इस यूनिवर्सिटी से सिर्फ 35 हजार में करें BTech, लाखों रुपए का होगा फायदा, जानें पूरी डिटेल्स

इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सपना प्राइवेट कॉलेजों की महंगी फीस से मुश्किल हो जाता है, लेकिन हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी सालाना मात्र 35 हजार रुपए में बीटेक डिग्री और 8-10 लाख रुपए सालाना प्लेसमेंट की सुविधा देती है।

author-image
Manya Jain
एडिट
New Update
 btech in 35000 rupees
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना आज भी लाखों भारतीय युवाओं का सपना होता है, लेकिन प्राइवेट कॉलेजों की ऊंची फीस इस सपने के रास्ते में बड़ी रुकावट बन जाती है।

ऐसे में अगर कोई यूनिवर्सिटी कम फीस में बेहतरीन पढ़ाई और पक्का प्लेसमेंट दे, तो वो किसी वरदान से कम नहीं। हैदराबाद स्थित उस्मानिया यूनिवर्सिटी (Osmania University) ऐसी ही एक सरकारी यूनिवर्सिटी है जो मात्र 35 हजार रुपए सालाना में बीटेक की डिग्री देती है और छात्रों को  8 से 10 रुपए लाख सालाना की नौकरी भी दिलाती है।

🎓 यूनिवर्सिटी का इतिहास

1918 में स्थापित उस्मानिया यूनिवर्सिटी भारत के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल है। इसे NAAC से ‘A+’ ग्रेड प्राप्त है और इसका इंजीनियरिंग कॉलेज — University College of Engineering (UCE) — देशभर में अपनी गुणवत्ता के लिए मशहूर है।

🧑‍💻 बीटेक कोर्स और ब्रांचेस

यहां बीटेक के लिए 8 प्रमुख ब्रांच उपलब्ध हैं।

  • सिविल इंजीनियरिंग
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन
  • कंप्यूटर साइंस
  • बायोमेडिकल
  • इंस्ट्रूमेंटेशन
  • प्रोडक्शन इंजीनियरिंग

हर कोर्स 4 साल का है जिसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंडस्ट्री ट्रेनिंग शामिल है।ॉ

ये भी पढ़ें...Canva की ये स्किल्स घर बैठे दिलाएंगी पैसे, बस कर लें ये काम 

💰 फीस इतनी कम कि यकीन न हो

यहां सालाना बीटेक फीस मात्र 35 हजार रुपए है। मतलब चार साल की डिग्री 1.5 लाख से भी कम में पूरी हो जाती है। इसके अलावा स्कॉलरशिप, फाइनेंशियल एड और कम हॉस्टल फीस ( 20 हजार रुपए –30 हजार रुपए ) जैसे फायदे भी मिलते हैं।

📝 एडमिशन प्रक्रिया

बीटेक में एडमिशन के लिए JEE की जरूरत नहीं है।

  • पात्रता: 12वीं में PCM के साथ न्यूनतम 45% अंक

  • प्रवेश परीक्षा: TS-EAMCET स्कोर के आधार पर

  • काउंसलिंग: रैंक के अनुसार ऑनलाइन काउंसलिंग से ब्रांच चयन

  • कट-ऑफ रैंक: CSE के लिए 500–2000, अन्य ब्रांच के लिए 2000–5000

ये भी पढ़ें...MP में परिवार की इकलौती बिटिया को मोहन सरकार दे रही 5000 तक की एकल बालिका छात्रवृत्ति

💼 प्लेसमेंट के मामले में जबरदस्त

UCE का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है।

  • औसत पैकेज: 8–10 लाख हर साल
  • हाईएस्ट पैकेज: 25 लाख (CSE/ECE)
  • रिक्रूटर्स: Microsoft, Amazon, TCS, Infosys, Oracle, BHEL
  • 75–85% छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट
  • तीसरे साल से इंटर्नशिप और PPO के अवसर

अगर आप कम खर्च में टॉप लेवल की इंजीनियरिंग शिक्षा और पक्की नौकरी की तलाश में हैं, तो उस्मानिया यूनिवर्सिटी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

ये भी पढ़ें...MP के छात्रों को अब नहीं काटने होंगे कॉलेज के चक्कर, घर बैठे मिलेगी काउंसलिंग की सुविधा

 career in engineering | Engineering course | engineering studies | Education news | top education news

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

engineering studies top education news Engineering course career in engineering इंजीनियरिंग engineering Education news इंजीनियरिंग कॉलेज
Advertisment