/sootr/media/media_files/2026/01/15/territorial-army-career-2026-01-15-11-28-40.jpg)
News in short
आज (15 जनवरी) पूरा देश सेना दिवस मना रहा है।
आप अपनी प्रेजेंट प्राइवेट या सरकारी नौकरी छोड़े बिना टेरिटोरियल आर्मी के जरिए सेना का हिस्सा बन सकते हैं।
18 से 42 साल के ग्रेजुएट युवा (पुरुष और महिला दोनों) अधिकारी बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डॉक्टर, वकील (JAG) और इंजीनियरों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन के जरिए सीधे ऑफिसर रैंक पर जाने के रास्ते खुले हैं।
भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के बाद 5 दिनों का SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट पास करना जरूरी होता है।
News in detail
Territorial Army Career: आज (15 जनवरी) पूरा देश सेना दिवस मना रहा है। बहुत से युवाओं का मन होता है कि वे भी देश की सीमा पर जाकर दुश्मनों का मुकाबला करें। लेकिन कई बार करियर की मजबूरियों की वजह से वे वर्दी नहीं पहन पाते। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि आप अपनी मौजूदा प्राइवेट या सरकारी नौकरी करते हुए भी भारतीय सेना का हिस्सा बन सकते हैं?
बहुत से लोग सोचते हैं कि सेना में जाने के लिए कम उम्र में ही भर्ती होना पड़ता है। लेकिन टेरिटोरियल आर्मी और अन्य स्पेशल एंट्रीज ने इस सोच को बदल दिया है। आइए डिटेल से जानें...
/sootr/media/post_attachments/uploads/slider/downloads_1580745802-646564.jpg)
Important Facts
कौन कर सकता है अप्लाई
टेरिटोरियल आर्मी (TA):
इसमें 18 से 42 वर्ष के बीच के ग्रेजुएट पुरुष और महिला आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी:
ऑफिसर रैंक पर शुरुआत में 56,100 से 1,77,500 रुपये तक वेतन मिलता है।
परीक्षा:
इसकी लिखित परीक्षा आमतौर पर साल में दो बार आयोजित की जाती है।
ट्रेनिंग:
चयन के बाद सैन्य अकादमी में कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।
अन्य रास्ते:
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) और इंजीनियरों के लिए शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) का विकल्प मौजूद है।
/sootr/media/post_attachments/uploads/slider/downloads_1580745720-339838.jpg)
सिलेक्शन प्रोसेस
टेरिटोरियल आर्मी (career guidance) में अधिकारी बनने की प्रक्रिया बहुत ही ट्रांसपेरेंट और चैलेंजिंग है:
लिखित परीक्षा:
सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है। इसमें रीजनिंग, मैथ्स, जनरल नॉलेज और इंग्लिश के 100 सवाल पूछे जाते हैं।
SSB इंटरव्यू:
लिखित परीक्षा पास करने वालों को 5 दिनों के लिए SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यहां आपकी लीडरशिप और मानसिक क्षमता जांची जाती है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन:
इसमें आपके सभी शैक्षणिक और रोजगार से जुड़े डाक्यूमेंट्स की जांच होती है।
मेडिकल टेस्ट:
अंत में आपका फिटनेस टेस्ट होता है। चयन के बाद आपको बेहतरीन ट्रेनिंग दी जाती है और आपकी सैलरी 56 हजार रुपए से लेकर 1 लाख 77 हजार 5 सौ रुपए तक हो सकती है।
/sootr/media/post_attachments/img/2025/05/territorial-army-01-1746787327-699524.jpg)
प्रोफेशनल्स के लिए विशेष अवसर
डॉक्टर और डेंटिस्ट:
नीट (NEET) स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर सेना के अस्पतालों में ऑफिसर बन सकते हैं।
