11 साल बाद फिर शुरू होगा M.Ed पार्ट टाइम कोर्स, NCTE ने जारी किए नए नियम

NCTE ने 2025 के लिए नए शिक्षण नियमों का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसमें 11 साल बाद M.Ed (पार्ट टाइम) कोर्स की वापसी होगी, साथ ही ITEP में 4 नई स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम जोड़ी जाएंगी। पढ़ें पूरी डिटेल्स...

Advertisment
author-image
Kaushiki
एडिट
New Update
NCTE
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के आधार पर, नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने 2025 के लिए नए नियमों का ड्राफ्ट जारी किया है। इन नए नियमों में कुल 9 टीचिंग कोर्सेज को शामिल किया गया है। बता दें कि 2026 के बैच से ये नए कोर्स लागू होंगे। इसके अंतर्गत एक साल का B.Ed और M.Ed कोर्स भी शुरू किया जाएगा।    

इसके साथ ही 11 साल बाद मास्टर ऑफ एजुकेशन (M.Ed) पार्ट टाइम कोर्स की भी वापसी होगी। इस फैसले से उन शिक्षकों को फायदा मिलेगा जो नौकरी के साथ उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में होगा बदलाव, यूजी में 35% क्रेडिट प्राप्त करने वाले छात्र होंगे पास

2014 में बंद हुआ था पार्ट टाइम कोर्स

आपके बता दें कि, 2014 में दिल्ली विश्वविद्यालय सहित कुछ अन्य शिक्षण संस्थानों में अंतिम बार M.Ed पार्ट टाइम कोर्स में दाखिले हुए थे। यह उस समय एक उच्च मांग वाला कोर्स था और इसे बड़ी संख्या में शिक्षक करना चाहते थे। वहीं, प्रेजेंट में NCTE के चेयरमैन प्रो. पंकज अरोड़ा भी इस कोर्स को कर चुके हैं। डीयू के अलावा, अहमदाबाद की यूनिवर्सिटी में भी यह कोर्स मौजूद था। अब 2026 से इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है ताकि शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता बनाए रखी जा सके।    

शुरू होंगे नए टीचिंग कोर्स

NCTE द्वारा जारी किए गए नए नियमों के मुताबिक, 2026 से कुल 9 नए टीचिंग कोर्स शुरू किए जाएंगे। इनमें B.Ed और M.Ed के अलावा, 4-वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में नई स्ट्रीम जोड़ी गई हैं। ये स्ट्रीम शिक्षकों को विशेष क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने का मौका देंगी।

  • ITEP योगा एजुकेशन
  • ITEP फिजिकल एजुकेशन
  • ITEP संस्कृत एजुकेशन
  • ITEP आर्ट एजुकेशन
  • ये नई स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम देशभर के 64 शिक्षण संस्थानों में संचालित होंगी और आगे इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें..

AI कोर्स से पाएं 20 लाख सैलरी, जानिए कैसे बनाएं करियर

M.Ed (पार्ट टाइम) कोर्स फिर से शुरू

NCTE के नए नियमों के तहत, M.Ed (पार्ट टाइम) कोर्स को दो वर्ष की अवधि के लिए फिर से शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स विशेष रूप से उन शिक्षकों के लिए होगा जो पहले से ही शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हैं और अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, इसकी क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

पार्ट टाइम कोर्स के नियम

  • रेगुलर M.Ed की तरह इसमें भी क्लासेस अनिवार्य होंगी।
  • एक साल में न्यूनतम 192 दिन की उपस्थिति आवश्यक होगी।
  • सप्ताह में कम से कम 20 घंटे की पढ़ाई जरूरी होगी।
  • 80% उपस्थिति अनिवार्य होगी।

ये खबर भी पढ़ें..

अब नहीं लगेंगे इंग्ल‍िश सीखने के पैसे, ये फ्री कोर्सेस करने के बाद फर्राटे भरेगी अंग्रेजी

प्रोफेशनल डेवलपमेंट में तेजी

बता दें कि, जो विद्यार्थी चार साल की ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री कर चुके हैं, उन्हें एक साल का B.Ed करने का मौका मिलेगा। पहले B.Ed की अवधि दो साल की होती थी, लेकिन नए नियमों के तहत इसे कम कर दिया गया है। इसके अलावा, M.Ed को भी एक साल का कर दिया गया है, ताकि शिक्षक जल्दी से अपनी उच्च शिक्षा पूरी कर सकें और प्रोफेशनल डेवलपमेंट में तेजी ला सकें।

ये खबर भी पढ़ें..

India Top Demand Courses : इन कोर्स से कमाएंगे हर महीने लाखों रुपए

FAQ

M.Ed (पार्ट टाइम) कोर्स कब से शुरू होगा?
यह कोर्स 11 साल बाद 2026 से फिर से शुरू किया जाएगा।
क्या एक साल का B.Ed कोर्स सभी छात्रों के लिए उपलब्ध होगा?
नहीं, यह केवल उन छात्रों के लिए होगा जिन्होंने 4 साल की ग्रेजुएशन या मास्टर डिग्री पूरी की है।
M.Ed (पार्ट टाइम) कोर्स की अवधि कितनी होगी?
यह कोर्स दो वर्षों का होगा।
नई स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम कौन-कौन सी हैं?
योग शिक्षा, फिजिकल एजुकेशन, संस्कृत शिक्षा और आर्ट एजुकेशन।
इन नए कोर्स का उद्देश्य क्या है?
शिक्षकों को अधिक कुशल बनाना और शिक्षा क्षेत्र में इनोवेशन लाना।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एजुकेशन न्यूज NCTE big step latest news NCTE b.ed NEP 2020 M.Ed में एडमिशन