/sootr/media/media_files/2025/11/08/medical-student-2025-11-08-16-59-02.jpg)
Education news: अगर आप आयुर्वेद मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग (NCISM) ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने सत्र 2025-26 के लिए 565 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दे दी है।
यह मान्यता पूरे देश के कॉलेजों को मिली है। इसमें 29 नए आयुर्वेद कॉलेज भी शामिल हैं, जो इस साल शुरू हुए हैं। यह खबर मध्य प्रदेश के छात्रों के लिए खास है। MP के 39 कॉलेजों को मान्यता मिल गई है।
कुछ कॉलेजों पर लगी रोक
हालांकि, देश के 18 कॉलेजों की मान्यता पर रोक लगा दी गई है। इनमें उत्तर प्रदेश के 7 कॉलेज शामिल हैं। राजस्थान का भी एक कॉलेज इसमें है। NCISM ने इन कॉलेजों को मान्यता नहीं दी है।
Cutoff Date बढ़ने से छात्रों को मिली राहत
MP में यह MEDICAL STUDENTS के हित में एक और बड़ा फैसला है। Ayush एडमीशन सेंट्रल काउंसलिंग कमेटी (AACCC) ने कटऑफ डेट बढ़ा दी है। यह जानकारी आयुष मेडिकल एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. राकेश पांडेय ने दी है।
UG (अंडरग्रेजुएट) प्रवेश:
पुरानी डेट: 25 नवंबर
नई डेट: 1 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
PG (पोस्ट ग्रेजुएट) प्रवेश:
पुरानी डेट: 8 दिसंबर
नई डेट: 22 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
यह पत्र NCISM के सचिव सच्चिदानंद प्रसाद द्वारा जारी किया गया है। इस फैसले से छात्रों को एडमिशन के लिए ज्यादा समय मिल गया है।
एडमिशन से पहले ये जरूर कर लें
NCISM को यह सुनिश्चित करना चाहिए। देशभर में फर्स्ट राउंड की काउंसलिंग शुरू हो। उससे पहले सभी आयुर्वेद-आयुष कॉलेजों की मान्यता पर फैसला आ जाए। इससे medical education के छात्रों को सही जानकारी मिलेगी। अब वे बिना रुकावट के MEDICAL COLLEGE में एडमिशन ले पाएंगे। MP Government इस पहल से mp के छात्रों को काफी फायदा होगा।
ये खबरें भी पढ़ें...
UPSC IFS Main Exam 2025 की डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
यूपी डीएलएड 2025-26 में अब सिर्फ ग्रेजुएट ही कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन
सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु
बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए 14,921 क्लर्क पदों पर आई भर्ती, 27 नवंबर से पहले करें अप्लाई
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us