/sootr/media/media_files/2026/01/04/banking-exams-2026-schedule-sbi-ibps-calendar-2026-01-04-18-02-33.jpg)
बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 2026-27 का साल होगा। प्रमुख बैंक जैसे SBI, IBPS और RRB ने परीक्षा की संभावित तारीखें का खाका तैयार किया है।
बैंकिंग परीक्षाओं (exam calendar) की तैयारी के लिए सही समय पर जानकारी होना जरूरी है। हम आपको SBI PO, IBPS Clerk, RRB Assistant और अन्य प्रमुख पदों की टाइम टेबल दे रहे हैं।
इसके अलावा, परीक्षाओं के लिए तैयार होने के लिए समय पर अपडेट रहना बेहद जरूरी है।
SBI भर्ती परीक्षा कैलेंडर 2026
1. SBI PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर)
एसबीआई पीओ की परीक्षा अपनी जटिलता और उच्च वेतन मान के लिए जानी जाती है।
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): अगस्त 2026
मुख्य परीक्षा (Mains): सितंबर 2026
इंटरव्यू (Interview): अक्टूबर-नवंबर 2026
2. SBI JA (जूनियर एसोसिएट / क्लर्क)
क्लर्क स्तर की यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन है जो बैंकिंग करियर की शुरुआत करना चाहते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): सितंबर - अक्टूबर 2026
मुख्य परीक्षा (Mains): नवंबर 2026
ये भी पढ़ें...CLAT के जरिए इन कॉलेजों में लें एडमिशन, जानें MP Top Law College
IBPS बैंकिंग परीक्षा शेड्यूल 2026-27
| परीक्षा का नाम (Exam Name) | प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) | मुख्य परीक्षा (Mains) | इंटरव्यू (Interview) |
| IBPS PO | अगस्त 2026 | अक्टूबर 2026 | दिसंबर 2026 - जनवरी 2027 |
| IBPS Clerk | अक्टूबर 2026 | नवंबर 2026 | लागू नहीं |
| IBPS SO (Specialist Officer) | अगस्त 2026 | नवंबर 2026 | जनवरी - फरवरी 2027 |
ये भी पढ़ें...CUET UG 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू, इन छोटी गलतियों से रिजेक्ट हो सकता है फॉर्म
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) भर्ती 2026
RRB PO और सहायक (Assistant)
RRB PO (Scale I): प्रीलिम्स अक्टूबर 2026 में और मेंस दिसंबर 2026 में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू जनवरी-फरवरी 2027 में होंगे।
RRB Assistant (Multipurpose): प्रीलिम्स दिसंबर 2026 में और मेंस जनवरी 2027 में प्रस्तावित है।
RRB Scale II & III: इनके लिए एक ही परीक्षा (Single Exam) दिसंबर 2026 में आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें...दिनभर की मेहनत के बाद भी नहीं मिलते अच्छे रिजल्ट? जानें Productivity Tips
तैयारी की स्ट्रेटेजी
परीक्षा क्रैक करने के टिप्स
मॉक टेस्ट (Mock Tests): सप्ताह में कम से कम 3 मॉक टेस्ट दें और उनका सूक्ष्म विश्लेषण करें।
करंट अफेयर्स (Current Affairs): पिछले 6 महीनों के बैंकिंग और आर्थिक समाचारों पर पकड़ बनाएं।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: कैलकुलेशन की स्पीड बढ़ाने के लिए टेबल, स्क्वायर और क्यूब याद रखें।
रीजनिंग: पहेलियों (Puzzles) और सिटिंग अरेंजमेंट का दैनिक अभ्यास करें।
ये भी पढ़ें...राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अखबार पढ़ना अनिवार्य, जानें क्यों
बैंकिंग परीक्षा 2026 के लिए पात्रता (Eligibility for Banking Exams 2026)
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification): किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit): आमतौर पर क्लर्क के लिए 20-28 वर्ष और अधिकारी (PO) के लिए 21-30 वर्ष। आरक्षित श्रेणियों को नियमानुसार छूट दी जाती है।
भाषा ज्ञान (Language Proficiency): विशेष रूप से RRB परीक्षाओं के लिए स्थानीय भाषा का ज्ञान होना अनिवार्य है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us