MP NEET UG 2025: MBBS/BDS सीटों के लिए चॉइस फिलिंग और काउंसलिंग प्रोसेस शुरू, जल्दी करें रजिस्ट्रेशन

मध्य प्रदेश DME ने MP NEET UG 2025 मॉप-अप राउंड काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। MBBS और BDS की खाली सीटों को भरने के लिए रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक होंगे। सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए चॉइस फिलिंग जरूरी है।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
medical collage
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा विभाग (Department of Medical Education) ने MP NEET UG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया को अंतिम चरण में पहुंचाते हुए मॉप-अप राउंड (Mop-up Round) का डिटेल्ड शेड्यूल जारी कर दिया है।

यह स्पेशल राउंड उन उम्मीदवारों के लिए एक खास अवसर है जो MP Medical College के प्रेस्टीजियस मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में खाली रह गई MBBS और BDS सीटों पर एडमिशन पाना चाहते हैं। 

यह प्रक्रिया इंश्योर करेगी कि कोई भी योग्य सीट खाली न रहे और गवर्मेंट और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया ट्रांसपेरेंसी के सा से पूरी हो सके।

मॉप-अप राउंड क्यों है जरूरी?

मॉप-अप राउंड काउंसलिंग का वह चरण होता है जिसमें पिछले राउंड (जैसे कि राउंड-1 और राउंड-2) के बाद बची हुई सीटों को भरा जाता है। मध्य प्रदेश DME ने क्लियर किया है कि यह राउंड स्पेशली रूप से तीन प्रकार के उम्मीदवारों के लिए बहुत उपयोगी है-

  • नई एलिजिबल कैंडिडेट्स: वे उम्मीदवार जो पहले के राउंड में किसी कारणवश भाग नहीं ले पाए थे, लेकिन अब MP NEET UG 2025 की एलिजिबिलटी  पूरी करते हैं, वे फ्रेश रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • अपग्रेड चाहने वाले कैंडिडेट्स: वे उम्मीदवार जिन्हें पिछले राउंड में सीट मिली थी लेकिन वे अपनी अलॉटमेंट से सटिस्फाइड नहीं हैं और अपग्रेड चाहते हैं।

  • सीट रहित कैंडिडेट्स: वे उम्मीदवार जिन्हें पिछले राउंड में कोई भी सीट अलॉट नहीं हुई थी।

DME ने सभी एलिजिबल कैंडिडेट्स से आग्रह किया है कि वे आधिकारिक वेबसाइटdme.mponline.gov.inपर जाकर समय सीमा के भीतर अपनी प्रक्रिया पूरी करें। यह मॉप-अप राउंड (Mop-up Round)  NEET-UG में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए अंतिम बड़ा अवसर है।

काउंसलिंग की जरूरी डेट्स और प्रोसेस

मध्य प्रदेश DME द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, मॉप-अप राउंड काउंसलिंग की प्रोसेस 30 सितंबर से शुरू हो रही है। मेडिकल कॉलेज के छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि इस राउंड में सफलता के लिए समय पर सभी चरणों को पूरा करना कंपल्सरी है।

MP NEET UG 2025 मॉप-अप राउंड काउंसलिंग: जरूरी डेट्स

कार्यक्रम (Event)तिथि (Date)
फ्रेश रजिस्ट्रेशन (नए एलिजिबल कैंडिडेट्स के लिए)30 सितंबर - 4 अक्टूबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
मॉडिफाइड स्टेट मेरिट लिस्ट और एलिजिबल कैंडिडेट्स की सूची प्रकाशित7 अक्टूबर 2025
खाली सीटों की स्थिति पब्लिश्ड7 अक्टूबर 2025
चॉइस फिलिंग और लॉकिंग (सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए जरूरी)8 - 9 अक्टूबर 2025
मॉप-अप राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट11 अक्टूबर 2025
निर्धारित कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग12 - 17 अक्टूबर 2025 (शाम 6 बजे तक)

 अलॉटमेंट रिजल्ट आने के बाद सफल कैंडिडेट्स को 12 अक्टूबर से 17 अक्टूबर की शाम 6 बजे के बीच अपने अलॉटेड कॉलेज में जाकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना होगा और एडमिशन प्रोसेस पूरी करनी होगी। समय सीमा का विओलेशन करने पर सीट रद्द हो सकती है।

ये खबरें भी पढ़ें...

मेधावी छात्रों के लिए खुशखबरी, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना से मिलेगा बिना गारंटी एजुकेशन लोन, जानें पूरी डिटेल्स

यंगस्टर्स की एजुकेशन के लिए भारत सरकार दे रही स्पेशल फेलोशिप प्रोग्राम

Bank Job: पंजाब एंड सिंध बैंक में 190 पदों पर भर्ती, क्रेडिट और एग्रीकल्चर मैनेजर बनने का मौका, जल्दी करिए अप्लाई

Bank Job Recruitment 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में नई भर्ती 1.20 लाख रुपए मिलेगी सैलरी, अभी अप्लाई करें

NEET-UG NEET MP NEET UG MBBS BDS मेडिकल कॉलेज MP Medical College
Advertisment