/sootr/media/media_files/2025/10/12/productivity-tips-2025-10-12-18-18-06.jpg)
क्या आपको लगता है कि दिनभर काम करने के बावजूद अच्छे रिजल्ट नहीं मिलते? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। एक स्टडी के मुताबिक, सिर्फ 26% लोग ही यह महसूस करते हैं कि दिन के अंत तक उन्होंने वही काम पूरे किए, जो उन्होंने पहले तय किए थे।
यानी, हम में से कई लोग दिनभर की मेहनत के बावजूद उन कामों को खत्म नहीं कर पाते, जो हमें करने चाहिए थे। जानिए वह 5 गलतियाँ, जो आपकी प्रोडक्टिविटी (productivity) को कम कर सकती हैं।
आप ज्यादा सोचते हैं कि कितने घंटे बाकी हैं
अक्सर हम यह सोचकर समय बर्बाद कर देते हैं कि "अब सिर्फ एक घंटे का वक्त बचा है, इसे बाद में कर लेंगे।" लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक, दिनभर में हमें सिर्फ 1 घंटा 12 मिनट का ऐसा समय मिलता है जब कोई रुकावट नहीं आती।
तो अगर आपके पास 60-90 मिनट का खाली समय है, तो उसे सबसे अहम काम के लिए इस्तेमाल करें, न कि यह सोचने में कि अब कितना समय बचा है।
आप सरल तरीके नजरअंदाज कर देते हैं
अक्सर हम किसी काम को करते वक्त यह सोचते हैं कि "यह तो बहुत मुश्किल है" और फिर उसे टाल देते हैं। लेकिन अगर आप उस काम को आसान तरीके से करने की सोचें, तो वह काम जल्दी और आसानी से हो सकता है।
विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर आप अपनी दिनचर्या (Education news) को सरल बना लें, तो काम शुरू करना भी आसान हो जाता है।
बदलाव को एक नए नजरिए से देखना
नई आदतें अपनाते वक्त हममें से कई लोग घबराते हैं और बदलाव से डरते हैं। लेकिन छोटे-छोटे बदलावों से शुरुआत (Time Management) करने पर हम ज्यादा बदलाव कर सकते हैं।
आपको बदलाव को एक नए तरीके से देखना होगा, जैसे कि बदलाव आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, न कि यह आपको नुकसान पहुंचाएगा।
आप अक्सर जरूरी काम भूल जाते हैं
कभी-कभी हम कुछ ऐसे कामों को करना भूल जाते हैं, जिन्हें हमें भविष्य में फिर से करना होता है। इसे टालने के लिए, एक डायरी में उन कामों को लिख लें जो आपको भविष्य (एजुकेशन न्यूज) में करने हैं और उसे ऐसे जगह रखें, जहाँ आप आसानी से देख सकें।
इससे आप उन कामों को समय पर कर पाएंगे और भूलने की समस्या से बचेंगे।
आप छोटे-छोटे नुकसान को नजरअंदाज कर देते हैं
हम अक्सर छोटे-छोटे नुकसान जैसे सोशल मीडिया पर समय बर्बाद करना, दोस्तों से बेवजह बात करना आदि नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन ये छोटे-छोटे नुकसान धीरे-धीरे आपकी प्रोडक्टिविटी को घटा सकते हैं।
इन पर ध्यान देकर आप अपनी ऊर्जा और समय बचा सकते हैं और अपने बड़े लक्ष्यों पर काम कर सकते हैं।
FAQ
ये भी पढ़ें...
Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई
Career Tips: परफेक्ट और प्रोफेशनल रिज्यूमे बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
Career Tips: 10वीं के बाद स्ट्रीम चुनते समय न करें ये गलती
CBSE ने शुरू की Single Girl Child Scholarship 2025 के लिए आवेदन