/sootr/media/media_files/2025/09/10/cg-daughters-get-azim-premji-scholarship-education-2025-09-10-17-45-29.jpg)
रायपुर: छत्तीसगढ़ की बेटियों को अब अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप (Azim Premji Scholarship) मिलेगी। यह स्कॉलरशिप दसवीं और बारहवीं पास करने वाली छात्राओं को हायर एजुकेशन के लिए दी जाएगी। इस योजना का मकसद प्रदेश में बालिकाओं की उच्च शिक्षा में नामांकन दर को बढ़ाना है।
इसके माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली निम्न आय वर्ग की छात्राओं को विशेष रूप से मदद मिलेगी और वे अपनी उच्च शिक्षा जारी रख पाएँगी। सीएम विष्णुदेव साय ने इस योजना की शुरुवात करते हुए कहा कि इस छात्रवृत्ति योजना से हजारों बेटियों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर मिलेगा। यह स्कॉलरशिप अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की तरफ से दी जाएगी।
छत्तीसगढ़ रेलवे स्टेशनों में एयरपोर्ट स्टाइल ब्रांडेड शॉप्स,यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव
छत्तीसगढ़ में अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना की शुरुआत, श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा फ्री एजुकेशन
30 हजार रुपए सालाना स्कॉलरशिप:
यह स्कॉलरशिप छात्राओं को देश के मान्यता प्राप्त संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 30 हजार रुपए सालाना मिलेगी। इस योजना के तहत प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से 10वीं एवं 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली नियमित छात्राएँ पात्र होंगी। जो छात्राएँ शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक के प्रथम वर्ष या डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेंगी, उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा।
योजना का लाभ पाने के लिए वेबसाइट https://azimpremjifoundation.org/what-we-do/education/azim-premji-scholarship/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा। साथ ही, क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में ऐसा रोजगार प्लान, 16 लाख बेरोजगारों में से 7 हजार को मिला रोजगार
एमपी के बाद अब छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ के घर संदिग्ध की घुसपैठ, कांग्रेस ने लगाया रैकी का आरोप
दो चरणों में आवदेन :
आवेदन दो चरणों में स्वीकार किए जाएँगे। पहला चरण 10 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 और दूसरा चरण 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक होगा। फाउंडेशन द्वारा छात्रवृत्ति योजना की पूरी प्रक्रिया नि:शुल्क संचालित की जाएगी। यदि योजना से संबंधित किसी प्रकार की धोखाधड़ी या शिकायत की जानकारी हो, तो उसे scholarship@azimpremjifoundation.org पर भेजा जा सकता है। किया जा सकता है।