NEET UG छात्रों के लिए खुशखबरी, देश में MBBS सीटों का आंकड़ा 1.26 लाख के पार, देखें लिस्ट

NEET UG की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने 2025-26 के लिए MBBS सीटों का रिवाइज्ड फाइनल सीट मैट्रिक्स जारी किया। अब देश भर में 813 मेडिकल कॉलेजों में कुल 1 लाख 26 हजार 725 MBBS सीटें होंगी, जो पिछले साल से 9 हजार अधिक हैं।

author-image
Manya Jain
New Update
neet ug counselling nmc added more mbbs seats
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

NEET UG की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब डॉक्टर बनने का सपना और भी करीब हो गया है।

नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) ने 2025-26 के लिए MBBS सीटों का रिवाइज्ड फाइनल सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया है।

अब देश भर के 813 मेडिकल कॉलेजों में कुल 1,26,725 MBBS सीटें होंगी, यानी इस बार 9,200 सीटें और बढ़ाई गई हैं।

पिछली बार 1,17,750 सीटें थीं, तो इस बार छात्रों (एजुकेशन न्यूज) को सीधा 9,000 से ज्यादा सीटों का फायदा मिलेगा।

सीटें कैसे बढ़ीं?

NMC ने यह फाइनल सीट मैट्रिक्स, एक्सेसिव MBBS सीटों को मंजूरी देने और पुरानी मौजूदा सीटों के रिन्यूअल को एक्सेप्टेन्स देने के बाद जारी किया है।

हालांकि, रिन्यूअल न होने के कारण कुछ 456 सीटें कम भी की गईं, लेकिन कुल मिलाकर सीटों (NEET UG Counselling 2025)में भारी उछाल आया है।

इन बड़े कॉलेजों में भी सीटें एड हुईं हैं

कुछ प्रमुख मेडिकल कॉलेजों की सीटें भी इस लिस्ट में जोड़ी गई हैं।

  • जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगाम: यहां पहले शून्य सीटें थीं, अब इसे 200 सीटों की मंजूरी मिली है।

  • इंडेक्स मेडिकल कॉलेज, इंदौर: इसे 250 सीटें मिली हैं।

  • गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, उदयपुर: इसे भी 250 सीटों की मंजूरी मिली है।

  • एनसीआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मेरठ: इसे 150 सीटों के साथ चलाया जाएगा।

NEET UG 2025: MCC काउंसलिंग में भी 65 सीटें जुड़ीं

सिर्फ NMC ही नहीं, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने भी  नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड-3 सीट मैट्रिक्स में 65 नई MBBS सीटें जोड़ने का ऐलान किया है।

 ये सीटें उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के तीन मेडिकल इंस्टीट्यूशन से जुड़ी हैं। इसमें ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और डीम्ड यूनिवर्सिटी सीटें शामिल हैं।

इसका मतलब है कि जिन छात्रों ने पहले चॉइस फिलिंग की है, उन्हें MCC की सलाह मानकर अपनी चॉइस फिलिंग प्रेफरेंस में बदलाव करने की जरूरत है, ताकि वे इन नई सीटों का फायदा उठा सकें।

राज्यवार सीटों में बड़ा बदलाव (2025-26)

किस राज्य को कितनी सीटें मिली हैं, यहां आप प्रमुख राज्यों की सीटें देख सकते हैं।

राज्यसाल 2024-25साल 2025-26
उत्तर प्रदेश12,47513,275
महाराष्ट्र11,84512,674
कर्नाटक12,39513,644
तमिलनाडु12,05012,650
राजस्थान6,5057,330
हरियाणा2,1852,710
बिहार2,9953,395
मध्य प्रदेश5,2005,675

सबसे ज्यादा सीटों वाला राज्य कर्नाटक बन गया है, जहां 13,644 सीटें हो गई हैं, और इसके बाद उत्तर प्रदेश (13,275) और महाराष्ट्र (12,674) हैं।

छात्रों को इन बढ़ी हुई सीटों का फायदा (Education news) लेने के लिए अपनी काउंसलिंग के विकल्पों को ध्यान से भरना चाहिए।

यह बढ़ोत्तरी उन सभी छात्रों के लिए बड़ी राहत है जो सरकारी या प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में सीट पाने की उम्मीद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...

आज शुरू हो सकते हैं JEE Main 2026 Registration, जानेेें कैसे करे अप्लाई, ये रही प्रोसेस

Career tips: अपने इंटरेस्ट के मुताबिक चुनना है सही स्ट्रीम, तो इन पैरामीटर्स को जरूर करें ट्राई

फोकस और याददाश्त होगी दोगुनी, अपनाएं 3 Hour Study Rule, जानें कैसे करें इस्तेमाल

MP SET 2025 नोटिफिकेशन जारी, 25 अक्टूबर से करें आवेदन, यहां देखें पूरा एग्जाम शेड्यूल

नीट यूजी काउंसलिंग एजुकेशन न्यूज NEET UG Counselling 2025 NEET UG 2025 neet ug Education news
Advertisment