/sootr/media/media_files/2025/12/06/rpsc-assistant-professor-exam-date-admit-card-2025-12-06-14-39-58.jpg)
राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की शुरुआत रविवार (7 दिसंबर) से होगी। इस बड़ी परीक्षा में 92 हजार 600 उम्मीदवार शामिल होंगे। इस परीक्षा के लिए पूरे राज्य में 298 सेंटर बनाए गए हैं। कोर्ट की तरफ से रोक हटाए जाने के बाद RPSC ने जरूरी गाइडलाइन जारी की हैं। परीक्षा देने जा रहे सभी कैंडिडेट्स के लिए इन नियमों को जानना बहुत जरूरी है।
असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा कल से शुरू
कल रविवार (7 दिसंबर) को राजस्थान लोक सेवा आयोग परीक्षा शुरू होगी। यह असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 है। कुल 92 हजार 600 उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है। इसके लिए 298 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह भर्ती कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए है।
ये खबर भी पढ़ें: RPSC में RAS के इंटरव्यू आज से शुरू, सदस्यों की कमी से बढ़ेगी समस्या, प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा लंबा समय
RPSC की परीक्षा कल से शुरू, जानें सख्त नियम
👉 G.K. का पेपर 7 शहरों में, लेकिन ऑप्शनल पेपर केवल जयपुर में होंगे। 👉 G.K. पेपर 7 दिसंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक है। OMR शीट पर 10 मिनट ज्यादा मिलेंगे। 👉 कोर्ट की रोक हटने के बाद एडमिट कार्ड तुरंत जारी कर दिए गए हैं। इसे RPSC वेबसाइट से डाउनलोड करें। 👉 सेंटर पर 60 मिनट पहले पहुंचे। धोखाधड़ी करने पर आजीवन जेल और 10 करोड़ तक जुर्माना हो सकता है। | |
परीक्षा के सेंटर अलग- अलग होंगे
G.K. का पेपर सात अलग-अलग शहरों में होगा। ऑप्शनल सब्जेक्ट के पेपर केवल जयपुर में होंगे। जयपुर में ही सबसे ज्यादा उम्मीदवार (42 हजार 348) परीक्षा देंगे। अजमेर, कोटा और जोधपुर भी परीक्षा के सेंटर हैं।
ये खबर भी पढ़ें:RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर एग्जाम 2025 की डेटशीट जारी, यहां जानें सभी जरूरी गाइडलाइंस
परीक्षा का समय और शिफ्ट
G.K. का पेपर 7 दिसंबर (रविवार) को होगा। इसका समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रहेगा। बाकी सब्जेक्ट के पेपर 8 से 20 दिसंबर तक चलेंगे। ये पेपर दो शिफ्टों में लिए जाएंगे। OMR शीट में 10 मिनट ज्यादा मिलेंगे। यह इसलिए है ताकि आप पांचवा ऑप्शन भर सकें।
ये खबर भी पढ़ें: 7 दिसंबर को 139 एग्जाम सेंटर्स पर होगा CLAT Exam 2026, परीक्षा से पहले जान लें टिप्स
कोर्ट ने लगा दी थी रोक
परीक्षा पर पहले राजस्थान हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। बुधवार को यह फैसला आया था। लेकिन आयोग की अपील पर शुक्रवार को रोक हटा दी गई। इसके बाद एडमिट कार्ड तुरंत जारी हुए।
इसे Rajasthan Public Service Commission की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ से डाउनलोड करें। यह SSO पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़ें: UPSC Exam Calendar 2026: संघ लोकसेवा आयोग ने जारी किया टाइम-टेबल, यहां देखें एग्जाम डेट्स
परीक्षा के सख्त नियम और चेतावनी
परीक्षा सेंटर पर 60 मिनट पहले पहुंचना है। देर होने पर एंट्री नहीं मिलेगी। पहचान के लिए मूल आधार कार्ड जरूरी है। उम्मीदवारों को किसी भी दलाल के बहकावे में न आने की सख्त चेतावनी दी गई है। (एजुकेशन न्यूज) बता दें पकड़े जाने पर जेल के साथ 10 करोड़ रुपये तक जुर्माना भी लग सकता है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us