परीक्षा पे चर्चा 2025 : PM मोदी और सेलिब्रिटीज से मिलेंगे एग्जाम टिप्स, जानिए क्या खास है इस बार

आज PM मोदी की परीक्षा पे चर्चा 2025 में छात्रों से संवाद होगा, जहां PM मोदी और दिग्गज हस्तियां छात्रों को एग्जाम स्ट्रेस मैनेजमेंट और सफलता के टिप्स देंगी। ये चर्चा छात्रों के भविष्य को एक नई दिशा देगी...

author-image
Kaushiki
New Update
pariksha pe charcha

pariksha pe charcha

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

परीक्षा पे चर्चा 2025 का आठवां संस्करण 10 फरवरी यानी आज सुबह 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। यह आयोजन एक नए इंटरएक्टिव फॉर्मेट में होगा, जिसमें कई क्षेत्रों की 12 प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी। इस इवेंट में पीएम मोदी छात्रों को बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के बारे में मार्गदर्शन देंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें...

परीक्षा पे चर्चा 2025 में पीएम मोदी और 12 सितारे देंगे तनाव से निपटने की सलाह

8 एपिसोड्स में चलेगा इवेंट

इस बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को 8 अलग-अलग एपिसोड्स में बांटा गया है। हर एपिसोड में अलग-अलग फील्ड से जुड़े विशेषज्ञ और सेलिब्रिटीज छात्रों के सवालों के जवाब देंगे। इसके अलावा UPSC, CBSE और JEE के टॉपर्स और पिछले वर्षों के प्रतिभागी भी अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। एपिसोड्स को कुछ इस तरह बांटा गया है...

Sadhguru Motivational Quotes Hindi : सद्गुरु की ये 10 बातें जीवन में  उतारें, सफलता चूमेगी आपके कदम

  • पहला एपिसोड: माइंड एंड बॉडी एडिशन
    मोटिवेशनल स्पीकर सद्गुरू इस एपिसोड में छात्रों को बताएंगे कि, कैसे परीक्षा की तैयारी के दौरान मानसिक शांति और एकाग्रता बनाए रखी जा सकती है।

ये खबर भी पढ़ें..

UPSC ने प्री आवेदन में 7 दिन बढ़ाए, MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2025 में नहीं तैयार

Gaurav Chaudhary AKA Technical Guruji: Bio, Wiki, Age, Education,  Worth(Income)

  • दूसरा एपिसोड: टेक और AI एडिशन
    टेक्नोलॉजी इंफ्लूएंसर गौरव चौधरी और राधिका गुप्ता छात्रों को ये बताएंगे कि, टेक्नोलॉजी को अपने स्टडी पार्टनर के रूप में कैसे यूज किया जा सकता है।

Tokyo Olympic: बॉक्सर मैरी कॉम बोलीं- 'ओलंपिक गोल्ड की कमी है, यही लेने  टोक्यो आई हूं' - Tokyo Olympic Mary Kom says we Manipuris are tough people  praises Mirabai chanu ntc - AajTak

  • तीसरा एपिसोड: स्पोर्ट्स एडिशन
    अवनी लेखरा, मैरी कॉम और सुहास एलवाई जैसे एथलीट्स परीक्षा के दौरान प्रेशर मैनेजमेंट के उपायों पर चर्चा करेंगे।

Vikrant Massey on filming intimate scenes with Bhumi Pednekar: 'Only  concern was my beard scratching her face' | Bollywood - Hindustan Times

  • चौथा एपिसोड: आर्टिस्ट एडिशन
    विक्रांत मैसी और भूमि पेडनेकर छात्रों को परीक्षा के दौरान ध्यान केंद्रित करने और मेमोरी बढ़ाने के तरीकों पर सलाह देंगे।

ये खबर भी पढ़ें..

MPBSE 2025 : पांचवीं और आठवीं परीक्षा का नया पैटर्न, जानें बदलाव

For A Healthy Living, Follow These Tips By Celebrity Nutritionist Rujuta  Diwekar - News18

  • पांचवा एपिसोड: न्यूट्रीशन एडिशन
    न्यूट्रीशनिस्ट रुजूता दिवेकर, शेफ सोनाली सबरवाल और हेल्थ इंफ्लूएंसर रेवंत हिमातसिंका छात्रों को बताएंगे कि, दिमाग को सक्रिय रखने के लिए किस प्रकार के आहार का सेवन करना चाहिए।

Deepika Padukone Baby Girl: मां बनने के बाद कुछ ऐसी हो गई है दीपिका पादुकोण  की हालत, बेटी ने मचाया तूफान

  • छठवां एपिसोड: मेंटल हेल्थ एडिशन
    दीपिका पादुकोण अपनी मेंटल हेल्थ जर्नी साझा करेंगी और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों को दूर करने के तरीके बताएंगी।
  • सातवां एपिसोड: टॉपर्स टॉक
    पिछले वर्षों के NEET, JEE और बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर्स छात्रों के साथ अपने सफलता मंत्र और तैयारी के अनुभव साझा करेंगे।

pariksha pe charcha program more then one crore students enrolled this  program last date 14th jan | Jansatta

ये खबर भी पढ़ें..

नीट यूजी 2025 : एनटीए ने एग्जाम पैटर्न में किए बड़े बदलाव, जानें कैसी होगी नई व्यवस्था

3.30 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ रजिस्ट्रेशन

बता दें कि, इस बार परीक्षा पे चर्चा में भारत और विदेशों से 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 दिसंबर 2024 से शुरू हुआ था और ये 14 जनवरी 2025 तक चली।

PM Modi Pariksha Pe Charcha 2024 LIVE Update | Narendra Modi PPC 2024 |  परीक्षा पे चर्चा 2024: रोज लिखने की प्रैक्टिस करें, मोबाइल को रील्‍स नहीं  पढ़ाई के लिए यूज करें;

कार्यक्रम का उद्देश्य

परीक्षा पे चर्चा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने और सकारात्मक सोच विकसित करने में मदद करना है। अलग-अलग विशेषज्ञ और टॉपर्स छात्रों को प्रेरित करने और उनकी समस्याओं का हल निकालने में उनकी मदद करेंगे और अपने अनुभवों को भी साझा करेंगे।

FAQ

परीक्षा पे चर्चा 2025 कब आयोजित होगी?
परीक्षा पे चर्चा 2025 का आयोजन 10 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजे से होगा।
इस बार कार्यक्रम कितने एपिसोड्स में होगा?
कार्यक्रम 8 एपिसोड्स में बांटा गया है।
इस बार कौन-कौन सी हस्तियां शामिल होंगी?
दीपिका पादुकोण, मैरी कॉम, सद्गुरू, गौरव चौधरी और अन्य विशेषज्ञ इसमें हिस्सा लेंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्या होगा?
छात्रों को परीक्षा तनाव से बचाने और सकारात्मक सोच के साथ पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य होगा।
कितने लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ?
3.30 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों का रजिस्ट्रेशन इस कार्यक्रम के लिए किया गया।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मोदी परीक्षा पे चर्चा देश दुनिया न्यूज पीएम मोदी दीपिका पादुकोण pariksha pe charcha परीक्षा पे चर्चा latest news PM Modi पीएम मोदी करेंगे परीक्षा पे चर्चा एजुकेशन न्यूज PM Modi will discuss Pariksha Pe Charcha विक्रांत मैसी