जल शक्ति मंत्रालय का इंटर्नशिप प्रोग्राम, मासकॉम छात्रों को ₹15,000 स्टाइपेंड

जल शक्ति मंत्रालय ने मास कम्युनिकेशन के छात्रों के लिए 6–9 महीने का इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू किया है। सिलेक्टेड उम्मीदवारों को ₹15,000 महीने का भत्ता और प्रमाणपत्र मिलेगा। आवेदन की लास्ट डेट 24 नवंबर 2025 रखी गई है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
internship
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

जल शक्ति मंत्रालय ने एक नया इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज के छात्रों को मौका मिलेगा। वे मंत्रालय की मीडिया और सोशल मीडिया एक्टिविटीज से जुड़ सकेंगे। इसका मकसद युवाओं को सरकारी संचार प्रणाली से जोड़ना और मीडिया संचालन की समझ डेवलप करना है।

मासकॉम छात्रों के लिए सुनहरा मौका

यह प्रोग्राम Department of Water Resources, River Development and Ganga Rejuvenation (DoWR, RD & GR) की पहल है। इसमें देशभर के ऐसे छात्र शामिल हो सकते हैं, जो जन संचार (mass communication student) या पत्रकारिता के कोर्स में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर पढ़ रहे हों। या MBA (Marketing) में पढ़ाई कर रहे हों।

सिलेक्टेड उम्मीदवारों को क्या मिलेगा?

इस प्रोग्राम में चुने गए उम्मीदवारों को 15,000 रुपए हर महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने वालों को मंत्रालय की ओर से सर्टिफिकेट भी मिलेगा। यह अनुभव सरकारी कम्युनिकेशन क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए मददगार माना जा रहा है। 

आवेदन प्रक्रिया और एलिजिबिलिटी टर्म्स

आवेदन ऑनलाइन मोड से किए जा सकते हैं। इच्छुक छात्र https://mowr.nic.in/internship  पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदक का पत्रकारिता, मास कम्युनिकेशन या MBA (Marketing) में पढ़ना जरूरी है। आवेदक केवल मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संबद्ध छात्र ही हो।

इंटर्नशिप ड्यूरेशन और लास्ट डेट कब है?

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम की ड्यूरेशन कम से कम 6 और अधिकतम 9 महीने रखी गई है। इसकी लास्ट डेट 24 नवंबर 2025 तय की गई है। मंत्रालय ने कहा कि सिलेक्शन एलिजिबिलिटी, प्रदर्शन और आवेदन की गुणवत्ता के आधार पर किया जाएगा। 

जल शक्ति मंत्रालय का डिजिटल रिफॉर्म मिशन

मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए नया डिजिटल सिस्टम शुरू किया है। Rural Piped Water Supply Schemes (RPWSS) मॉड्यूल हर योजना को यूनिक आईडी देगा, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ेगी।

राज्यों को नवंबर तक पूरा करना होगा डेटा

DDWS सचिव अशोक के.के. मीना ने बताया कि RPWSS आईडी से प्रत्येक योजना का डिजिटल रिकॉर्ड बनेगा। उन्होंने सभी राज्यों से आग्रह किया कि नवंबर 2025 तक डेटा एंट्री और आईडी निर्माण का काम पूरा करें।

कैंडिडेट्स के लिए बड़ा अवसर और सीख

इस इंटर्नशिप के जरिए छात्रों को केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मीडिया, सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन यूनिट्स में काम सीखने का मौका मिलेगा। यह पहल भविष्य के पत्रकारों और कम्युनिकेशन प्रोफेशनल्स के लिए बेशकीमती अनुभव साबित हो सकती है।

5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला

  • जल शक्ति मंत्रालय ने मासकॉम छात्रों के लिए नई इंटर्नशिप शुरू की है।

  • चयनित छात्रों को ₹15,000 महीना और प्रमाणपत्र मिलेगा।

  • आवेदन की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2025 रखी गई है।

  • योग्यता के तहत मासकॉम या पत्रकारिता में स्नातक जरूरी है।

  • मंत्रालय ने ग्रामीण जल योजनाओं के डिजिटलीकरण का काम भी बढ़ाया है।

ये खबरें भी पढ़ें...

जासूस बनना है! बिहार पुलिस साआईडी में निकली नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

IIT धनबाद में ग्रेजुएट के लिए मौका, यूथ जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट करीब

बीएसएफ में कॉन्स्टेबल भर्ती: स्पोर्ट्स कोटे से होगी नियुक्ति, जानिए कैसे करें अप्लाई

DSSSB में निकली PRT टीचर की भर्ती, आपके पास सिर्फ 2 दिन हैं जल्द करें अप्लाई

केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय internship इंटर्नशिप प्रोग्राम mass communication student इंटर्नशिप MBA
Advertisment