राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट, ग्रेजुएट लेवल की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। कैंडिडेट्स जो इस बार आरएसएमएसएसबी सीईटी परीक्षा 2024 दे रहे हैं, वो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in. पर जाकर एग्जाम का शेड्यूल चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि परीक्षा की तारीखों के साथ शिफ्ट की टाइमिंग की भी डिटेलर्स शेयर कर दी गई है।
- गर्भकाल …
- मोहन यादव सरकार के नौ माह और आपका आंकलन…
- कैसी रही सरकार की दशा और दिशा…
- आप भी बताएं मोहन कौन सी तान बजाएं….
- इस लिंक पर क्लिक करके जानें सबकुछ…
https://thesootr.com/state/madhya-pradesh/cm-mohan-yadav-garbhkal-the-sootr-survey-6952867
कब होगी परीक्षा
राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 ग्रेजुएट लेवल ( RSMSSB CET ) का आयोजन दो दिन किया जाएगा। वहीं परीक्षा के लिए 27 सितंबर और 28 सितंबर की तारीख तय की गई है। बता दें कि हर दिन परीक्षा दो बार में आयोजित होगी। पहले सुबह की शिफ्ट में और बाद में दोपहर की शिफ्ट में। सुबह की शिफ्ट की टाइमिंग है सुबह 9 से 12 बजे तक की और दोपहर की शिफ्ट की टाइमिंग है दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की।
किस दिन होगा कौन सा फेज
27 सितंबर को मॉर्निंग शिफ्ट यानी 9 से 12 के बीच फेज I एग्जाम आयोजित किया जाएगा और फिर इसी दिन ईवनिंग में ( 3 से 6 के बीच ) फेज II परीक्षा की होगी। इसके बाद अगले दिन यानी 28 सितंबर को मॉर्निंग में 9 से 12 के बीच फेज III एग्जाम लिया जाएगा और इसी दिन शाम को 3 से 6 के बीच फेज IV परीक्षा आयोजित की जाएगी।
फोन नंबर
इस संबंध में कोई और जानकारी पानी हो या किसी समस्या का निर्धारण चाहते हों तो ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर तो जा ही सकते हैं साथ ही इस फोन नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं – 0141 – 2722520।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें