rd ईयर के छात्र
5 साल के BA LLB/BBA LLB जैसे इंटीग्रेटेड कोर्स के 3 साल या सेमेस्टर VI पूरा कर चुके, 4th और 5th ईयर के छात्र
LLM कोर्स के छात्र
अन्य PG छात्र: पॉलिटिकल साइंस, सोशियोलॉजी, सोशल वर्क (MSW), क्रिमिनोलॉजी, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मास कम्युनिकेशन, और इंटरनेशनल रिलेशन्स जैसे सोशल साइंस के PG छात्र
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
कक्षा XII में और उसके बाद की सभी डिग्री/सेमेस्टर में कम से कम 65% नंबर होने चाहिए
आवेदक की आयु 01.10.2025 तक 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
छात्रों का चयन मेरिट के आधार पर होगा, जिसके लिए 100 नंबरों की गणना इस प्रकार की जाएगी:
कक्षा XII के नंबर: 30 नंबर
ग्रेजुएशन के नंबर: 40 नंबर
250 शब्दों के लेख (Write-up) के नंबर: 30 नंबर
इस आर्टिकल में आपको बताना होगा कि आप NHRC में इंटर्न क्यों बनना चाहते हैं। जिन छात्रों में मानवाधिकार से जुड़े क्षेत्रों में रिसर्च की क्षमता होगी, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें...
Career in Sports : खेलकूद या गेम्स में है इंट्रेस्ट, तो स्पोर्ट्स में बना सकते हैं करियर
अप्लाई करने का तरीका
NHRC Winter Internship 2025 के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे। आपको NHRC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर "Winter Internship 2025" लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा।
जरूरी डाक्यूमेंट्स
फॉर्म अधूरा होने या इन डाक्यूमेंट्स के बिना आवेदन रद्द हो सकता है:
कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट की अटेस्टेड स्कैन कॉपी
ग्रेजुएशन कोर्स के सभी सेमेस्टर की और वर्तमान में किए जा रहे कोर्स के सभी सेमेस्टर की मार्कशीट की अटेस्टेड स्कैन कॉपी
स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SoP): 250 शब्दों का लेख 'NHRC में इंटर्न के रूप में जुड़ने का कारण' पर
आपके कॉलेज के HOD/डीन/प्रिंसिपल द्वारा जारी सिफारिश पत्र (LOR) की स्कैन कॉपी, जो विज्ञापन की तारीख के बाद का हो (Annexure-I के मुताबिक)।
ध्यान दें: जो छात्र पहले NHRC के नियमित एक महीने के विंटर/समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग ले चुके हैं, वे इस बार अप्लाई नहीं कर सकते हैं।
डेडलाइन और काॉटेक्ट
आवेदन की अंतिम तिथि: 4 नवंबर 2025 (शाम 6:00 बजे तक)
सामान्य जानकारी: Ph. No.: 011 – 24663371 (सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक)
तकनीकी सहायता: Ph. No.: 011- 24663294
ये खबर भी पढ़ें...
MP Seekho Kamao Yojana : MP में सीखने साथ कमाई करने का मौका, इस योजना में करें आवेदन
Driving License Renew Process : ड्राइविंग लाइसेंस हो गया एक्सपायर, तो करें मिनटों में रेन्यू
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us