NEET SS 2025: नीट सुपर स्पेशलिटी की सीट पक्की करने के लिए आज ही भरें फॉर्म

NEET SS 2025 (DM, MCh, DrNB) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2025 है। परीक्षा 26 और 27 दिसंबर 2025 को होगी। पूरी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया यहां देखें।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
neet ss
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने बड़ा अपडेट दिया है। DM, MCh और DrNB जैसे सुपर स्पेशलिटी कोर्स में एडमिशन शुरू हो गए हैं। इसके लिए NEET SS 2025 एग्जाम होता है।

जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में बैठना चाहते हैं, वे अब अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया NBEMS की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर शुरू हो गई है।

फॉर्म भरने के जरूरी डेट्स

इवेंटडेट
ब्रोशर जारी होने की डेट5 नवंबर 2025
ऑनलाइन एप्लीकेशन शुरू5 नवंबर 2025
आवेदन की लास्ट डेट25 नवंबर 2025 (रात 11:55 बजे)
परीक्षा की डेट26 और 27 दिसंबर 2025

लास्ट डेट 25 नवंबर 2025 है। जल्दी अप्लाई करें, देर न करें।

ये खबरें भी पढ़ें...

सरकारी नौकरी: झारखंड में 737 होमगार्ड के पदों पर भर्ती, 7वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

पंजाब नेशनल बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए 750 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ऐसे भरें NEET SS 2025 एप्लीकेशन फॉर्म

फॉर्म भरना बहुत आसान है। इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले NBEMS की वेबसाइट https://natboard.edu.in/ पर जाएं।

  • होम पेज पर Examination सेक्शन में जाएँ।

  • वहां NEET SS पर क्लिक करें।

  • नए पेज पर एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।

  • मांगी गई बेसिक डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

  • अब बाकी जरूरी जानकारी भरकर फॉर्म पूरा करें।

  • निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करें।

  • फॉर्म को सबमिट करें और एक प्रिंटआउट निकाल लें।

प्रिंटआउट को संभालकर रखें। यह बाद में काम आएगा।

फॉर्म भरने के लिए योग्यता (Eligibility)

नीट के इस एग्जाम में कौन बैठ सकता है?

  • आपके पास MD/MS/DNB की डिग्री होनी चाहिए।

  • यह डिग्री या प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त होना चाहिए।

  • अगर आपके पास अस्थायी पास प्रमाण पत्र है तो भी अप्लाई कर सकते हैं।

  • योग्यता कट-ऑफ डेट तक पूरी होनी चाहिए।

  • ज़्यादा डिटेल्स के लिए आप सूचना बुलेटिन देख सकते हैं।

कोई समस्या हो तो कहां संपर्क करें?

फॉर्म भरने में या पेमेंट में दिक्कत आए, तो आप संपर्क कर सकते हैं।

  • पेमेंट या रिफंड की समस्या:

  • फोव नंबर: +91-7996165333

  • हेल्पलाइन पोर्टल: NBEMS कैंडिडेट केयर सपोर्ट

  • योग्यता/डॉक्यूमेंट की समस्या:

  • वेब पोर्टल: https://natboard.edu.in/

सही जगह संपर्क करने से आपकी समस्या जल्दी हल होगी।

ये खबरें भी पढ़ें...

Reasoning Questions: अगर आप इन 10 सवालों को हल कर लेते हैं, तो आप हैं रीजनिंग के मास्टर!

सरकारी नौकरी: RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पदों भर्ती, फॉर्म में गलती सुधारने का आखिरी मौका

मेडिकल साइंस नीट NBEMS NEET NEET SS 2025 education
Advertisment