/sootr/media/media_files/2025/09/19/ncert-swayam-online-courses-registration-free-2025-09-19-12-59-20.jpg)
NCERT Free Course: एजुकेशन के फील्ड में एक बड़ा बदलाव लाते हुए, नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने एक जरूरी इनिशिएटिव की है।
NCERT ने स्वयं पोर्टल पर कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों के लिए पूरी तरह से फ्री ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं। यह कदम उन छात्रों के लिए एक वरदान साबित होगा जो किसी भी कारण से अपनी रेगुलर क्लासेज नहीं ले पा रहे हैं।
इन कोर्सेज के माध्यम से छात्र 28 विषयों की तैयारी कर सकेंगे। इन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और इसमें रेगुलर छात्रों के साथ-साथ प्राइवेट छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं।
क्यों है NCERT की यह पहल खास
यह सुविधा उन छात्रों के लिए खास रूप से फायदेमंद है जो बीमार होने, किसी पारिवारिक कारण या अन्य वजहों से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
इसके अलावा, जो छात्र प्राइवेट परीक्षा दे रहे हैं या जिन्हें किसी खास विषय में अपनी समझ को मजबूत करना है वे भी इन कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं। यह कोर्स मैंडेटरी नहीं है, बल्कि पूरी तरह से इच्छुक छात्रों के लिए है।
ये खबर भी पढ़ें...SWAYAM पोर्टल पर IIM के 10 फ्री ऑनलाइन कोर्स, करियर ग्रोथ का सुनहरा मौका
क्या मिलेगा इन कोर्सेज में
SWAYAM पोर्टल पर NCERT ने 11वीं और 12वीं के लिए कुल 28 पेपर अवेलेबल (Free Online Courses) कराए हैं। ये कोर्स संस्थान के एक्सपर्ट्स और टीचर्स तैयार कर रहे हैं जो छात्रों को पढ़ाएंगे भी।
इससे छात्रों की बेसिक अंडरस्टैंडिंग मजबूत होगी और उन्हें बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ भविष्य की कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स (competitive exams) के लिए भी तैयार किया जाएगा।
अवेलेबल टॉपिक्स और पेपर्स
कक्षा 11: बायोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, साइकोलॉजी, मैथ्स और फिजिक्स के 2-2 पेपर होंगे। अकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडीज, इकोनॉमिक्स और सोशियोलॉजी के 1-1 पेपर होंगे।
कक्षा 12: इंग्लिश, बिजनेस स्टडीज, मैथ्स, इकोनॉमिक्स, बायोलॉजी, सोशियोलॉजी, साइकोलॉजी और केमिस्ट्री के 1-1 पेपर होंगे, जबकि फिजिक्स और जियोग्राफी के 2-2 पेपर होंगे।
ये खबर भी पढ़ें...SWAYAM Portal पर फ्री में स्किल डेवलपमेंट के लिए मिलेंगे सैकड़ों ऑनलाइन कोर्स, करें अप्लाई
रजिस्ट्रेशन और इवैल्यूएशन प्रोसेस
इन कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर से शुरू होंगे। छात्र SWAYAM पोर्टल पर जाकर अपनी पसंद के विषयों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कोर्स के अंत में एक परीक्षा होगी, जिसके आधार पर छात्रों को अंक दिए जाएंगे।
60% अंकों पर मिलेगा सर्टिफिकेट
इन कोर्सेज का इवैल्यूएशन सिर्फ यह देखने के लिए होगा कि छात्र ने कितना सीखा है। इन अंकों को किसी भी बोर्ड या स्कूल की परीक्षा के परिणामों में नहीं जोड़ा जाएगा।
यह पूरी तरह से एक फंक्शनल इवैल्यूएशन होगा। जिन छात्रों को 60% या उससे अधिक अंक मिलेंगे, उन्हें NCERT द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट छात्रों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी और उनके एजुकेशनल प्रोफाइल को मजबूत करेगा।
SWAYAM पोर्टल क्या है
SWAYAM पोर्टल शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऑनलाइन लर्निंग वेबसाइट है। यह पोर्टल स्कूल से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के हजारों कोर्स छात्रों को फ्री अवेलेबल कराता है।
इस पहल का मेन ऑब्जेक्टिव छात्रों को क्वालिटी एजुकेशन तक पहुंच प्रोवाइड करना है ताकि कोई भी छात्र पढ़ाई से वंचित न रहे। यह सुविधा न केवल छात्रों को उनके रेगुलर कोर्स में मदद करेगी बल्कि उन्हें कॉम्पिटिटिव एक्साम्स की तैयारी के लिए भी एक मजबूत आधार देगी।
NCERT की यह पहल ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को बिना किसी फाइनेंसियल बर्डन के क्वालिटी एजुकेशन देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
ये खबर भी पढ़ें...
SWAYAM Portal पर AI के ये 5 फ्री कोर्स आपके करियर के लिए हैं परफेक्ट
Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई