UNICEF Internship 2026 में छात्रों को मिलेगा बड़ा स्टाइपेंड, करें आवेदन

यूनिसेफ ने साल 2026 के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू कर दिया है। योग्य छात्रों को हर महीने 1.5 लाख रुपए तक का स्टाइपेंड और ग्लोबल एक्सपोजर मिलेगा।

author-image
Kaushiki
New Update
UNICEF Internship 2026
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

UNICEF इंटर्नशिप 2026 

  • ग्लोबल मौका: यूनिसेफ ने साल 2026 के लिए दुनिया भर में अपना अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है।

  • योग्यता: ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी कर रहे छात्र और हाल ही में डिग्री पूरी करने वाले युवा इसके पात्र हैं।

  • स्टाइपेंड: चयनित इंटर्न्स को हर महीने लगभग 1.5 लाख रुपये तक का स्टाइपेंड और यात्रा सहायता दी जाती है।

  • इंटर्नशिप ड्यूरेशन: यह प्रोग्राम 6 से 26 सप्ताह तक का होता है, जिसमें फुल-टाइम और पार्ट-टाइम दोनों विकल्प मौजूद हैं।

  • करियर ग्रोथ: यहां काम करने पर ग्लोबल सर्टिफिकेट मिलता है, जो भविष्य में UN और बड़े इंटरनेशनल एनजीओ में नौकरी आसान बनाता है।

अगर आप दुनिया देखने के साथ-साथ करियर में ऊंची उड़ान भरना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रन्स फंड यानी यूनिसेफ (UNICEF) ने साल 2026 के लिए अपना ग्लोबल इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। ये प्रोग्राम उन छात्रों के लिए है जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करना चाहते हैं।

यहां आपको दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स के साथ नेटवर्क बनाने का मौका मिलेगा। यूनिसेफ की ये इंटर्नशिप दुनिया के अलग-अलग देशों जैसे अमेरिका, यूरोप और एशिया में आयोजित की जा रही है। इसके लिए एप्लीकेशन प्रोसीजर शुरू हो चुकी है।

किन छात्रों को मिलेगा मौका

UNICEF Internship के लिए पात्रता के नियम बहुत ही सिंपल और ट्रांसपेरेंट रखे गए हैं। इसमें वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जो अभी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या पीएचडी कर रहे हैं।

अगर आपने पिछले दो साल के भीतर अपनी पढ़ाई पूरी की है तो भी आप एलिजिबल हैं। आवेदक की मिनिमम ऐज 18 साल होनी चाहिए।

उनका एकेडमिक रिकॉर्ड शानदार होना चाहिए। भाषा की बात करें तो अंग्रेजी, फ्रेंच या स्पेनिश में से किसी एक पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें...Google Internship 2026 में शानदार स्टाइपेंड के साथ पाएं सीधी एंट्री, ऐसे करें अप्लाई

स्टाइपेंड और मिलने वाले बेनिफिट्स

यूनिसेफ इंटर्नशिप में इंटर्न्स को हर महीने 1000 से 1700 डॉलर तक का स्टाइपेंड दिया जाता है। इंडियन करेंसी में ये राशि लगभग 1.5 लाख रुपए मंथली के बराबर होती है।

इतना ही नहीं कुछ विशेष मामलों में रहने और यात्रा खर्च के लिए भी आर्थिक सहायता दी जाती है। स्टाइपेंड की सटीक राशि उस देश और शहर पर निर्भर करती है जहां आपकी पोस्टिंग होगी। UNICEF Careers Portal पर जॉब नंबर 588321 के तहत आवेदन करें।

इंटर्नशिप पीरियड

यूनिसेफ में इंटर्नशिप आपको शिक्षा, स्वास्थ्य, चाइल्ड प्रोटेक्शन और कम्युनिकेशन जैसे इम्पोर्टेन्ट सोशल एरियाज में काम करना होगा। इंटर्नशिप पीरियड आमतौर पर 6 से 26 सप्ताह यानी लगभग 6 महीने तक की होती है। छात्र अपनी सुविधा मुताबिक फुल-टाइम या पार्ट-टाइम ऑप्शन में से किसी एक को चुन सकते हैं।

यहां काम करने से आपको प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और पॉलिसी मेकिंग की बारीकियां सीखने को मिलती हैं। इंटरनेशनल वर्क कल्चर को समझना आपके भविष्य के करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

ये खबर भी पढ़ें...Sports Ministry Internship ग्रेजुएट्स को दे रहा इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपए, करें अप्लाई

फ्यूचर करियर में इंटर्नशिप का रोल

यूनिसेफ जैसी बड़ी संस्था से इंटर्नशिप स्कीम (internship scheme) करने के बाद आपके लिए करियर के कई रास्ते खुल जाते हैं। प्रोग्राम खत्म होने के बाद आपको एक ग्लोबल एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट दिया जाता है।

ये सर्टिफिकेट यूनाइटेड नेशंस (यूनिसेफ का कार्यक्रम) की अन्य एजेंसियों और बड़े अंतरराष्ट्रीय एनजीओ (NGO) में नौकरी दिलाने में मदद करता है। पब्लिक पॉलिसी और डेवलपमेंट सेक्टर में करियर बनाने वालों के लिए यह एक गोल्ड मेडल जैसा है।

यूनिसेफ की वैकेंसी में भी पूर्व इंटर्न्स को अक्सर प्राथमिकता और विशेष महत्व दिया जाता है। ज्यादा जानकारी और आवेदन के लिए UNICEF Careers Portal देखें। 

ये खबर भी पढ़ें...Reliance Marketing Internship 2025 स्टूडेंट्स को दे रहा फ्री इंटर्नशिप का मौका, हर महीने मिलेंगे 15 हजार रुपए

ये खबर भी पढ़ें...Indian Army Internship 2026: लाइव डिफेंस प्रोजेक्ट्स पर काम करने का मौका, 21 दिसंबर है लास्ट डेट

unicef यूनिसेफ इंटर्नशिप यूनिसेफ का कार्यक्रम इंटर्नशिप स्कीम internship scheme इंटर्नशिप प्रोग्राम
Advertisment