यूपी डीएलएड 2025-26 में अब सिर्फ ग्रेजुएट ही कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें कब से शुरू होंगे एडमिशन

यूपी डीएलएड (D.El.Ed) में एडमिशन की योग्यता अब ग्रेजुएशन ही रहेगी। हाई कोर्ट के फैसले के बाद 2025-26 सत्र के लिए आवेदन इस महीने के अंत से शुरू हो सकते हैं। कुल 2लाख 33 हजार सीटों पर प्रवेश होगा।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
up deled
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Education news:अगर आप up में टीचर ट्रेनिंग की तैयारी कर रहे हैं? तो आपके लिए D.El.Ed  से जुड़ी बड़ी खबर है। अब D.El.Ed में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक बड़ा फैसला सुनाया है।

कोर्ट ने 3 नवंबर को यह साफ कर दिया है कि UP सरकार का ग्रेजुएशन योग्यता निर्धारित करने वाला आदेश लागू रहेगा। पहले सिंगल बेंच ने इसे रद्द कर दिया था, लेकिन अब डबल बेंच ने उसे खारिज कर दिया है।

कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने कहा कि न्यूनतम क्वालिफिकेशन तय करने का अधिकार सरकार के पास है। यह क्वालिफिकेशन NCTET(National Council for Teacher Education) से कम नहीं हो सकती। लेकिन सरकार चाहे तो अधिक योग्यता रख सकती है। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए ऐसा करना सही है।

ग्रेजुएशन की योग्यता रखना मनमाना नहीं है। सरकार ने 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन जरूरी किया था। कोर्ट ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी उच्च मानक चाहती है।

आवेदन कब से होंगे शुरू?

इसके क्वालिफिकेशन का मामला कोर्ट में था, इसलिए एडमिशन लेट हो गए। आमतौर पर आवेदन मई या जून में शुरू होते हैं। लेकिन अब देरी हुई है। कोर्ट के फैसले के बाद अब प्रवेश प्रक्रिया (उत्तर प्रदेश सरकार) जल्द शुरू होगी। 2025-26 सत्र के लिए आवेदन इसी महीने के अंत से शुरू हो सकते हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने समय सारिणी शासन को भेजी है। मंजूरी मिलते ही यूपी डीएलएड का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे।

कितनी सीटों पर मिलेगा प्रवेश?

पूरे प्रदेश में कुल 2लाख 33 हजार 350 सीटें हैं।

  • सरकारी डायट (67 संस्थान): 10 हजार 600 सीटें

  • निजी कॉलेज (2974 कॉलेज): 2 लाख 22 हजार 750 सीटें

यह फैसला सरकारी आदेश को मज़बूती देता है। इससे शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर होगी। जो ग्रेजुएट हैं, वे अब आवेदन के लिए तैयार रहें। ऑफिसियल नोटिफिकेशन का इंतजार करें।

ये खबरें भी पढ़ें...

November 2025 School Holidays: नवंबर में इतने दिन हैं स्कूलों की छुट्टियां, यहां चेक करें

सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु

बिहार में 12वीं पास युवाओं के लिए 14,921 क्लर्क पदों पर आई भर्ती, 27 नवंबर से पहले करें अप्लाई

मेडिकल डिग्री हो तो हो जाएं तैयार, AIIMS Bathinda में निकली सरकारी नौकरी, देखें डिटेल्स

राष्ट्रीय शिक्षा नीति उत्तर प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश Education news टीचर इलाहाबाद हाई कोर्ट up यूपी डीएलएड
Advertisment