Skill India Internship 2026 से घर बैठे पाएं फ्री सरकारी सर्टिफिकेट

Skill India Internship 2026: फ्री टेक्निकल राइटिंग सीखें और सरकारी सर्टिफिकेट पाएं। 12वीं पास और फ्रेशर्स फरवरी तक पोर्टल पर अप्लाई करें। जानें डिटेल

author-image
Kaushiki
New Update
Skill India Internship 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज के दौर में केवल डिग्री काफी नहीं है, बल्कि आपके पास प्रैक्टिकल स्किल्स होना भी जरूरी है। साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भारत सरकार ने युवाओं को रोजगार के लिए नए दरवाजे खोले हैं।

सरकार ने युवाओं को काबिल बनाने के लिए 'Skill India Internship 2026' का बिगुल फूंक दिया है। इस बार का मुख्य फोकस 'टेक्निकल राइटिंग' पर है, जो भविष्य का एक बहुत ही डिमांडिंग करियर है।

क्या है स्किल इंडिया टेक्निकल राइटिंग इंटर्नशिप

यह प्रोग्राम नेशनल स्किल डेवलपमेंट मिशन (MSDE) का एक अहम हिस्सा है। इसका मकसद छात्रों को इंडस्ट्री की असली जरूरतों से रूबरू करवाना है।

टेक्निकल राइटिंग में आपको सॉफ्टवेयर गाइड्स, यूजर मैनुअल और रिपोर्ट्स बनाना सिखाया जाता है। यह उन युवाओं के लिए बेस्ट है जिन्हें टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन (internship scheme)Skill India Internship 2026 के तहत फ्री टेक्निकल राइटिंग इंटर्नशिप शुरू। 12वीं पास और ग्रेजुएट्स जल्दी आवेदन करें और सरकारी सर्टिफिकेट पाएं।Skill India Internship 2026 के तहत फ्री टेक्निकल राइटिंग इंटर्नशिप शुरू। 12वीं पास और ग्रेजुएट्स जल्दी आवेदन करें और सरकारी सर्टिफिकेट पाएं। में रुचि है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्री है।

ये खबर भी पढ़ें... Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई

कौन-कौन कर सकता है आवेदन

इस इंटर्नशिप स्कीम (Internship for graduates) के लिए एलिजिबिलिटी है:

  • छात्र और फ्रेशर्स: किसी भी स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस) के छात्र अप्लाई कर सकते हैं।

  • ऐज लिमिट: आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

  • क्वालिफिकेशन: 12वीं कक्षा या डिप्लोमा में कम से कम 50% अंक जरूरी हैं।

  • स्पेशल प्रॉयोरिटी: महिलाओं और ग्रामीण इलाकों के युवाओं को इसमें खास मौका दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें...UNICEF Internship 2026 में छात्रों को मिलेगा बड़ा स्टाइपेंड, करें आवेदन

इंटर्नशिप से आपको क्या फायदा होगा

  • फ्री सरकारी सर्टिफिकेट: कोर्स पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट मिलेगा।

     

  • इंडस्ट्री टूल्स की जानकारी: आप Markdown, Git और Microsoft Word जैसे टूल्स पर काम करना सीखेंगे।

     

  • एक्सपर्ट मेंटरशिप: आपको बड़ी कंपनियों जैसे TCS और Infosys के एक्सपर्ट्स से सीखने को मिलेगा।

     

  • फ्लेक्सिबिलिटी: आप अपनी सुविधा मुताबिक रिमोट (वर्क फ्रॉम होम) विकल्प भी चुन सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Sports Ministry Internship ग्रेजुएट्स को दे रहा इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपए, करें अप्लाई

अप्लाई करने की प्रॉसेस

अगर आप भी इंटर्नशिप प्रोग्राम के सुनहरे मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले 'स्किल इंडिया डिजिटल पोर्टल' की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

     

  • वहां अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके रजिस्ट्रेशन करें।

     

  • 'Internship' सेक्शन में जाकर 'Technical Writing 2026' सर्च करें।

     

  • अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और अपना अपडेटेड रिज्यूमे अपलोड करें।

     

  • ध्यान रहे कि पहले बैच के लिए आवेदन की आखिरी तारीख फरवरी के मध्य तक है।

APPLY LINK

ये खबर भी पढ़ें...Reliance Marketing Internship स्टूडेंट्स को दे रहा फ्री इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 15 हजार रुपए

internship इंटर्नशिप इंटर्नशिप स्कीम internship scheme Internship for graduates इंटर्नशिप प्रोग्राम Internship 2026 Skill India Internship
Advertisment