/sootr/media/media_files/2025/09/10/schaeffler-india-social-innovator-fellowship-2025-2025-09-10-18-47-35.jpg)
Education news: शेफलर इंडिया सोशल इनोवेटर फेलोशिप (Schaeffler India Social Innovator Fellowship) एक स्पेशल प्रोग्राम है, जो उन युवा इनोवेटर्स को रिकॉग्नाइज्ड और अवार्ड देता है, जो समाज में पॉजिटिव इम्पैक्ट डालने वाले यूनीक और ड्यूरेबल सोल्यूशन डेवलप कर रहे हैं।
अगर आपकी उम्र 18 से 35 साल है, तो आप IIM अहमदाबाद की एक खास फेलोशिप प्रोग्राम (Fellowship Program) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसमें 10 लोगों को 1.75 लाख मिलेंगे, साथ ही एक्सपर्ट्स की सलाह और लोगों से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। आवेदन करने की लास्ट डेट 15 सितंबर 2025 है। यह एक तरह का स्कॉलरशिप (scholarship) भी है।
शेफ़लर इंडिया का परिचय
शेफलर इंडिया इंजन, ट्रांसमिशन और चेसिस के लिए हाई क्वालिटी वाले पार्ट और सिस्टम बनाती है, साथ ही इंडस्ट्रियल बेयरिंग समाधान भी देती है। कंपनी को स्टेबिलिटीऔर इनोवेशन में गहरी दिलचस्पी है।
ये खबर भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ की बेटियों को मिलेगी अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप, हायर एजुकेशन के लिए 30 हजार सालाना
इसके मेन ऑब्जेक्टिव क्या हैं?
- इनोवेशन को बढ़ावा देना।
- सोशल और एनवायरनमेंट सोल्यूशन को इंस्पायर्ड करना।
आवेदन कौन कर सकता है?
- जिनकी आयु 18-35 से 35 साल हो।
- भारत का निवासी।
- कोई प्रोजेक्ट या कॉमर्शियल इंटरप्राइज नहीं होना चाहिए।
- इनीशियल स्टार्टअप या प्रोटोटाइप वाले NGO आवेदन कर सकते हैं।
प्रोजेक्ट कैटेगरी
- पर्यावरण स्थिरता (Environmental Sustainability)
- नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy)
- कार्बन तटस्थता (Carbon Neutrality)
- वृत्ताकार अर्थव्यवस्था (Circular Economy)
- प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (Natural Resource Management)
- सामाजिक क्षेत्र में प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग (Technology in Social Sector)
लाभ:
- इस फ़ेलोशिप के तहत, IIMA Ventures, IIM अहमदाबाद 24 वीक का हाइब्रिड मेंटरशिप मिलेगा।
- हर विनर को 1.75 लाख रुपए का ग्रैंट मिलेगा।
- शेफलर इंडिया और इंडिया एक्सेलरेटर का नेटवर्क और एक्सपर्ट गाईडेंस भी मिलेगी।
IIMA Ventures इंट्रो:
2002 में स्टैबलिश, IIMA Ventures ने 7000+ फांउडर को गाइडेंस दिया, 1500+ स्टार्टअप्स को मोशन दी, और 700+ कंपनियों को Financed किया।
ये खबर भी पढ़ें...
फ्यूचर की तैयारी का सबसे बेस्ट तरीका का STEM Education, जानें इसके फायदे और करियर ऑप्शन्स
Education Future Scholarship से भारतीय छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए 10 लाख तक की मदद
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स क्या हैं?
- 4MB तक का PDF में आइडिया पिच डेक
- ऑप्शनल वीडियो (90-120 सेकंड)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन अप्लीकेशन प्रोसेस क्या है?
- www.b4s.in/eotr/SIA4 पोर्टल पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करें
- शेफ़लर इंडिया सोशल इनोवेटर फ़ेलोशिप पेज पर जाएं
- सभी जरूरी इनफॉमेशन भरें
- डॉक्यूमेंट्स और पिच डेक अपलोड करें
- जो भी रूल हों उन्हे फॉलों करें और सबमिट आवेदन करें