MMMUT में शुरू होगा ITEP कोर्स, ग्रेजुएशन के साथ मिलेगी टीचर डिग्री

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में 12वीं के बाद 4 साल का ITEP कोर्स शुरू हो गया है। NEP 2020 के तहत यह कोर्स ग्रेजुएशन और B.Ed की डिग्री एक साथ देगा। इससे छात्रों का एक साल बचेगा। एडमिशन जल्द शुरू होंगे और फीस तय हो गई है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
mmmut
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

अगर आपका सपना टीचर बनने का है, तो आपके लिए गुड न्यूज है। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), गोरखपुर में अब ITEP (इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम) कोर्स शुरू होने जा रहा है। इसका मतलब है कि 12वीं पास करने के बाद आप सीधे इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स में सिर्फ 4 साल में ग्रेजुएशन और B.Ed. की डिग्री एक साथ पा सकते हैं।

इससे पहले टीचर बनने के लिए पहले 3 साल ग्रेजुएशन करना पड़ता था। फिर 2 साल B.Ed. यानी कुल 5 साल लगते थे। लेकिन, अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP2020) के तहत शुरू हुए इस 4-साल के इंटीग्रेटेड कोर्स से आपका पूरा एक साल बच जाएगा। 

MMMUT में ITEP कोर्स को मिली हरी झंडी

MMMUT प्रशासन को इस साल ITEP कोर्स शुरू करने की परमिशन मिल गई है। यूनिवर्सिटी ने तुरंत इसकी तैयारी शुरू कर दी थी, और अब इसे फाइनेंस कमेटी की बैठक में भी रखा गया। जहां इसके लिए फीस भी तय कर दी गई है। कुलपति प्रो. जेपी सैनी ने बताया कि अगले सत्र से इसमें छात्र एडमिशन ले सकेंगे और यह कोर्स छात्रों को नई दिशा देगा।

ये खबरें भी पढ़े..

सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु

एमपी पुलिस भर्ती 2025 में Science में 100% स्कोर पाने के लिए पढ़ें ये जरूरी टॉपिक्स

ITEP का फीस स्ट्रक्चर क्या है?

यूनिवर्सिटी ने ITEP कोर्स की फीस को BB.A. कोर्स की तर्ज पर ही तय किया है। छात्रों की सुविधा के लिए हॉस्टल में रहने वाले और कैंपस के बाहर रहने वाले (Day Scholars) स्टूडेंट्स के लिए फीस अलग-अलग रखी गई है।

सेमेस्टर रहने की जगह सेमेस्टर फीस प्रथम सेमेस्टर हॉस्टल के साथ ₹80,000/-द्वितीय सेमेस्टर हॉस्टल के साथ (Hosteller)₹72,000/-प्रथम सेमेस्टर कैंपस के बाहर (Day Scholar)₹82,500/-द्वितीय सेमेस्टर कैंपस के बाहर (Day Scholar)₹74,500/-

यह फीस पहले दो सेमेस्टर के लिए तय की गई है। बाकी के सेमेस्टर्स के लिए फीस की जानकारी भी जल्द ही मिल जाएगी।

ITEP कोर्स का सबसे बड़ा फायदा क्या है?

इस 4-साल के ITEP कोर्स को करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि:

समय की बचत: आपका एक साल बचेगा (5 साल की जगह 4 साल)।

दो डिग्री एक साथ: आपको एक साथ ग्रेजुएशन (B.A. या B.Sc.) और B.Ed. की डिग्री मिलेगी।

सीधे प्रवेश: 12वीं पास करने के बाद आप सीधे इसमें एडमिशन ले सकते हैं।

टीचर भर्ती के लिए योग्यता: यह कोर्स पूरा करने के बाद आप सीधे किसी भी टीचर भर्ती परीक्षा (जैसे CTET/TET, TGT/PGT आदि) में बैठने के लिए योग्य हो जाएंगे।

कुल मिलाकर, MMMUT में ITEP का शुरू होना उन सभी स्टूडेंट्स के लिए एक शानदार मौका है जो कम समय में अच्छी तैयारी के साथ टीचर बनना चाहते हैं।

FAQ

ITEP कोर्स क्या है?
ITEP का मतलब 'इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम' है। यह 4 साल का कोर्स है जो 12वीं के बाद सीधे प्रवेश देता है और ग्रेजुएशन और B.Ed. की डिग्री एक साथ प्रदान करता है।
ITEP कोर्स पूरा करने के बाद क्या फायदा होगा?
ITEP कोर्स करने के बाद छात्र केवल 4 साल में टीचर बनने के लिए ज़रूरी ग्रेजुएशन और B.Ed. की योग्यता पूरी कर लेते हैं और वे सीधे किसी भी शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
ITEP कोर्स की फीस कितनी है?
हॉस्टल के साथ पहले सेमेस्टर की फीस ₹80,000/- है, और कैंपस के बाहर रहने वालों के लिए यह ₹82,500/- है। दूसरे सेमेस्टर की फीस हॉस्टल के साथ ₹72,000/- और कैंपस के बाहर ₹74,500/- है।

ये खबरें भी पढ़े...

Amazon Layoffs: AI के चलते 30 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

बोर्ड एग्जाम टॉपर कैसे बनें! यहां जानें 10 आसान स्टडी टिप्स जो आपको बनाएंगे क्लास का टॉपर

b.ed एजुकेशन मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP2020 इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम
Advertisment