वकील (JAG Entry):
अगर आपने 55% अंकों के साथ LLB की है, तो आप सेना की कानूनी शाखा में लेफ्टिनेंट बन सकते हैं।
शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC):
जो लोग 10 से 14 साल के लिए सेना की सेवा करना चाहते हैं, वे OTA चेन्नई के माध्यम से ऑफिसर बन सकते हैं।
Sootr Knowledge
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/04/Indian-Army-File_20250430_134920_0000-jpg-137721.webp)
कौन होते हैं टेरिटोरियल आर्मी
टेरिटोरियल आर्मी (career opportunity) को नागरिकों की सेना कहा जाता है। इसका ऑब्जेक्टिव उन लोगों को सैन्य ट्रेनिंग देना है जो पहले से किसी रोजगार में हैं। इमरजेंसी सिचुएशन में इन सैनिकों को देश की सुरक्षा के लिए बुलाया जाता है। इसमें शामिल होने के लिए आपको अपनी परमानेंट नौकरी छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती।
इसके अलावा अगर आप डॉक्टर, डेंटिस्ट या वकील हैं, तो आपके लिए सीधे ऑफिसर रैंक पर जाने के रास्ते खुले हैं। आर्मी मेडिकल कोर (AMC) और जज एडवोकेट जनरल (JAG) जैसी शाखाएं खास तौर पर प्रोफेशनल्स के लिए ही बनाई गई हैं।
Sootr Alert
भर्ती से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए केवल territorialarmy.in जैसी आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।
सेना में सिलेक्शन केवल आपकी मेहनत और मेरिट पर होता है, इसलिए नौकरी दिलाने का दावा करने वाले बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें।
टेरिटोरियल आर्मी के लिए आपका गैनफुल्ली एम्प्लॉयड होना जरूरी है, इसलिए अपने वर्तमान जॉब के डॉक्यूमेंट्स हमेशा अपडेटेड रखें।
भले ही यह प्रोफेशनल्स के लिए एंट्री है, लेकिन सेना के कड़े मेडिकल और फिजिकल टेस्ट को पास करने के लिए रोजाना वर्कआउट जरूर करें।
फरवरी और अगस्त के महीने में (Territorial Army) निकलने वाले फॉर्म्स की आखिरी तारीख का इंतजार न करें, समय रहते आवेदन और फीस जमा करना सुनिश्चित करें।
/sootr/media/post_attachments/storage/uploads/india/army_vb_44-881891.jpeg)
आगे क्या
यदि आप सेना में शामिल होना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी शारीरिक फिटनेस पर ध्यान दें। टेरिटोरियल आर्मी की वेबसाइट territorialarmy.in को नियमित रूप से चेक करते रहें।
फरवरी और अगस्त के महीने में निकलने वाली भर्तियों के लिए खुद को तैयार रखें। अपनी करेंट नौकरी में रहते हुए ही आप एनसीसी (NCC) सर्टिफिकेट या अन्य तकनीकी कौशल हासिल कर अपना दावा मजबूत कर सकते हैं।
निष्कर्ष
भारतीय सेना (आर्मी डे) में जाना सिर्फ एक नौकरी नहीं, बल्कि सम्मान की बात है। आज के समय में तकनीक और प्रोफेशनलिज्म की जरूरत सेना को भी है।
इसलिए अगर आपके पास हुनर है और आप ग्रेजुएट हैं, तो वर्दी पहनने का सपना अब अधूरा नहीं रहेगा। अपनी नौकरी के साथ देश की सेवा करने का यह सुनहरा मौका हाथ से न जाने दें।
ये खबरें भी पढ़ें...
Career Option after 12th : इंजीनियरिंग या मेडिकल, कौन सा करियर आपके लिए है परफेक्ट?
New Career Options: ये हैं नए जमाने के 10 नए कोर्स, जो कर सकते हैं आपकी जेब की कड़की दूर
भारत में Speech Therapist Career का बढ़ता ट्रेंड, आप भी कर सकते हैं पढ़ाई, इतनी होगी कमाई
Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us