/sootr/media/media_files/2025/10/30/school-2025-10-30-15-06-00.jpg)
अक्टूबर का महीना तो लंबी छुट्टियों और त्योहारों में निकल गया, जिसमें दुर्गा पूजा, दिवाली और चक्रवात मोंथा जैसी वजहों से स्कूल बंद रहे। लेकिन बच्चों के लिए अच्छी खबर यह है कि साल का 11वां महीना यानी नवंबर 2025 भी छुट्टियों के मामले में पीछे नहीं है।
नवंबर का महीना त्योहारों, सरकारी छुट्टियों और वीकेंड्स से भरा हुआ है। यानी स्कूल जाने वाले बच्चों को इस महीने भी मौज-मस्ती करने का खूब मौका मिलने वाला है। नवंबर के शुरुआती और आखिरी दिनों में भी खास छुट्टियां पड़ रही हैं।
नवंबर 2025 में कितनी छुट्टियां?
नवंबर 2025 में अलग-अलग वजहों और अवसरों पर स्कूल बंद रहेंगे। ध्यान रखें कि ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग हो सकती हैं, क्योंकि कुछ छुट्टियां सिर्फ स्टेट-स्पेसिफिक होती हैं। पूरे नवंबर की बात करें तो लगभग 9 दिनों के लिए स्कूलों की छुट्टियां(school holidays) रहेंगी, जिनमें खास धार्मिक पर्व, सरकारी छुट्टियां और वीकेंड हॉलीडेज शामिल हैं।
नवंबर 2025 की खास हॉलिडे लिस्ट
आइए जानते हैं कि नवंबर 2025 में स्कूल कब-कब बंद रहेंगे:
1. नवंबर की पहली तारीख को कहां बंद रहेंगे स्कूल?
नवंबर की शुरुआत ही छुट्टी से हो रही है।
डेट: 1 नवंबर 2025
दिन: शनिवार
वजह: हरियाणा दिवस
कहां छुट्टी: हरियाणा में।
यह छुट्टी हरियाणा के गठन की एनवर्सरी के रूप में मनाई जाती है। इस मौके पर हरियाणा में सरकारी छुट्टी होती है, इसलिए सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे।
2. 2 नवंबर को कहां रहेगी स्कूलों की छुट्टी?
डेट: 2 नवंबर 2025
दिन: रविवार
वजह: वीकेंड हॉलिडे
कहां छुट्टी: पूरे देश में।
क्योंकी यह रविवार है, इसलिए देश भर के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जिसे भी कही घूमने जाना है वो अपनी वीकेंड प्लानिंग तैयार कर लें। हरियाणा में तो 1 और 2 नवंबर को लगातार दो दिन स्कूल बंद रहेंगे, बच्चों की तो बल्ले-बल्ले है।
ये खबरें भी पढ़ें...
RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी
Amazon Layoffs: AI के चलते 30 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
3. गुरु नानक देव जयंती पर स्कूल की छुट्टी
डेट: 5 नवंबर 2025
दिन: बुधवार
वजह: गुरु नानक देव जयंती
कहां छुट्टी: लगभग पूरे देश में।
1 और 2 नवंबर के बाद सीधे 5 नवंबर को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। इस दिन सिख समुदाय के पहले गुरु, गुरु नानक देव (Guru Nanak Jayanti) जी का प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर देश के कई राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं। नगर कीर्तन, धार्मिक कार्यक्रम और भजन-संगीत का आयोजन किया जाता है।
4. नवंबर के वीकेंड्स (संडे) की मौज
इस महीने बच्चों के लिए 5 रविवार हैं, यानी 5 दिन तो सिर्फ मौज-मस्ती के लिए।
रविवार: 2 नवंबर, 9 नवंबर, 16 नवंबर, 23 नवंबर और 30 नवंबर।
ध्यान दें: जिन स्कूलों में हर दूसरे शनिवार को भी छुट्टी रहती है, वहाँ 8 नवंबर को भी छुट्टी रहेगी।
5. 25 नवंबर को कहां बंद रहेंगे स्कूल?
डेट: 25 नवंबर 2025
दिन: मंगलवार
वजह: गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस
कहां छुट्टी: पंजाब, चंडीगढ़ और उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जैसे क्षेत्रों में।
यह दिन सिख धर्म के 9वें गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को याद करने के लिए मनाया जाता है। इस मौके पर इन राज्यों में स्कूल और कॉलेज बंद रहते हैं।
अक्टूबर की तरह नवंबर भी छुट्टियों का भरपूर मौका लेकर आया है। बच्चों को इन छुट्टियों का इस्तेमाल आराम करने, त्योहारों को एन्जॉय करने और अपनी हॉबीज को समय देने में करना चाहिए।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
Sainik School Admission 2026: कक्षा 6 और 9 के लिए आवेदन का लास्ट चांस, तुरंत भरें फॉर्म
सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us