/sootr/media/media_files/2026/01/19/mp-model-school-class-9-admission-apply-date-extend-2026-01-19-13-03-22.jpg)
NEWS INSHORT
मॉडल स्कूलों में कक्षा 9वीं में एडमिशन की आखिरी तारीख बढ़ी।
अब 28 जनवरी तय की गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2026 थी।
प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित होगी।
परीक्षा का आयोजन MPSOS करेगा।
आवेदन केवल MP Online पोर्टल से होंगे।
NEWS IN DETAIL
मध्य प्रदेश के मॉडल विद्यालय (Model School) और उत्कृष्ट विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं (Class 9 Admission) में प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन की आखिरी तारीख 16 जनवरी 2026 तय की गई थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 28 जनवरी 2026 (Admission Date Extended) कर दिया गया है। यह फैसला मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) ने लिया है।
बोर्ड का कहना है कि तय समय में उम्मीद से कम आवेदन आए थे। इसी वजह से छात्रों (mp education news) को एक और मौका देने का फैसला लिया गया है। तारीख बढ़ाने का मकसद यही है कि ज्यादा से ज्यादा योग्य छात्र आवेदन कर सकें और इस प्रक्रिया में शामिल हो पाएं।
ये भी पढ़ें...आ गया MP Board Admit Card 2026, इस लिंक से ऐसे करें डाउनलोड
/sootr/media/post_attachments/48e52e09-439.png)
8 फरवरी को होगी प्रवेश परीक्षा
कक्षा 9वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा (Entrance Exam) का आयोजन 8 फरवरी 2026 को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के सभी 52 जिला मुख्यालयों में स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों और 313 ब्लॉक लेवल मॉडल स्कूलों के लिए होगी। परीक्षा का संचालन पूरी तरह MPSOS की ओर किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...Skill India Internship 2026 से घर बैठे पाएं फ्री सरकारी सर्टिफिकेट
प्रवेश परीक्षा का सिलेबस
कक्षा 9वीं की प्रवेश परीक्षा में कुल छह विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विषय के अंतर्गत निम्न टॉपिक शामिल रहेंगे—
1. सामान्य ज्ञान
इस भाग में समसामयिक घटनाओं से जुड़े प्रश्न होंगे। साथ ही खेल, पुरस्कार, मध्य प्रदेश से संबंधित सामान्य जानकारी, कला, संस्कृति, लोक साहित्य और जनजातियों पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
2. पर्यावरण
पर्यावरण का अर्थ और महत्व, प्रदूषण के कारण व उसके प्रभाव, जनसंख्या वृद्धि की समस्या तथा औद्योगिक अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े प्रश्न शामिल होंगे।
3. हिंदी
हिंदी भाषा का सामान्य ज्ञान, पर्यायवाची और विलोम शब्द, मुहावरे व लोकोक्तियां, व्याकरण तथा वाक्य रचना से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
4. अंग्रेजी
अंग्रेजी भाषा का सामान्य ज्ञान, ग्रामर, पार्ट्स ऑफ स्पीच, सिंगुलर और प्लूरल तथा सेंटेंस फॉर्मेशन पर आधारित प्रश्न होंगे।
5. विज्ञान
इस विषय में ब्रह्मांड और वायुमंडल, परमाणु की संरचना, धातु व अधातु, प्रकाश, विद्युत और चुंबकत्व, ऊर्जा के स्रोत, कोशिका और सामान्य रोगों से जुड़े प्रश्न शामिल रहेंगे।
6. गणित
गणित में वर्ग और वर्गमूल, घन और घनमूल, परिमेय संख्याएं, लाभ-हानि व ब्याज, बीजगणित, रेखाएं, वृत्त और चतुर्भुज से प्रश्न पूछे जाएंगे।
ये भी पढ़ें...NET JRF पास करने के आसान तरीके, जानिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।
MP Online से करना होगा आवेदन
आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है। इच्छुक छात्र MP Online पोर्टल (https://mpsos.mponline.gov.in/) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि किसी भी ऑफलाइन आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें...पीजी में एडमिशन के लिए देना होगा CUET, एग्जाम शेड्यूल जारी
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us