पीजी में एडमिशन के लिए देना होगा CUET, एग्जाम शेड्यूल जारी

2026-27 से छात्र अगर UG के मूल विषयों से अलग सब्जेक्ट में PG करना चाहते हैं, तो उन्हें CUET-PG या विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा पास करनी होगी। उच्च शिक्षा विभाग ने नए नियम लागू कर दिए हैं।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
nep-2020-new-pg-admission-rules-2026-27
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP)-2020 के तहत पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) में एडमिशन को लेकर हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने बड़ा फैसला लिया है। सेशन 2026-2027 के लिए नए नियम लागू किए हैं। बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय (बीयू) समेत प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया गया है। 

यूजी में पढ़े हुए मेजर और माइनर सब्जेक्ट्स से पीजी न करके अन्य सब्जेक्ट्स से पीजी करने के लिए टेस्ट देना होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीजी में एडमिशन के लिए विद्यार्थियों को CUET-PG या विवि स्तर पर एग्जाम क्लियर करना होगा। 

चलिए जानते हैं, क्या है CUET EXAM

  • CUET (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) एक एलिजिबीलिटी टेस्ट है।

  • NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ) एग्जाम को आयोजित करता है।

  • UG-PG में एडमिशन के लिए होता है एग्जाम। 

  • 'एक राष्ट्र, एक प्रवेश परीक्षा' है मकसद

  • अलग- अलग सब्जेक्ट्स में होता है एग्जाम। 

ये रहा एग्जाम शेड्यूल

  • जनवरी में नोटिफिकेशन होंगे 

  • फरवरी में लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन 

  • मार्च 2026 में होंगे एग्जाम

  • 30 अप्रैल 2026 तक जारी होंगे रिजल्ट

एग्जाम फीस 

  • General: 1400 रुपए

  • EWS, OBC: 1200 रुपए

  • SC, ST: 1100 रुपए 

  • PH: 1000 रुपए

किन छात्रों के देना होगा एग्जाम

ऐसे छात्र जो अपने यूजी (National Education Policy) के मेजर और माइनर विषय को छोड़कर किसी तीसरे विषय में पीजी (cuet pg) करना चाहते हैं। 

कैसे करें एप्लाई 

  • https://cuet.nta.nic.in पर जाएं।

  • New Registration पर क्लिक करें।

  • अपना ईमेल, नंबर दर्ज करें, और पासवर्ड सेट करें।

  • इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।

  • मांगी गई जानकारियों को ध्यान से फिल करें। 

  • डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

  • Subbmit Button पर क्लिक करें।

ये खबरें भी पढ़ें....

Exam Calendar 2026 जारी, देखें SBI, IBPS, RRB एग्जाम शेड्यूल

यूपी आंगनवाड़ी में 202 पदों पर भर्ती शुरू, ऐसे करें अप्लाई

प्रसार भारती में नौकरी, एमबीए स्टूडेंट्स करें आवेदन, देखें प्रोसेस

Bihar SDRF Bharti 2026: 10वीं पास के लिए 118 पदों पर मौका, करें आवेदन

CUET National Education Policy राष्ट्रीय शिक्षा नीति कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट cuet pg
Advertisment