/sootr/media/media_files/2025/10/29/sainik-school-2025-10-29-13-33-05.jpg)
हर पेरेंट्स का सपना होता है कि उनका बच्चा सैनिक स्कूल (Sainik School) जैसे बेहतरीन इंस्टीट्यूट में पढ़े। अगर आप भी अपने बच्चे को अनुशासन और अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है।
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम (AISSEE 2026) के जरिए कक्षा 6 और 9 में एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट अब खत्म होने वाली है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही एडमिशन विंडो बंद करने वाली है।
डेडलाइन न भूलें
फॉर्म भरने की लास्ट डेट: 30 अक्टूबर 2025
फीस जमा करने की लास्ट डेट: 31 अक्टूबर 2025
तो अगर अभी तक आपने Sainik School Admission फॉर्म नहीं भरा है, तो बिल्कुल भी देरी न करें और तुरंत ऑनलाइन अप्लाई करें।
कहां और कैसे भरें फॉर्म?
फॉर्म भरने के लिए आपको सिर्फ ऑनलाइन मोड का इस्तेमाल करना होगा।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: आपको NTA की ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.nic.in पर जाना होगा।
वहां आपको SAINIK SCHOOL SOCIETY वाला सेक्शन मिलेगा।
लेटेस्ट न्यूज में Registration for AISSEE-2026 Examination is LIVE लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके अपनी बेसिक डिटेल्स (नाम, मोबाइल नंबर आदि) भरकर पहले रजिस्ट्रेशन करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके पूरा एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
अब अपनी कैटेगरी के हिसाब से फीस ऑनलाइन जमा करें।
फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
ये खबरें भी पढ़ें...
सरकारी नौकरी: 12वीं पास युवाओं के लिए 3050 पदों पर रेलवे में भर्ती, कल से आवेदन शुरु
Amazon Layoffs: AI के चलते 30 हजार कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
कौन कर सकता है आवेदन?
sainik schools एडमिशन के लिए आपके बच्चे की एज सही होना बहुत जरूरी है। आयु की गणना 31 मार्च 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
| कक्षा | बच्चे की एज लिमिट (31 मार्च 2026 को) |
| कक्षा 6 (Class 6th) | 10 से 12 साल के बीच |
| कक्षा 9 (Class 9th) | 13 से 15 साल के बीच |
एप्लीकेशन फीस कितनी है?
फीस भी आपको ऑनलाइन ही जमा करनी होगी। कैटेगरी के हिसाब से फीस इस प्रकार है:
| वर्ग (Category) | एप्लीकेशन फीस |
| जनरल / ओबीसी (NCL) / डिफेंस / एक्स सर्विसमैन | ₹850/- |
| एससी / एसटी (SC / ST) | ₹700/- |
अगर फॉर्म में गलती हो जाए तो क्या करें?
फॉर्म भरते समय अगर कोई गलती हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। NTA आपको गलती सुधारने का मौका देगा।
करेक्शन विंडो की डेट्स: 2 नवंबर से 4 नवंबर 2025 तक।
आप इन्हीं तारीखों के बीच अपने भरे हुए फॉर्म में जरूरी सुधार कर पाएंगे।
FAQ
ये खबरें भी पढ़ें...
RRB JE Notification 2025 जारी, 2500 से ज्यादा पोस्ट पर होगी भर्ती, 35 हजार तक मिलेगी सैलरी
सरकारी नौकरी: तीन नए टाइगर रिजर्व के लिए MP के वन विभाग में 1000 नौकरियां
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us